बिटकॉइन में आयी स्थिरता

Photo of author

By Mnajeet Kaur




अस्वीकरण: हमारे राइटर के द्वारा व्यक्त की गई राय उनकी अपनी है और NEWSIDIA२४ उनके  विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। NEWSIDIA२४ पर प्रदान की गई वित्तीय क्रिप्टो और बाजार संबंधी जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। NEWSIDIA२४ क्रिप्टोकरेंसी का व्यापार करते समय होने वाले किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले वित्तीय विशेषज्ञों के साथ संपर्क करें अपना शोध करें। हमारा ये मानना  है कि प्रकाशन की तारीख तक सभी सामग्री सटीक है| 

आज की क्रिप्टो समाचार 26/10/2023,today’s crypto news 26 /10/2023

today's crypto news 26 /10/2023
pexels.com

today’s crypto news 26 /10/2023

पिछले दो दिन की अगर बात करी जाए तो यहां पर हमें बिटकॉइन के प्राइस में एक स्थिरता नजर आ रही है

बिटकोइन 34000 से 35000 के बीच बना हुआ है बिटकॉइन में अभी बहुत ज्यादा करेक्शन देखने को नहीं मिल रहा है प्राइस ना तो बहुत ऊपर जा रहा है ना ही बहुत नीचे आ रहा है।

बात करते हैं बिटकॉइन के डेली टाइम फ्रेम के बारे में तो इस डेली टाइम फ्रेम के अंदर हमें पंप ही नजर आ रहा है क्रिप्टो पंडितों का यह भी मानना है कि बिटकॉइन 35000 डॉलर से ऊपर भी जा सकता है 35200 का रेजिस्टेंस तोड़कर ऊपर की ओर बढ़ सकता है हो यह भी सकता है कि बिटकॉइन नीचे की ओर भी थोड़ा सा आ जाए पर उससे घबराने की जरूरत नहीं है 

आप लोगों को हम यहां पर एक चीज कंफर्म करना चाहते हैं कि बिटकॉइन का प्राइस जल्दी हमें $40000 से $50000 तक देखने को मिल सकता है क्योंकि बिटकॉइन में अभी के टाइम पर बहुत सारी पॉजिटिव न्यूज़ निकल कर आ रही है यही एक वजह है कि लोगों को लग रहा है कि बिटकॉइन जल्द ही 40 से 50 हजार डॉलर तक पहुंच सकता है नवंबर या दिसंबर के अंदर हमें बिटकॉइन में एक अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है| 

today's crypto news 26 /10/2023

today’s crypto news 26 /10/2023

यहां पर बात करते हैं शीबा इनु और डॉज कोइन की तो दोनों ही बहुत जोरदार तरीके से पंप कर रहे हैं डॉज का प्राइस ₹6 का चल रहा है 10% की बढ़ोतरी के साथ और डॉज पंप करें तो फिर शीबा कैसे पीछे रह सकता है शीबा कॉइन में भी हमें पंप दिखता हुआ नजर आया शीबा इन्यु ने भी पिछले 24 घंटे में 8% का ग्रोथ दिखाया है। और एक अनुमान के मुताबिक इस बुलरन में डोज और शीबा में एक बहुत बड़ा पंप देखने को मिल सकता है। बिटकॉइन जब अपनी स्ट्रांग पोजीशन में पहुंच जाता है तब बिटकॉइन अपनी जगह स्थिर हो जाता है और बिटकॉइन और एथेरियम से पैसा फ्लो होकर छोटे कोइन की तरफ आता है|

 तब हमें सारे के सारे छोटे कॉइन पंप होते हुए नजर आने लगते है  तो यहां पर बिटकॉइन अपना स्ट्रांग पोजीशन को लिए हुए हैं उसे देखते हुए लगता है कि अब बिटकॉइन के बाद छोटे कॉइन का नंबर जल्द ही आने वाला है। जल्दी ही शीबा इनु एक 0 को किल कर सकता है। अगर शीबा इनु में आपको इंट्री बनानी है तो थोड़ा करेक्शन का वेट करना होगा अभी अगर हम फ्लोक्की इनु को देखें तो वह लगभग 100 परसेंट तक पंप कर चुका है इसके साथ ही पेपे कॉइन में भी अपना हाई लगा दिया है पेपे कॉइन पिछले एक हफ्ते में 100% तक पंप होते हुए नजर आया है। डॉज एलोन मस्क भी सौ परसेंट पंप हुआ है मतलब के सारे मेंमे कॉइन ऊंची छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

Mnajeet Kaur
Latest posts by Mnajeet Kaur (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment