बनारस में बने लकड़ी के खिलौने

Photo of author

By Arshi Khan




wooden toys made in banaras

wooden toys made in banaras
wooden toys made in banaras

wooden toys made in banaras:काष्ठ कला ने दुनिया में बनारस को एक अलग पहचान दी है जी आई ( ज्योग्राफिकल इंडिकेशन) टैग मिलने के बाद लकड़ी के कारोबार में 30% की बढ़ोतरी हुई है वाराणसी के कश्मीरी गंज, खोजवा इलाके लकड़ी के खिलौने के खास अड्डे हैं यहां कारीगर बेजान लकड़ी को तराश कर खूबसूरत शक्ल में ढालते हैं जो देश-विदेश में बहुत लोकप्रिय हैं बेजान लकड़ी को तराश कर मूर्ति रूप देने वाले कारीगर विजय कुमार जिनकी आयु 58 वर्ष है यह हुनर अपने पूर्वजों से मिला है और वह अपने पूर्वजों की तीसरी पीढ़ी से हैं जो इस हुनर मे पारंगत है|

wooden toys made in banaras
wooden toys made in banaras

लेकिन इस निपुणता के बाद भी विजय जैसे होनहार लोगों के व्यवसाय पर संकट के बादल मंडरा रहे थे जो अब छट गए हैं पहले जिन लकड़ी के बने सामानों को इन कारीगरों को बनारस में ही बेचना पड़ता था उनके कारोबार को बढ़ावा मिला है अब ज्यादातर देश-विदेश से लकड़ी के खिलौने बनाने के आर्डर आते हैं जिससे पीढ़ियों से चल रहा इनका कारोबार काफी फल फूल रहा है|

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त रामेश्वर सिंह कारोबारी बताते हैं की गरीब गुरबा आबादी की रोजी-रोटी का सबसे बड़ा जरिया है कुटीर उद्योग लेकिन इसकी दशा 5 वर्ष पहले तक बेहद खराब रही कच्चा माल खरीदने के संकट के साथ-साथ बाजार भी बिचौलियों के हवाले होता था और इन्हीं परिस्थितियों से जूझकर इन कुटीर श्रेणी के उद्योगों से जुड़े लोगों ने पुश्तैनी और अपने पारंगत काम छोड़ दूसरे काम की ओर पलायन करने का निश्चय किया मगर जी आई का भरोसा मिलने के बाद उद्योग को पंख लग गए कारोबार का ग्राफ 30% तक बढ़ गया अब ऑनलाइन माध्यम से विदेश से हमारे पास मांग आती है जो हम लोगों और इस उद्योग के लिए काफी अच्छा है|

wooden toys made in banaras
wooden toys made in banaras

इंटरनेट से जुड़कर उद्योग को पंख लग गए हैं और इस संचार क्रांति ने बनारस के डूबते हुए व्यवसाय को आक्सीजन देने का काम किया है बाजार में अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करते हुए काष्ठ खिलौना उद्योग को अब नया जीवन मिल गया है और इस नए जीवन के लिए संजीवनी का काम करने वाला इंटरनेट है बाजार के लिए तरस रहे बनारस के खिलौने ने अब इंटरनेट के माध्यम से दुनिया में रंग जमाना शुरू कर दिया है थोक कारोबारी के आर्डर पर काम करने वाले इस कला से जुड़े लोगों की उंगलियां अब कंप्यूटर बोर्ड पर तेजी से चल रही हैं इंटरनेट के जरिए अपने उत्पाद को यह दुनिया के सामने प्रदर्शित कर कारोबार को नया आयाम दे रहे हैं

wooden toys made in banaras
wooden toys made in banaras

गौर करने वाली बात यह है कि कश्मीरीगंज लकड़ी के खिलौने बनाने का प्रमुख केंद्र माना जाता है लकड़ी के खिलौने बनाने वाली खराब की मशीन नवापुरा जगतगंज बड़ागांव हरहुआ लक्शा दारानगर में भी चलती हैं

लगभग 2000 शिल्पियों द्वारा प्राचीन काल से ही जंगली लकड़ी जिसका नाम कोरिया है अलग-अलग प्रकार के खिलौने तैयार किए जाते हैं जिसमें देवी देवताओं की मूर्तियां हाथों द्वारा बनाए गए औजारों की सहायता से बनाए जाते हैं जिसके कारण इन हैंडीक्राफ्ट खिलौने की अपनी एक अलग पहचान  वैश्विक मार्केट में बनी हुई है और बनारस के इस उद्योग को काफी उन्नति मिल रही है|

आखिर होता क्या है जी आई (ज्योग्राफिकल इंडिकेशन)टैग?

ज्योग्राफिकल इंडिकेशन या फिर भौगोलिक संकेतक को भारतीय संसद ने सन 1999 में रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटक्शन एक्ट के तहत लागू किया था इसके आधार पर भारत के किसी क्षेत्र में पाए जाने वाले विशिष्ट वस्तु का कानूनी अधिकार उस राज्य को दे दिया जाता है|

ज्योग्राफिकल इंडिकेशन का उपयोग ऐसी वस्तु या उत्पाद के लिए किया जाता है जिसका संबंध किसी विशेष क्षेत्र या शैली से होने के बाद भी पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त हो

जैसे की कोई विशेष वस्तु चावल गेहूं या चाय किसी विशेष जगह पर उगाये जाएं और पूरे विश्व में अपनी इसी विशेषता के कारण जाने जाएं तो यह उसका जी आई टैग कहलाता है जैसे दार्जिलिंग की चाय जो कि भारत का पहला जी आई टैग है, बासमती चावल, बीकानेरी भुजिया जो की विशेष रूप से बीकानेर में बनाई जाती है ठीक इसी प्रकार बनारस में बनने वाले लकड़ी के खिलौनों को भी जी आई टैग मिल चुका है जिसके कारण यह विश्व प्रसिद्ध और सराहनीय हो रहे हैं|

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा जीआई टैग रखने वाला देश है लगभग 365 जी आई टैग इस समय भारत के पास है|

Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment