कौन है वो भारतीय नारी जो पहनती है 90 करोड़ का लहंगा

Photo of author

By Arshi Khan




who-is-that-indian-woman-who-wears-a-lehenga-worth-rs-90-crore

who-is-that-indian-woman-who-wears-a-lehenga-worth-rs-90-crore

who-is-that-indian-woman-who-wears-a-lehenga-worth-rs-90-crore:नीता अंबानी की चाय का कप है और उनकी बेटी के लहंगे की  कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश “

भारत के सबसे अमीर परिवारों में से एक है रिलायंस एंटरप्राइज के मालिक मुकेश अंबानी का परिवार जो काफ़ी शानदार जीवन व्यतीत कर रहा है और उनकी पत्नी नीता अंबानी अपने ऊंचे शौक और कीमती पसंद के लिए जानी जाती है उनके कपड़ों से लेकर हर छोटी बड़ी जरूरत की चीजे काफी कीमती होती है नीता अंबानी भारत के सबसे महंगे स्कूल ” धीरूभाई अंबानी स्कूल ” की फाउंडर है और दुनिया की सबसे महंगी साड़ी जिसकी कीमत 40 लाख है |

उसकी मालकिन होने का खिताब भी नीता अंबानी के पास है इसके साथ ही उनकी बेटी ईशा अंबानी ने जो अपनी  शादी में लहंगा पहना था वह भी दुनिया का सबसे महंगा लहंगा जिसकी कीमत 90 करोड रुपए थी महंगे कपड़े, ज्वेलरी, एसेसरी के साथ ही नीता अंबानी को घर में महंगी क्रोकरी का भी काफी शौक है हालांकि उनका खाना आम आदमियों की तरह ही होता है वे गुजराती खाने के शौकीन है और दाल चावल रोटी सब्जियां खाना पसंद है साधारण व्यक्तियों की तरह नीता अंबानी की सुबह की शुरुआत भी एक कप गरमा गर्म चाय के साथ होती है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उस एक कप चाय की कीमत 3 लाख की है|

who-is-that-indian-woman-who-wears-a-lehenga-worth-rs-90-crore

who-is-that-indian-woman-who-wears-a-lehenga-worth-rs-90-crore

 दरअसल नीता अंबानी जिस कप में चाय पी कर अपने दिन का आगाज करती हैं वह कोई साधारण कप नहीं है जापान की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध क्रोकरी कंपनी जिसका नाम है नोरिटेक कंपनी का है जिस कंपनी की क्रोकरी एक विशिष्ट प्रकार की चीनी की मिट्टी से बनाई जाती है और उस पर कीमती गोल्ड और प्लैटिनम की परत चढ़ाई जाती है जिसके कारण नोरिटेक कंपनी का हर क्रोकरी सेट एक एंटीक पीस होता है और दुनिया के अरबपति लोग ही इस कंपनी के क्रोकरी का इस्तेमाल कर पाते हैं|

who-is-that-indian-woman-who-wears-a-lehenga-worth-rs-90-crore

” 50 पीस के पूरे टी-सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है “

मुकेश अंबानी की पत्नी के एक कप चाय पीने की प्याली की कीमत 3 लाख है और अगर इस 50 पीस के पूरे सेट की बात करी जाए तो इसकी कुल कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है और आपको बता दें कि इस बात का खुलासा नीता अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था क्रोकरी की शौकीन नीता अंबानी के कई और भी ऊंचे शौक है जिनमे ब्रांडेड वॉच, ब्रांडेड बैग,ब्रांडेड शूज सब कुछ आपको एक लंबी कतार में मिल जाएंगे जो दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड के होंगे |

नीता अंबानी के वॉच कलेक्शन की बात की जाए तो दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड bvlgari, Rado , gucci, Calvin klein और Fossil जैसे ब्रांड शामिल है वॉच कलेक्शन के साथ-साथ नीता अंबानी दुनिया के महंगे ब्रांडेड हैंडबैग जैसे-Chanel, Goyard,Jimmy choo का इस्तेमाल करती हैं महंगे हैंडबैग के साथ-साथ नीता अंबानी के पास ब्रांडेड फुटवियर का भी एक बड़ा कलेक्शन है लेकिन ऐसा कहा जाता है कि नीता अंबानी अपने फुटवियर को रिपीट नहीं करती है एक बार ही यूज़ करती हैं|

मुकेश अंबानी का परिवार जिस एंटीलिया नामक आलीशान बंगले में रहता है वह 27 मंजिला इमारत है नीता अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनका पूरा परिवार नीचे की 26 मंजिलों को छोड़कर टॉप फ्लोर के 27 वीं मंजिल पर रहता है और इसके पीछे उन्होंने कुछ खास वजह बताई थी जो इस प्रकार है-

1- सुरक्षा की दृष्टि से- भारत का सबसे अमीर परिवार जिसकी सुरक्षा बहुत अधिक जरूरी है और इसी कारण से अंबानी परिवार नीचे की 26 मंजिलों को छोड़कर 27 में मंजिल पर रहता है यहां की सुरक्षा बहुत ही कड़ी है इस मंजिल पर परिवार के करीबियों के अलावा कोई नहीं आ सकता |

2- सूरज की रोशनी – नीता अंबानी ने अपने इंटरव्यू में इस बात का भी जिक्र किया था कि वह चाहती थी कि उनका परिवार जहां भी रहे सबके कमरों में सूरज की रोशनी जाती रहे जिसे वह सकारात्मकता के लिए जरूरी मानती हैं और यही वजह है कि पूरा परिवार 27 वीं मंजिल पर रहता है एक अच्छी ऊंचाई होने के कारण सभी कमरों में सूरज की रोशनी पूरी तरह से मिल पाती है|

3- अरब सागर का खूबसूरत नजारा – 27 वीं मंजिल पर रहने का एक यह भी कारण है की ऊंचाई के कारण सभी खिड़कियों से अरब सागर का एक खूबसूरत नजारा दिखता है|

4- टॉप फ्लोर पर हेलीपैड – एंटीलिया के 27 वीं मंजिल के टॉप पर हेलीपैड बना हुआ है जो भी एक वजह है कि अंबानी परिवार टॉप मंजिल पर ही रहता है इसके साथ ही एंटीलिया में 50 लोगों के लिए थिएटर भी बनाया गया है|

5- सात मंजिला गैरेज – अंबानी परिवार के एंटीलिया में सात मंजिल का गैराज बना हुआ है जिसमें लगभग 50,000 आलीशान गाड़ियां भी है एक बड़ा सा स्विमिंग पूल, ग्रीन क्लब, घर में बड़ा सा मंदिर,ओपन गार्डनहेल्थ सेंटर के साथ बहुत सारी सुविधाएं एंटीलिया में मौजूद है जो एंटीलिया को अद्भुत बनाती है|

who-is-that-indian-woman-who-wears-a-lehenga-worth-rs-90-crore

who-is-that-indian-woman-who-wears-a-lehenga-worth-rs-90-crore

Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment