यूके राइडर07 ने की थी शिकायत बिगबॉस नहीं दिखा रहे यूट्यूबर्स को, बिगबॉस ने दिया स्क्रीनटाइम यूके राइडर को और लगा दी क्लास.

Photo of author

By Anam Hashmi




UK Rider07 had complained about Bigg Boss not being shown to YouTubers.

बिगबॉस सीजन 17 का दर्शक काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे और अब इसको शुरू हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका, कंटेस्टेंट की बात करे तो सब एक से बढ़कर एक है। बिगबॉस के पहले दिन से ही बिगबॉस के घर में तू तू मैं मैं शुरू हो गई थी और कई बार तू तू मैं एक घमासान झगड़े में भी बदली खैर कभी ये सब मनोरंजन भी होता था पर कभी कभी बोरिंग भी हुआ, पर एक कंटेस्टेंट ऐसा भी था जिसने 2 दिनों से दर्शकों के साथ-साथ बिगबॉस को बहुत बोर कर दिया।अगर आप बिगबॉस देख रहे हैं तो समझ ही जाएंगे कि यहां पर बात हो रही है अनुराग डोबियाल की जिन्होनें वीकेंड का वार से एक ही रट पकड़ ली थी कि बिगबॉस सिर्फ टीवी स्टार्स और कपल्स को ही दिखा रहे हैं।

UK Rider07 had complained about Bigg Boss not being shown to YouTubers.

अनुराग डोबियाल दो दिन से एक ही बात पर अटके थे।

दोस्तो बिगबॉस सीजन 17 का एक हफ्ता पूरा हो चुका है पहले ही हफ्ते कन्टस्टेंट ने काफी उधम मचाया, और वीकेंड का वार में सलमान ने आके सभी की क्लास लगा दी।सब अपने-अपने डिस्कशन में थे  पर यूके राइडर 07 (अनुराग डोबियाल) अपने ही धुन में बस एक ही बात पकड़ कर बैठे थे। कि बिगबॉस सिर्फ टीवी स्टार्स को ही दिखा रहे हैं हम लोग यहां बेकार आए।वीकेंड की रात सलमान खान के जाने के बाद उनराग, तहलका, अरुण, सोनिया, जिग्ना सबसे यहीं कहते दिख रहे थे कि वीकेंड का वार में बिगबॉस और सलमान का सारा फोकस कपल्स और टीवी स्टार्स पर हैं।यहां तक कि जो गेस्ट आए थे जैसे कगना, कृति और टाइगर उनका भी फोकस कपल्स और टीवी स्टार्स पर ही था और उनका ये भी कहना था कि जब इन्ही लोगो को दिखाना था तो हम यूट्यूबर्स को क्यों बुलाया गया।एक सुबह अनुराग तहलका से ये खा की  अगर इनको अपने ही प्लेटफॉर्म के लोग भरने थे तो भर लेते हमको क्यों बुलाया 

बिगबॉस ने अनुराग को दिया स्क्रीनटाइम अनुराग से की अकेले बात।

अनुराग लगातार लोगो से बस बिगबॉस को दोष देते दिख रहे थे और फिर बिगबॉस का सब्र ख़तम हुआ बिगबॉस ने अनुराग को मोहल्ले के चौक में बुलाया और बोला कि बाकी कन्टस्टेंट अपने-अपने मकान मे ही रहेंगे बिगबॉस सिर्फ अनुराग से बात करेंगे।

 

और फिर बिगबॉस ने अनुराग की क्लास लगाई उन्हें बोला की मैं सिर्फ अनुराग को स्क्रीन टाइम देना चाहता हूं, अब सारा कैमरा आप पर ही फोकस कर रहा हूं।बिगबॉस ने  इंटरनेट चेहरों को नहीं दिखा रहा केवल टीवी चेहरों को दिखया जा रहा है इस पर बिग बॉस ने कहा की “ये एक तरह का शो एक पर्सनैलिटी कंटेस्ट है,और अगर आपकी पर्सनैलिटी और डेली जिंदगी इंटरस्टिंग होती है तो इस घर के कैमरे और साथ ही दर्शकों की नजरों से अपको दूर रखना किसी के बस की बात हो ही नहीं सकती,मेरी भी नहीं,ये बिगबॉस के शो की एक अहम नीव है”।मैंने तो पहले ही दिन बता दिया था कि हाँ मैं इस बार  हूं बायस्ड जो मेरे शो के लिए काम करेगा वही मेरे पसंदीदा की लिस्ट में होगा।अन्होने बोला कि अगर अनुराग बाबा की पूरे हफ्ते की यात्रा देखी जाए तो आपने पूरा हफ्ता घर के कर्तव्यों के बारे में उबाऊ चर्चा की और घर वालों को कंफ्यूज रखने में निकाल दिया,इसी तरह बिगबॉस ने अनुराग से कहा कि और उनको बोला कि अगर वे सही से गेम खेलते हैं अगर उनकी पर्सनैलिटी दिलचस्प है तो ही वो दिखेंगे जो सच भी है।अब अनुराग ने इसको कितना सकारात्मक रूप से लिया है, ये तो आगे के एपिसोड देखने के बाद पता चलेगा,पर दरशको के लिए ये सब काफी दिलचस्प रहा।

UK Rider07 had complained about Bigg Boss not being shown to YouTubers.
Anam Hashmi
Latest posts by Anam Hashmi (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment