Who is CHUNGHA,कौन है CHUNGHA

Photo of author

By Arshi Khan




Who is CHUNGHA

_____Who is CHUNGHA

Who is CHUNGHA:आज शोशल नेटवर्किंग साईट  एक्स पर  #CHUNGHA नाम ट्रेंडिंग कर रहा है क्या आप जानते है CHUNGHA का मतलब क्या है और ये कौन है। 
CHUNGHA का पूरा नाम किम चुंग हां है और इनका जन्म हुआ था नौ फरवरी उन्नीस सौ छियानबे में।  इनकी फॅमिली दक्षिण कोरिया की है। इनके जन्म के कुछ टाइम बीतने के बाद इनकी माँ CHUNGHA को लेकर अमेरिका के टेक्सस शहर में आग यी और यही पर रहने लगी अमेरिका में तो कोरियन भाषा चलती नहीं है इसी कारण वश CHUNGHA को अंग्रेजी सीखनी पड़ी। 
_____Who is CHUNGHA
और वे इसमें निपुण होगयी CHUNGHA को बचपन से ही डांस का बहुत शौक था और इसी शौक को उन्होंने अपना प्रोफेशन बना लिया। 
कुछ साल अमेरिका में बिताने के बाद CHUNGHA वापस कोरिया लौट आयी। और उन्होंने वहा के एक टीवी चैनल के रियल्टी शो में ऑडिशन दिया और उसमे सिलेक्ट भी हो गयी CHUNGHA  की यात्रा यहाँ से शुरू हुई तो अभी तक रुकी नहीं वे एक बहुत प्रतिभा शाली वयक्तित्व वाली महिला है। 
CHUNGHA को डांस में भी रूचि है और वे बहुत अच्छा डांस कर लेती है। CHUNGHA को अपनी ज़िंदगी में बहुत से उतर चढ़ाव देखने पड़े एक टाइम ऐसा भी आया के वे आर्थिक रूप से कमज़ोर हो गयी थी पर उन्होंने कभी हार नहीं माना। कठिन परिश्रम और लगन के बाद उन्होंने नर्त्य  की डिग्री प्रप्त की CHUNGHA ने इसके बाद २०१७ में अपने कुछ गाने तैयार किये। और फिर उनके फैन दुनिया भर में बढ़ते रहे CHUNGHA को कुत्ते पालना बहुत पसंद है और उनके पास खुद के कुत्ते भी है जिनको वे बहुत प्यार करती है। 
CHUNGHA अपनी माँ से बहुत प्यार करती है वे अपनी माँ के बेहद क़रीब है। CHUNGHA को फिल्मे देखना बहुत अच्छा लगता है पर वो अकेले में ही फिल्मे देखना पसंद करती है। एक इंटरविव में CHUNGHA ने बताया था के उन्हें रोना बहुत पसंद है पर वे अकेले में सबसे छिप कर रो लेती है और उसके बाद उन्हें काफी सुकून की अनुभूति होती है। CHUNGHA नाम का मतलब कोरिया में शराब होता है CHUNGHA को अंग्रेजी बोलना बहुत अच्छे से आती है। 
Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment