tiger 3 success party:कल टाइगर ३ की सफलता की पार्टी रक्खी गयी जिसमे सलमान खान इमरान हाश्मी और कटरीना कैफ शामिल हुई। इस प्रेस मीट में बहुत हसी मज़ाक हुआ सभी ने वहा पर बहुत एन्जॉय किया जैसा के हम सब को पता ही है। टाइगर ३ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखा रही है। और लोगो को खूब पसंद आयी। आज तक का अगर टाइगर ३ की बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पर नज़र डाले तो ये होता है २०० से २०२ करोड़।
_____tiger 3 success party
tiger 3 success party
टाइगर ३ में शाहरुख़ खान और ह्रितिक रोशन भी केमियो करते नज़र आये थे दीपावली की छुट्टी के कारण टाइगर ३ को बहुत बड़ी सफलता मिली।
टाइगर ३ सक्सेस पार्टी सलमान ने मज़ाक-मज़ाक में कहा के इमरान अगर फिल्म में विलन न होता तो ये हीरोइन को क़िस करता हुआ नज़र आता और सलमान का जवाब देते हुए इमरान हाश्मी ने कहा के मैंने डायरेक्टर से बोला था के कम से कम एक गाना तो डाल दो मेरा ताकि मै भी थोड़ा रोमांस कर लेता।
सलमान कहंते है के विक्की कौशल बहुत मारेगा अगर किसी ने भी कैटरिना को फूल देने का सोचा
सलमान खान ने शाहरुख खान को करा शुक्रिया
खबरों की माने तो सलमान खान ने शाहरुख़ खान को टाइगर ३ का पार्ट बनने के लिए शुर्किया कहा जैसा के हम सब को पता है के टाइगर ३ में सलमान खान को पाकिस्तान की जेल से छुड़ाने के लये शाहरुख खान की पठान के अंदाज़ में एंट्री होती है। जो फिल्म में जान फूक देती है उसके बाद जो एक्शन सीन सलमान और शाहरुख़ के दिखाए गए है वो ऑटिस्टेंडिंग रहे। शाहरुख के आते ही थियेटर में सीटिया तालिया हूटिंग की भरमार हो जाती है। फिल्म के एक लास्ट सीन में ह्रितिक रोशन भी कबीर के कैरेक्टर में दिखाई देते है।
इमरान ने कहा सलमान खान बनावटी बातें नहीं करते है
जब इस प्रेस मीट में इमरान हाश्मी से पूछा गया के आप सलमान खान को किस तरह से देखते है तब इमरान हाश्मी ने सलमान के बारे में बोलते हुए कहा के सलमान खान में कोई बनावटी बात नहीं है वे बहुत आसानी के साथ अपने को स्टार में मिल जाते है। इमरान और सलमान की जोड़ी टाइगर ३ में लोगो को बहुत पसंद आयी।
कटरीना ६ साल के बाद हंसी
सलमान खान कैटरिना के बारे में बात करते हुए बताते है के मैंने एक बार कटरीना कैफ को अंदाज़ अपना अपना दिखाया पर कैटरिना ने फिल्म को देख कर को रिस्पॉन्स नहीं दिया मुझे लगा के इनको फिल्म पसंद नहीं आयी। पर उस फिल्म को देखने के ६ साल के बाद कैटरिना ने वो फिल्म दोबारा से देखि तब कैटरिना बहुत हंसी वो इसलिए हुआ के ६ साल में कैटरिना कैफ ने हिंदी सीख ली थी।
बॉलीवुड की ऐसी ही मज़ेदार खबरों के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ
_____tiger 3 success party
ये भी पढ़े KUBBRA SAIT को मिला शहीद कपूर की फिल्म देव में काम करने का मौका
- Hi Nanna review in Hindi:वो स्टोरी जो आपको प्यार करना सीखा देगी - November 29, 2023
- health condition report of vijayakanth :अभी अभी चेन्नई के अभिनेता और राजनेता विजयकांत के हॉस्पिटल से स्वास्थ को लेकर आयी बड़ी खबर - November 29, 2023
- ऋतिक रोशन की फाइटर का आ रहा है इस दिन पर ट्रेलर Hrithik Roshan’s fighter release date 2023 - November 27, 2023