आखिर क्यों किशोर कुमार ने अपने घर पर किशोर कुमार से सावधान का बोर्ड लगवा रक्खा था

Photo of author

By newsidia24.com




Unheard stories of Kishore Kumar:किशोर कुमार की अनसुनी कहानियाँ

Unheard stories of Kishore Kumar
Unheard stories of Kishore Kumar

Unheard stories of Kishore Kumar:बहुमुखी प्रतिभा के धनी से किशोर कुमार

बॉलीवुड में किशोर कुमार को ऐसी शख्सियत के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने न सिर्फ अपनी आवाज के जादू से बल्कि फिल्म निर्माण और निर्देशन से भी सिने प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया|

मध्य प्रदेश के खंडवा में 4 अगस्त 1929 को एक मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार मैं अधिवक्ता कुंजीलाल गांगुली के घर पर जब सबसे छोटे बालक में जन्म लिया तो कौन जानता था कि यह बालक अपने देश और परिवार का नाम रोशन करेगा भाई बहनों में सबसे नटखट छोटा आभास कुमार गांगुली उर्फ किशोर कुमार का रुझान बचपन से ही पिता के पैसे वकालत की ओर न होकर संगीत में था महान अभिनेता और गायक एक सहगल के गानों से प्रेरित होकर किशोर कुमार उन्हीं की तरह गायक बनना चाहते थे सहगल से मिलने की चाहत मे किशोर कुमार 18 वर्ष की आयु में मुंबई पहुंचे जबकि उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाई उसे समय तक उनके बड़े भाई अशोक कुमार बतौर अभिनेता अपनी पहचान बना चुके थे |

अशोक कुमार चाहते थे कि किशोर नायक के रूप में अपनी पहचान बनाएं लेकिन खुद किशोर कुमार को अदाकारी की बजाय पार्श्व गायक बनने की चाहत थी उन्होंने संगीत के प्रारंभिक शिक्षा हालांकि कभी किसी से नहीं ली थी बॉलीवुड में अशोक कुमार की पहचान के कारण उन्हें बतौर अभिनेता काम मिल रहा था अपनी इच्छा के विपरीत किशोर कुमार ने अभिनय  करना जारी रखा जिन फिल्मों में वह बतौर अभिनेता काम करते थे उसी फिल्म में उन्हें गाने का भी मौका मिल जाता था

Unheard stories of Kishore Kumar

किशोर कुमार की आवाज सहगल से काफी हद तक मेल खाती थी बात और गायक सबसे पहले उन्हें वर्ष 1948 में बॉम्बे टॉकीज की फिल्म जिद्दी मैं सहगल के अंदाज में ही अभिनेता देवानंद के लिए” मरने की दुआ क्या मांगू ” गाने का मौका मिला किशोर कुमार ने सन 1951 में बतौर फिल्म अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की लेकिन इस फिल्म से वह दर्शकों के बीच अपनी पहचान नहीं बना सके वर्ष 1953 में प्रदर्शित फिल्म” लड़की” बतौर अभिनेता उनके करियर की पहली हिट फिल्म थी इसके बाद अभिनेता के रूप में किशोर कुमार ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया|

किशोर कुमार के अनसुने किस्से 

किशोर कुमार पर कांग्रेस ने लगाया था बैन दरसल ये बात आपातकाल की है जब कांग्रेस ने किशोर कुमार से कहा के आप को एक गीत गाना होगा पर इसपर किशोर कुमार ने साफ़ मना कर दिया था इस बात से कांग्रेस सरकार को इतना गुस्सा आया के उन्होंने आल इंडिया रेडिओ पर किशोर कुमार के गीत को पूर्ण रूप से बैन कर दिया था और इस बात के सख्त निर्देश दे दिए थे के आल इंडिया रेडिओ पर किशोर कुमार के गीत नहीं बज सकते है | बैन लगाने वाले कांग्रेस के नेता का नाम विद्याचरण शुक्ल था जिनकी  बाद में एक नक्सली हमले में मौत होगयी थी | 

किशोर कुमार से सावधान अपने देखा होगा पूरी दुनिया में जिन लोगो के घर पर कुत्ता पला हुआ होता है वो लोग बोर्ड लगवा देते है के कुत्तो से सावधान पर यहाँ पर माज़रा कुछ और ही था यहाँ पर किशोर कुमार ने अपने घर पर किशोर कुमार से सावधान का बोर्ड लगवा रक्खा था |

किशोर कुमार ने अपने ही घर में हड्डिया और खोपडिया लटका रक्खी थी उनको बिलकुल भी लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं था वो हमेशा मीडिया से दूरिया बनाये रखते है इसलिए उनके बहुत कम इंटरविव है और उनके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते वो ज्यादा तर अपना टाइम अकेले में ही गुजारते थे वे पार्टी से दूर ही रहते थे लोग उनसे मिलने काम आये इसीलिए उन्होंने अपने एक कमरे में खोपड़ी और हड्डियों को लगा दिया था साथ साथ उस कमरे में रेड लाइट भी लगा दी थी मतलब के पूरा डरवना माहौल क्रिएट कर दिया था लोग बताते है के उस कमरे में जाने से दहशत आती थी लगता था किसी कब्रिस्तान में आगये जबकि किशोर कुमार खुद भूतिया फिल्मो से डरते थे वो कभी भी भूतिया मूवी नहीं देखते थे | 

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment