आखिर कौन है इन्सटाग्राम वाले वायरल भयानी, जिन्होंने एक इन्सटाग्राम पेज से कमा लिए करोडो रूपये

Photo of author

By Anam Hashmi




कौन है इन्सटाग्राम वाले वायरल भयानी,Who is Viral Bhayani of Instagram

Who is Viral Bhayani of Instagram

Table of Contents

Who is Viral Bhayani of Instagram:सेलेब्रिटीज़ के वीडियो और फोटो वायरल होने में कहीं न कहीं कुछ पेपराज़ी की मेहनत  होती है जो कोने-कोने से घूम-घूम कर सेलेब्रिटी को कैप्चर करते हैं और पोस्ट करके उनके प्रशंसकों तक पहुंचाते हैं,उन पेपराज़ी में से भारत के सबसे प्रसिद्ध पेपराज़ी वीरल भयानी भी उन्ही में से एक है,जो आज कल हर तरफ छाये रहते है।

आज newsidia24 के इस आर्टिकल में हम मशहूर पपराज़ी वीरल भयानी के बारे मे बतायेगे,सबसे पहले तो आपको बताते हैं viral bhayani को कुछ लोग वायरल भयानी बोलते हैं कुछ लोग विरल भयानी कहते हैं पर इनका सही नाम वीरल भयानी है।वीरल का जन्म 1977 में मुंबई में हुआ था। विरल शादीशुदा है,और इनका एक बेटा है।

वीरल ने अपने करियर की शुरुआत एक मीडिया हाउस में एक पत्रकार के रूप में की थी।वीरल कई सालो से काम कर रहे हैं और ये चाहते हैं कि ये अपने काम को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाएं।वायरल सेलिब्रिटीज को अलग-अलग जगह से अपने कैमरे में कैप्चर करते हैं और उनके प्रशंसक तक पहुंचाते हैं,साथ ही वायरल हर रोज की एक्सक्लूसिव खबरें अपने इंस्टा पेज और यूट्यूब के द्वारा लोगो तक पहुंचाते हैं,आज वीरल को लगभाग सभी सेलिब्रिटी भी जानने लगे हैं।

Who is Viral Bhayani of Instagram

कैसे मुंबई के हर कोने से करते हैं सेलिब्रिटीज को कैपचर।

वीरल की एक फोटोग्राफी एजेंसी है, वीरल एक फोटोग्राफी एजेंसी का मालिक है जिसमें वह बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी स्टार्स और सोशल मीडिया स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो क्लिक करके बनाते हैं।अब आप सोच रहे होंगे कि अकेले वीराल इतनी सारी एक्सक्लूसिव खबरें कैसे कैप्चर करते हैं तो आपको बता दें कि वीरल की एजेंसी में लगभाग 15 से ज्यादा फोटोग्राफर की टीम है।और इनकी ये टीम मुंबई के हर एक कोने से बॉलीवुड सितारे, टीवी सितारे और सोशल मीडिया सितारो को अपने कैमरे में कैद करती है।

यहां तक कि ये भी सुनने में आया है कि टीम कैब से लेकर ऑटो रिक्शा, बाइक और साइकिल पर भी घूमती है, और किसी भी सेलिब्रिटी का कोई भी फोटो कैप्चर करने का मौका नहीं छोड़ती।फिर चाहे सेलेब्रिटी एयरपोर्ट पर हों, जिम या योगा के लिए जाएं, कोई भी फंक्शन हो, ब्यूटी सैलून और पता नहीं कहां कहां वायरल की टीम  स्टार्स को अपने कैमरे में कैप्चर करने के लिए तैयार रहती है, कई वीडियो में बॉलीवुड और टीवी स्टार्स को इनकी टीम से ये भी कहते सुना है कि आप लोगो को कैसे पता चल जाता है या आप लोग कैसे हर जगह पहुंच जाते है।

विरल भयानी का इस्टाग्राम पेज

सेलेब्रिटीज़ के पीआर और मैनेजर से भी जुड़े हैं वीरल।

कुछ सूत्रों से ये भी पता चला है कि वायरल कई ऐसे ग्रुप के सदस्य है जिस मे सेलिब्रिटी के पी.आर और मैनेजर जूडे हुए हैं, वहां से वीरल को सेलिब्रिटी के बारे में जानकारी मिलती है जो वो पोस्ट करते हैं साथ ही उनको ये भी पता चल पता है कि कौन सेलिब्रिटी कब कहां मिलने वाला है और वह जानकारी लेकर अपनी टीम को फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए भेजते हैं।

Who is Viral Bhayani of Instagram

वीरल भयानी के सोशल मीडिया पर हैं मिलियंस में फॉलोअर्स।

वीरल भयानी एक ऐसे पेपराज़ी जिसके मिलियंस में फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर वीरल भयानी नाम का पेज बहुत सक्सेस पर है। जी हां वीरल का इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर अकाउंट्स हैं जो विरलभ्यानी के नाम से है।इनके सोशल मीडिया पेज का लोगो त्रिकोण आकार में है और पीला बैकग्राउंड है और काले रंग से भी बना है।

वीरल के इंस्टाग्राम अकाउंट जिसे आप वीरलभ्यानी के नाम से जानते है,इनके इस पेज पर लगभग 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और विरल अपने इंस्टाग्राम पेज पर अब तक 66k पोस्ट डाल चुके है।वही यूट्यूब की बात करें तो यूट्यूब पर इनके 5.64 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और 17k वीडियो वीरल अब तक अपलोड कर चुके हैं,और साथ ही फेसबुक पर भी इनका एक पेज है जो viral bhayani  के नाम से ही है फेसबुक पेज पर इनके 645k फॉलोअर्स हैं।साथ ही वायरल भयानी ने 2019 में अपना एक ऐप भी लॉन्च किया था जिसका नाम द वायरल भयानी है,इस ऐप में बॉलीवुड की एक्सक्लूसिव खबरें और अपडेट शामिल होती हैं।

वीरल भयानी के साथ एक बार हुआ फिजिकली दुर्व्यवहार।

वीरल से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या कभी आपको वीडियो कैप्चर करते समय कोई फिजिकल दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है।जिसपर वीरल ने बताया जी एक बार ऐसा कुछ हुआ था मेरे साथ दुबई में एक अद्भुत क्रिकेट मैच था और वहां पर सलमान खान, अरबाज खान और सुहैल खान एक साथ थे और वीरल बताते हैं कि मैं सारे  माहौल को कवर कर रहा था,कि तभी एक बॉडीगार्ड आया जो बहुत लंबा चौड़ा और हट्टा कट्टा था उसने मुझे पीछे से उठाकर दूसरी तरफ फेक दिया था।इससे पता चलता है कि बहुत कुछ मुश्किलों का सामना करने के बाद आज वीरल यहां तक पहुंचें है।

वीरल भयानी का यूट्यूब चैनल से होने वाली अर्निंग की लिस्ट 

Who is Viral Bhayani of Instagram
Who is Viral Bhayani of Instagram

विरल भयानी ने यूट्यूब का चैनल २००७ में बनाया था क्या आप जानते है के  विरल भयानी youtbe पर १००० विव आने पर कितना कमा लेते है 1.21 डॉलर

अभी तक अगर हम देखते है तो विरल भयानी के youtube चैनल पर 17,544 वीडियो अपलोड किए जा चुके  हैं।इनके 5,640,000 सब्सक्राइबर हैं।ये प्रतिमाह लगभग 10.8K डॉलर कमाते हैं। जो की भारतीय रूपये में होता है 8,98,004.88 रूपये विरल भयानी के यूट्यूब  पर अगर हम नज़र डाले तो 

 2,274,587,606 वीडियो व्यूज हैं। विरल भयानी की कुल संपत्ति लगभग $2.76M बताई जाती है जो की भारतीय रूपये में होती 22,94,90,136.00 |

Anam Hashmi
Latest posts by Anam Hashmi (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment