विराट कोहली को रोते हुए देख अनुष्का ने लगाया गले

Photo of author

By newsidia24.com




Virat Kohli Anushka Sharma

____Virat Kohli Anushka Sharma

विराट कोहली को रोते हुए देखा अनुषक शर्मा पूरी तरह से टूट गयी

Virat Kohli Anushka Sharma:रविवार को हो रहे गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व कप ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत में भारत को हार का सामना करना पड़ा
ऐसा कहा जा रहा है के हार के बाद सारे खिलाडी मैदान में ही रो पड़े थे। उनमे से सबसे जायदा अफ़सोस में और दुखी विराट कोहली नज़र आये।
क्योंकी विराट कोहली ने विश्व कप जितने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने कोई कसर बाक़ी नहीं रक्खी इस मैच को जितने लिए।

पर हर बार की तरह इस बार भी विराट के द्वारा देखा गया सपना सच न हो पाया। हर बार की तरह इस बार भी भारत को हार का ही सामना करना पड़ा।
भले ही इस वर्ड कप में विराट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने पर जब वो अपना अवार्ड लेने पहुंचे। तब उनके चेहरे पर ज़रा सी भी ख़ुशी नज़र नहीं आयी। वो उदास ही दिखे। वो इसलिए क्युके के विराट के लिए इस अवार्ड से ज़ादा विश्व कप की ट्रॉफी मायने रखती है। विराट को रोते और उदास देख कर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा से देखा नहीं गया और उन्होंने विराट कोहली को अपने गले से लगा लिया। विराट को अनुष्का दोनों ही इस हार से टूट गए है।

Reed more

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment