लियो मूवी का 4 दिन का कलेक्शन रहा धमाकेदार:Vijay Thalapathi’s film Leo broke records and did well at the box office.
19 अक्टूबर को हुई रिलीज लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित साउथ इंडियन लियो मूवी का फैन्स बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। कई दिन से विजय थलापथी की लियो मूवी चर्चा में चल रही थी।और 19 अक्टूबर को दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ।
वैसे फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों का उत्साह देखने को मिला ही था,बताया जा रहा है कि लियो फिल्म के टिकट एडवांस में बुक हो रहे थे, दर्शकों में इतना उत्साह देख कर लग ही रहा था कि ये फिल्म धमाल मचाने वाली है।और कुछ ऐसा ही हुआ फिल्म रिलीज होती ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।लियो मूवी एलसीयू से कनेक्टेड बताई जा रही है एक वजह ये भी थी कि दर्शक इसको देखने के लिए बेचैन थे।और फिल्म रिलीज के पहले ही दिन सिनेमा घरो में ऐसी भीड़ उमड़ी की लोग हेरान थे।
Vijay Thalapathi’s film Leo broke records and did well at the box office.
लियो मूवी का 4 दिन का कलेक्शन रहा धमाकेदार।
लियो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।और अब ये सब जानने के लिए बेचैन है कि लियो ने इन 4 दिनों में कितनी कमाई की है, पहले लियो फिल्म के बजट की बात करें तो बता दें कि लियो फिल्म का पूरा बजट 250 से 300करोड़ था।
अब अगर लियो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो लियो ने पहले पहले ही दिन 64 करोड़ की कमाई वहीं दूसरे दिन 35करोड़, तीसरे दिन 39 करोड़ और छोटे दिन 45 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी हैं।और यहीं नहीं अगर लियो फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 115cr ,दूसरे दिन 47 करोड़, तीसरे दिन 42 करोड़ और चौथा दिन 40करोड़ का कलेक्शन किया है।लियो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है और आगे और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है ये देखना बाकी है।अब अगर 3-4 दिन का ओवरऑल कलेक्शन देखा जाए तो लियो ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दिया है।
लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) की तीसरी फिल्म है लियो।
लियो फिल्म काफी टाइम से चर्चा में थी इसकी एक वजह ये भी थी कि बताया जा रहा था कि लियो फिल्म लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स से कनेक्टेड है .इसीलिए फिल्म को देखने के लिए दर्शक और भी ज्यादा बेचैन थे।लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स के पहले की फिल्म पहले से ही दर्शकों का दिल जीत चुकी थी, इसलिए फैन्स लियो का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स से कैथी, और विक्रम के बाद लियो एलसीयू की तीसरी किस्त है।फिल्म में खूब सारा एक्शन, ड्रामा और इमोशंस देखने को मिलेंगे।मूवी में विजय थलापति का एक्शन सीन बहुत ही धमाकेदार है और अगर आप भी एक्शन मूवी लवर हैं तो ये मूवी आपके लिए ही है।