क्या है बिटकॉइन ETF बहुत आसान भाषा में जो की एक बच्चे को भी समझ आजाये

Photo of author

By Swati




What is Bitcoin ETF in very simple language that even a child can understand?

What is Bitcoin ETF in very simple language that even a child can understand?

What is Bitcoin ETF in very simple language that even a child can understand?

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे के बिटकॉइन ईटीएफ आखिर है क्या और इस बिटकॉइन ईटीएफ के पीछे US आखिर क्या कर रहा है प्लानिंग

आपको पता होना चाहिए कि सबसे बड़ा खतरा US डॉलर को अगर किसी चीज से है तो वह है बिटकॉइन US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन SEC पिछले कई महीनो से क्रिप्टो एक्सचेंज पर अपना दबाव बनाए हुए हैं | कई एक्सचेंज को बंद कर दिया है अगर ETF अप्रूव हो जाता है तब ट्रिलियन ऑफ़ डॉलर क्रिप्टोकरंसी मार्केट में आएंगे और ऐसा होने से बिटकॉइन का प्राइस हो सकता है एक से दो लाख डॉलर तक  तक भी जा सकता है | 

लेकिन ETF अप्रूव होने के बाद बहुत सी ऐसी चीज़े भी हमारे सामने आएगी  जिससे हम बहुत ज्यादा प्रॉफिट बिटकॉइन से नहीं कमा पाएंगे ETF अप्रूव होने से पहले आपको यह बात समझनी होगी कि बस यही मौका हमारे पास है बिटकॉइन से अच्छा प्रॉफिट कमाने का क्योंकि ETF अप्रूव होने के बाद बड़ा प्रॉफिट नहीं कमा पाएंगे 

जैसे गोल्ड वगैरह के प्राइस धीरे-धीरे बढ़ते हैं वैसे ही बिटकॉइन के प्राइस भी धीरे-धीरे ही ग्रोथ करेगे

What is Bitcoin ETF in very simple language that even a child can understand?

The poster of Dinky was released just 2 months before the film’s release.

आइये आसान भाषा में जानते हैं ETF होता क्या है?

एक अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए बिटकॉइन ETF को समझना बहुत जरूरी है आप ऐसा बिल्कुल मत सोचिए कि बिटकॉइन ETF अप्रूव होने के बाद आप आसानी से प्रॉफिट कमा सकते हैं इसके लिए आपको ETF को समझना बहुत जरूरी है ETF अप्रूव होने से पहले ये पूरी कोशिश करेंगे कि आप के पास जो बिटकॉइन है वह कैसे लिए जाये यह पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी क्रिप्टो आपसे कैसे ली जाए ताकि जब एक अच्छा प्रॉफिट कमाने की बात आए तो आप बस देखते ही रह जाएं|

बहुत सारी कंपनियों ने ईटीएफ के अप्रूवल के लिए एप्लीकेशन दी है जिनमें Blackrock, Fidelity, Wisdom tree, Invesco, Vaneck, Global X, Ark invest,Valkyrie, Bitwise वगैरा बड़ी कंपनियां आती है और इन कंपनियों में सबसे बड़ा नाम black rock कंपनी का है बिटकॉइन ETF  को हम इस प्रकार समझ सकते हैं कि ये एक पेपर कॉन्ट्रैक्ट ही होगा जिसमें आप डायरेक्ट बिटकॉइन को खरीद कर होल्ड  नहीं सकते हैं|  जैसे अभी हम किसी भी एक्सचेंज पर जाते हैं और बिटकॉइन को खरीद कर होल्ड कर लेते हैं| 

Etf – Exchange Traded Fund को समझने के लिए हमें कुछ सालों पीछे जाना पड़ेगा जब लोगों के पास गोल्ड आया था और लोगों के पास पेपर करेंसी नहीं होती थी और जब लोगों को आउट ऑफ स्टेट जाना होता था तो वह गोल्ड को तो नहीं ले जा सकते थे इसके लिए उन्हें अपना गोल्ड किसी ऐसी फर्म के पास रखना होता था जहां उनका गोल्ड सिक्योर रहे और उसके बदले में वह फर्म को फीस भी देते थे  लेकिन एक सिक्योरिटी ही ऐसा कारण था की व्यक्ति गोल्ड फर्म के पास रखकर जाता था | 

और इस प्रकार गोल्ड कीपर भी अच्छा पैसा कमा लेते थे और धीरे-धीरे उस पेपर के द्वारा ही लेनदेन शुरू हो गया फिर एक ऐसा टाइम आया कि गोल्ड  कीपर के पास गोल्ड कम पड़ गया लेकिन उन्होंने पेपर ज्यादा बनाएं क्योंकि पेपर से ही लेनदेन की शुरुआत हो चुकी थी और इसी प्रकार से पेपर करेंसी मार्केट में आई और जो गोल्ड  कीपर थे उन्होंने धीरे-धीरे बैंक का रूप ले लिया और उन्होंने करेंसी छापना शुरू कर दी US की हिस्ट्री में एक टाइम ऐसा भी आया था की डॉलर ज्यादा छपे थे और उस डॉलर के बराबर बैक में गोल्ड नहीं था| 

और यही एक बड़ी वजह थी जिसके कारण डिजिटल करेंसी की जरूरत थी जिसमें स्मार्ट कांट्रैक्ट के जरिए हमें इस बात का पता रहे की बैक में क्या-क्या हो रहा है और इस प्रकार एक पारदर्शिता बनी रहे|

गोल्ड की तरह ही अब बिटकॉइन का ETF भी होगा जिसके द्वारा आप बिटकॉइन को बाय कर पाएंगे आपके पास बिटकॉइन ना होकर बिटकॉइन के रूप में पेपर होगा जिस पेपर पर यह दर्शाया जाएगा कि आपके पास बैक में कितने बिटकॉइन हैं और इस बात का प्रूफ जो आपके पास पेपर होगा उस पेपर को ही बिटकॉइन ETF कहा जाएगा | 

What is Bitcoin ETF in very simple language that even a child can understand?

अब जानेंगे बिटकॉइन ETF से डॉलर को किस प्रकार खतरा है

दरअसल हो क्या रहा है कि लोग बिटकॉइन को होल्ड कर रहे हैं और डॉलर क्रॉस बॉर्डर यानी की पूरी दुनिया में फ्लो कर रहा है जिससे डॉलर पर काफी ज्यादा इंपैक्ट पड़ रहा है डॉलर ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के द्वारा दूसरी कंट्री में फ्लो कर रहा है और बिटकॉइन को लोग होल्ड करके रखते हैं और इस सिचुएशन को कंट्रोल करने में US पूरी तरह से असफल है ठीक उसी प्रकार जैसे इंटरनेट पर किसी का किसी प्रकार का कंट्रोल नहीं है और बिटकॉइन भी एक डिजिटल करेंसी है जिस कारण इस करेंसी पर भी किसी का कंट्रोल नहीं है| 

तब US ने बिटकॉइन पर कंट्रोल बनाने के लिए ETF लाने की सोची और इसके लिए US ने अपनी मल्टीनेशनल कंपनी Black rock का सहारा लिया जिसके थ्रू आपको बिटकॉइन ETF एक पेपर एक कॉन्ट्रैक्ट के रूप में दिया जाएगा इसके थ्रू बिटकॉइन बाय कर पाएंगे और आपके बैक में बिटकॉइन ब्लैक रॉक के पास सिक्योर भी रहेंगे जो कि US की सबसे बड़ी कंपनी है और BINANCE सहित कई एक्सचेंज पर US पहले ही रोक लगा चुकी है कई बार इंटरफेयर कर चुकी है | 

और बिटकॉइन ETF लाने के पीछे US को यह लग रहा है कि बिटकॉइन पर इसका दबाव बन पाएगा और डॉलर अपनी पोजीशन पर बना रहेगा क्योंकि US को ऐसा लगता है कि बिटकॉइन ETF आने से ब्लैक रॉक के थ्रू जब बिटकॉइन को खरीदा जाएगा तो US की सबसे बड़ी कंपनी के अंडर में बिटकॉइन आ जाएगी और डॉलर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा वह नंबर वन करंसी पर बना रहेगा और US की इकोनॉमी पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा| 

US के इंटर फेयर को देखते हुए बाइनेंस जैसी एक्सचेंज कंपनी ने दूसरे देशों में जाकर अपने हेड क्वार्टर बना लिए क्योंकि बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है जिसे दुनिया के किसी देश से भी ऑपरेट किया जा सकता है और इससे बिटकॉइन के थ्रू डॉलर का ओवरसीज फ्लो होना शुरू हो गया अब US को डॉलर को दूसरी कंट्रीयों मैं जाने से रोकने के लिए ब्लैक रॉक का सहारा लेना पड़ा और बिटकॉइन ETF जैसी योजना लेकर आया जिसके अप्रूव होने से जब ब्लैक रॉक के थ्रू बिटकॉइन को खरीदा जाएगा |

तो उस का डॉलर वापस अपनी बढ़त पर बना रहेगा और इन कंपनियों को भी फायदा होगा क्योंकि इन्हें सिक्योरिटी के तौर पर भी अमाउंट मिलता है जिसमें US की ब्लैक रॉक सहित बहुत सारी कंपनियां शामिल है जिनका नाम हमने ऊपर लिया है

 US ऐसा नहीं चाहता है जैसा की संतोषी नाकामोटो ने ख्वाब देखा था कि बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी करंसी हो और US डॉलर दूसरे या तीसरे नंबर की करेंसी पर आए तो बिटकॉइन को पूरी तरह से कंट्रोल करने के लिए है US ने बिटकॉइन ETF का प्लान बनाया

और अब बात करते हैं कि बिटकॉइन ETF अप्रूव होने के बाद आप बिटकॉइन से बड़ा फायदा क्यों नहीं उठा पाएंगे क्योंकि ऐसा होने के बाद बहुत सारे इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर आएंगे और उनके आने से बिटकॉइन उनके कंट्रोल में चला जाएगा जैसा कि आजकल होता है 20 से 25% तक ऊपर चला जाना और नीचे आना ये  पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और ऐसा अनुमान है कि यह बिटकॉइन ETF 2024 तक नई गवर्नमेंट के आने पर ही अप्रूव हो पाएगा | 

और इसके अप्रूव होते ही बिटकॉइन के स्टेबल होने की पूरी चांसेस है जो US की बड़ी कंपनियों के द्वारा कंट्रोल किया जाएगा और बिटकॉइन की वोलाटिलिटी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी जैसा कि आपने हमेशा सुना है कि क्रिप्टो एक वोलेटाइल ( परिवर्तनशील )मार्केट है और इसी कारण इस मार्केट में लोग बड़ा प्रॉफिट कमाते थे अगर क्रिप्टो की वोलैटिलिटी खत्म हो जाएगी यह एक स्टेबल करंसी हो जाएगी तो इसमें बड़ा प्रॉफिट कमाना नामुमकिन है जो पैसा आप 3 से 6 महीने में कमा सकते थे उसके लिए आपको लगभग 10 साल भी लग सकते हैं| 

आपको एक बात और समझनी होगी कि मार्केट में बहुत सारी ऐसी क्रिप्टो करेंसी लाई गई है जिनको लाने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ आपके डॉलर्स को आपके हाथों से लेना है तो मार्केट में आई नई नई तरह की क्रिप्टोकरेंसीज में इन्वेस्ट करने से बचे ज्यादातर अपना इन्वेस्टमेंट एथेरियम, बिटकॉइन सहित टॉप 20 क्रिप्टो करेंसीज में ही रखें।

अस्वीकरण: हमारे राइटर के द्वारा व्यक्त की गई राय उनकी अपनी है और NEWSIDIA२४ उनके  विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। NEWSIDIA२४ पर प्रदान की गई वित्तीय क्रिप्टो और बाजार संबंधी जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। NEWSIDIA२४ क्रिप्टोकरेंसी का व्यापार करते समय होने वाले किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले वित्तीय विशेषज्ञों के साथ संपर्क करें अपना शोध करें। हमारा ये मानना  है कि प्रकाशन की तारीख तक सभी सामग्री सटीक है| 

Swati
    Telegram channel     

Leave a Comment