TVF का वो शो जो आप को बहुत कुछ सिखाने वाला है”

Photo of author

By Arshi Khan




TVF एक बार फिर लेकर आया है  अपने बेस्ट शो Aspirants 2 TVF Aspirants 2’s show which is going to teach you a lot:

TVF Aspirants 2's show which is going to teach you a lot

TVF एक बार फिर लेकर आया है  अपने बेस्ट शो Aspirants 2 को जिसे वह अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम कर रहा है आप अपना कीमती वक्त निकाल कर इस वेब सीरीज को जरूर देखें और क्यों इसकी पूरी जानकारी के लिए आज यह आर्टिकल आपके लिए ही है अगर आपने Aspirant 1 देखी है तो आपको आगे की कहानी में इंटरेस्ट के लिए कोई और वजह नहीं चाहिए और अगर नहीं देखी है तो आप पहले Aspirant 1 देखें जिससे आपको कहानी समझने में आसानी रहेगी और सभी कैरेक्टर से परिचित हो पाएंगे|

अगर हम बात करें Aspirant 2 के बारे में तो कहानी की शुरुआत ट्राइपॉड यानी की अभिलाष, एसके (संदीप),गौरी तीनों अपने जीवन में कुछ ना कुछ करने में व्यस्त है | 

अभिलाष ने यूपीएससी एग्जाम को पास कर लिया है, एसके अभी भी घर में पड़ा हुआ है और गौरी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है इस शो में आपको मुख्य धारा देखने को मिलेंगे जिसमें एक तो प्रेजेंट टाइम को दिखा रही होती है और दूसरे में बीता हुआ कल

एक पार्ट में लगभग यह दिखाया जाता है कि अभिलाष ने किस प्रकार यूपीएससी को पास करने के लिए क्या-क्या कोशिश की है इस सीरीज के टोटल पांच एपिसोड हैं जो लगभग 30 से 35 मिनट के हैं| 

TVF Aspirants 2's show which is going to teach you a lot

_____TVF Aspirants 2’s show which is going to teach you a lot

TVF Aspirant 2 के रिव्यू के लिए मैं सिर्फ एक लाइन कहना चाहुगी  “एकदम इंट्रस्टिंग कहानी है” कुछ कमियां होना तो लाजमी है लेकिन जिस प्रकार के कैरेक्टर्स की दुनिया से आपको रूबरू कराया गया है वह एक बहुत अच्छा तरीका है इस कहानी में आपको यह दिखाया गया है कि aspirant अपनी सिविल परीक्षा पास करने के बाद किस प्रकार सर्विस में आने के बाद उन्हें चैलेंज का सामना करना पड़ता है और वो हर चीज को मेंटेन करते हैं|

यह पूरा शो कई तरह के इमोशंस,फ्रेंडशिप के इंपॉर्टेंस को दर्शाता हुआ आगे बढ़ता है और कैरेक्टर्स के जो शेड्स यहां पर दिखाए गए हैं उनकी तारीफ करना तो बनता ही है इस शो में ग्रे कलर के कैरक्टर्स आपको देखने को मिलेंगे जिन्हें काफी इनोसेंट तरीके से दर्शाया गया है कैरेक्टर्स को आपके सामने इस प्रकार रखा गया है क्या आप एकदम से ना तो किसी कैरेक्टर के अगेंस्ट हो पाएंगे और ना ही किसी के पक्ष में जा पाएंगे|

एक सिविल सर्वेंट किस प्रकार से कार्य करता है उसके पीछे के पॉलीटिकल दबाव को दर्शाया गया है जिसकी वजह से आप इस कहानी से जुड़े रहना चाहेंगे और आपका इंटरेस्ट कहानी में बढ़ता हुआ दिखाई देगा शो मे इमोशंस,पॉलिटिक्स, फ्रेंडशिप के साथ-साथ थ्रिलिंग भी दिखाया गया हैऔर क्लाइमेक्स में जो ट्वीस्ट इस बार लाया गया है वह तो आपने सोचा ही नहीं होगा कैरेक्टर्स को इस प्रकार से स्विच किया गया है जो देखते ही बनता है हर एक्टर अपने किरदार में घुला हुआ दिखता है किसी एक कैरेक्टर को फ्रंट में ना करके प्रत्येक कैरेक्टर की अपनी एक इंपॉर्टेंस दिखाई गई है|

सिनेमैटोग्राफी पर भी काफी ध्यान दिया गया है बहुत सारे आपको अच्छे सीन देखने को मिलेंगे और इसकी लागत में जो खर्चा हुआ है वह खर्चा इसमें किस प्रकार रिड्यूस किया गया है  वह देखने को मिलता है|

_____TVF Aspirants 2’s show which is going to teach you a lot

सीजन 1 के मुकाबले सीजन 2 में जो सीखने योग्य एक्सपीरियंस था वह कुछ कम रहा है, है लेकिन पहले के मुकाबले कम है कहानी को बहुत अच्छी तरीके से दर्शाया गया है अगर आप कैरेक्टर से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं तो यह कहानी आपको बहुत पसंद आने वाली है शो में किसी प्रकार का कोई वल्गर, न्यूड या अडल्ट सीन देखने को नहीं मिलेगा

 रेटिंग के बात की जाए तो यह कहानी फाइव आउट ऑफ फाइव स्टार डिजर्व करती है यह शो आपको जरुर देखना चाहिए जो अमेजॉन प्राइम पर फ्री स्ट्रीमिंग हिंदी,तेलुगू,तमिल में कर रहा है|

Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment