दुनिया का आखरी किनारा क्या आप देखना चाहते है,where is the end of the world
where is the end of the world:क्या कभी हाथ में कप लिए घर के किसी कोने में खड़े होकर आपने सोचा है के आखिर दुनिया का आखरी किनारा कैसा दिखता होगा कौन लोग वहा पर रहते होंगे दिखने में कैसा लगता होगा दुनिया का आखरी किनारा वहा के पेड़ पौधे नदिया क्या सब हु बहु हमारे जैसे ही होंगे तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आप को सब कुछ बतायगे के कहा है where is the end of the world
गूगल सर्च की माने तो हर महीने दो से तीन हज़ार लोग इंडिया में सर्च करते है के दुनिया का आखरी किनारा कहा है इसका मतलब लोगो को रूचि है ये जानने में के where is the end of the world लोगो की उत्सुकता को आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से दूर करेंगे।
where is the end of the world कहा है दुनिया का किनारा
एक बात तो हम सब को पता ही है के दुनिया गोल है और गोल चीज़ का कोई किनारा संभव नहीं है। तो आखिर किस तरह पता लगेगा के दुनिया का किनारा कहा है दुनिया का किनारा हम उस जगह को मान सकते है जहा पर इंसान की आबादी हमें दूर दूर तक नज़र न आये और नेचर अपनी बाहे पसार ले जहा पर ऐसी ही कुछ बस्तियों के बारे में हम बताते है।
अर्जेंटीना का शहर उशुआइया
उशुआइया शहर एक किनारा है जिसके आगे समुन्दर के इलावा कुछ नहीं दीखता समुन्दर की वजह से इस शहर की आबादी आगे की तरफ नहीं बढ़ती और वही पर ख़तम हो जाती है। इसके आगे सिर्फ और सिर्फ पानी है इसके सिवा कुछ भी नहीं है। इस सिटी को end of the world के नाम से भी जाना जाता है।
सौथरेन फुगेन रेलवे
आज से तकरीबन 114 साल पहले की बात है जब दुनिया की पहली ट्रेन इस जगह पर आयी थी जिसको दुनिया के आखिरी किनारे पर जाने वाली ट्रेन बोला गया था पहले जो ट्रेन यहाँ आती थी उन ट्रेनों में घर बनाने या ठंड से बचने के लिए लकड़िया लायी जाती थी या वर्ड वार १ वर्ड वॉर २ में कैदियों को इन ट्रेन से यहाँ पर लाया जाता था।
www.pexels.com
शुवाय्स मियजियम
आपने बहुत से मियजियम को देखा होगा पर इतना अजीब मियजियम अपने नहीं देखा होगा कहा जाता है ये दुनिया का आखरी किनारा है। उशुआइया सिटी के इस शुवाय्स मियजियम के अंदर आपको घुसते ही ऐसा लगने लगेगा जैसे के आप 100 साल पीछे की तरफ चले गए है। आपको इस शुवाय्स मियजियम में पुराने लोग कैसे रहते थे उनका रहन सहन खान पान सब कुछ देखने को मिलता है। ये शुवाय्स मियजियम आप को ये भी दिखाएगा के वर्ड वॉर एक और दो में लोग किस तरह से अपनी ज़िंदगी को जीते थे। ये भी देखने को मिलेगा के वर्ड वॉर के दौरान लाये जाने वाले कैदियों के साथ यहाँ पर किस तरह से सुलूक किया जाता है किस-किस तरह की यातनाये दी जाती थी।
शुवाय्स सिटी
जानते ही शुवाय्स सिटी के बारे में जहा से समुन्दर शुरू हो जाता है और उसके आगे पानी के सिवा कुछ भी नज़र नहीं आता है। इस विशाल काय समुन्दर में बहुत से जजीरे देखे गए है पर किसी भी जजीरे पर कोई भी इंसान देखने को नहीं मिलता है। इस शहर के पास ही एक बोर्ड आप को देखने को मिलेगा जिस पर लिखा होता है end of the world मतलब के ये दुनिया का आखरी किनारा है।
अगर आपको भी शौक है अपना नाम ऐसे लोगो की लिस्ट में लिखवाना जिन्होंने दुनिया का आखरी किनारा देखा है तो आप यहाँ पर जा सकते है
फिरो आयरलैंड
शुवाय्स सिटी से कुछ दुरी पर समुन्दर में है फिरो आयरलैंड यहाँ पर जाने के लिए आपको एक नाव की जरूरत पड़ती है जो की आपको शुवाय्स सिटी
से मिल जाती है और आप इस नाव में सवार होकर समुन्दर को अंदर से देखने के लिए निकल पड़ते है। वार्ड वॉर २ के टाइम पर इस जजीरे पर एक लाइट हाउस का भी निर्माण किया गया था जो की आजतक वैसे ही दिखता है।
इस सिटी का जुड़ाव वर्ड वॉर 2 से बहुत देखने को मिलता है। इस जजीरे पर जाते ही आपको ऐसा महसूस होने लगता है के जैसे आप दुनिया को छोड़ कर उससे बहुत आगे आ गये है और आगे भगवान अल्लाह या गॉड के इलावा कुछ भी नहीं है एक अलग सी अनुभूति आपको होने लगती है। इस जजीरे पर ठंड माईनेस डिग्री की रहती है आप यहाँ पर ज्यादा देर तक रुक नहीं सकते है।
अवे फॉर्म फेरो
इस जजीरे से थोड़ा और आगे जाते है तब हमें बर्फीले पहाड़ नज़र आते है जहा पर पैंग्वेन और कुछ बर्फीले जानवरो के सिवा कुछ भी नज़र नहीं आता है।
हज़ारो सालो से यहाँ पर पैंग्वेन रहती है और ऊपर वाला इनका ख्याल रखता है। अगर आप यहाँ पर आते है और कही खो जाते है तो दोबारा अपने नाव तक आप कभी नहीं पहुंच पायगे न ही यहाँ इंटरनेट है और न ही यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार की मदद मिल सकेगी बहुत से लोग यहाँ गए पर कभी वापस न आसके। अगर आप एडवेंचर के शौक़ीन है और आप इस दुनिया के आखरी किनारे में जाना चाहते है तो जा सकते है।
दुनिया की आखरी सड़क कहा है
Last Road Of The Earth कहि जाने वाली एक सड़क की बात करते है उत्तरी धुर्व नार्थ पोल पर पृथिवी की धुरी घूमती है ये नर्वे के आखरी छोर पर है और यहाँ से आगे की ओर जाने वाली सड़क को दुनिया का आखरी छोर माना जाता है। और ये सड़क e 69 के नाम से जानी जाती है। जो इस दुनिया के छोर और नॉर्वे को आपस में जोड़ती है। इस सड़क के आगे आपको कुछ भी नज़र नहीं आता इसके आगे सिर्फ बर्फ और समुन्दर का गहरा पानी ही नज़र आता है।
ये सड़क १४ किलोमीटर लम्बी है यहाँ पर आपको अकेले जाने नहीं दिया जाता है। आपके साथ २ से ३ लोगो का होना आवशयक होता है वरना आपको जाने से रोक दिया जाता है।उत्तरी धुर्व के पास होने के कारण यहाँ पर ६ महीने तक सूरज नहीं उगता और अँधेरा ही रहता है। गर्मियों में ६ महीनो तक सूरज डूबता ही नहीं है आप ऐसा बोल सकते है के ६ महीने दिन और ६ महीने रात रहती है ठंड में यहाँ का तापमान लगभग -50 तक चला जाता है।
दुनिया के अलग अलग हिस्सों से लोग उत्तरी धुर्व पर घूमने के लिए आते है जिससे सैलानियों को एक अलग दुनिया का आभास होता है। यहाँ आने पर आपको आस्मांन में हरी और गुलाबी तेज़ रौशनी देखने को मिल सकती है अगर आप भी दुनिया की लास्ट रोड पर जाना चाहते है तो जा सकते है।
- Hi Nanna review in Hindi:वो स्टोरी जो आपको प्यार करना सीखा देगी - November 29, 2023
- health condition report of vijayakanth :अभी अभी चेन्नई के अभिनेता और राजनेता विजयकांत के हॉस्पिटल से स्वास्थ को लेकर आयी बड़ी खबर - November 29, 2023
- ऋतिक रोशन की फाइटर का आ रहा है इस दिन पर ट्रेलर Hrithik Roshan’s fighter release date 2023 - November 27, 2023
1 thought on “where is the end of the world,दुनिया का अंत कहाँ है”