Tiger 3 second day box office report टाइगर 3 का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Photo of author

By newsidia24.com




Tiger 3 second day box office report

____Tiger 3 second day box office report

Tiger 3 second day box office report :टाइगर ३ दर्शको के सामने आ चुकी और हमने कल का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आपको अपने पिछले आर्टिकल में बताया है अगर आपने वो नहीं पढ़ा तो इस लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते है। आज दूसरे दिन की इवनिंग तक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी आगयी है।

सलमान खान की फिल्म टाइगर ने दूसरे दिन भी जमकर कमाई करि है लोगो के दिलो में राज कर रही है टाइगर ३ धूम मचा रही  है।  टाइगर ३ से  लोगो को इतनी उम्मीद नहीं थी के ये मूवी इतनी बड़ी हिट बनने जा रही कारण ये था की सलमान की पिछली कुछ फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं दिखा रही थी। सलमान खान के फैंस को इस फिल्म से बहुत उम्मीद थी। और सलमान खान फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे। फिल्म ज़ोरदार प्रदर्शन कर रही है। 

टाइगर ३ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट 

हमने अपने पहले के आर्टिकल में टाइगर ३ के पहले दिन की कमाई को विस्तार से बताया है। अब एक अर्ली इस्टीमेट आया है टाइगर ३ के दूसरे दिन के कलक्शन का। टाइगर ३ ने अपने पहले दिन में ही 44.50 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ली है। जिसमे से हिंदी में 43 करोड रुपए तमिल और तेलगु में 1.50 करोड़  इस कमाई का अगर टोटल करे तो ये बनता है  52.50 करोड  रुपए ।

Tiger 3 second day box office report

वहीं अगर ओवरसीज की बात करें तो 41.50 करोड़ का कलेक्शन ओवर सीज़ से हुआ है। राजस्थान और बिहार में टाइगर 3 ने बंपर ओपनिंग ली है. फिल्म के प्रति लोगों की पागलपन को देखते हुए राजस्थान में लगभग सारे शो डबल कर दिए गए हैं। बताते हैं बिहार उत्तर प्रदेश के बारे में तो उत्तर प्रदेश और बिहार में भी टाइगर 3 का क्रेज़ दशकों  में बहुत अधिक देखा जा रहा है। इसके साथ ही साथ पश्चिम बंगाल उड़ीसा असम मेघालय मैं भी टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 

यूपी के कुछ सिनेमा हॉल में पब्लिक को संभालना मुश्किल हो रहा है इसी कारणवश दर्शको  की सेफ्टी और सिक्योरिटी में बाधा उत्पन्न हो रही है। सलमान खान के फैंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो एक सच्चे सलमान खान फैन हैं। दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस का अर्ली कलेक्शन जो आया है वह 60 करोड रुपए है। राउंड फिगर में यह फिल्म मंडे के दिन 60 करोड रुपए तक अपना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जमा कर सकती है। तरण आदर्श ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि दूसरे दिन में हिंदी से सिर्फ 60 करोड़ कलेक्शन टाइगर 3 का दिखने वाला है।

Tiger 3 second day box office report

______Tiger 3 second day box office report

अभी जो हमारे पास डाटा आया है यह 60 करोड़ का अर्ली इस्टीमेट हिंदी के साथ-साथ तमिल तेलुगू को मिला कर आया है। और जब टाइगर ३ का  फाइनल कलेक्शन का डाटा हमारे सामने आएगा तब पता चल सकेगा की डे टू के दिन टाइगर 3 ने क्या धमाल मचाया है। शुरुआत में हमारे पास जो डाटा आ रहा है उसके अनुसार 60 करोड़ का अर्ली डे टू का एस्टीमेट है। अगर 60 करोड़ टाइगर 3 का नेट कलेक्शन होता है। तब टाइगर 3 का ग्रॉस कलेक्शन लगभग 70 से 72 करोड रुपए तक हो सकता है। हमारी एक रिपोर्टर के अनुसार अमेरिका के आफ्टरनून तक टाइगर 3 ने 3 लाख चार हज़ार डॉलर तक का कलेक्शन कर लिया था। इससे एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि टाइगर 3 डे वन और डे टू को मिलाकर 181 करोड़ से 190 करोड़ के बीच में कलेक्शन होता हुआ नज़र आ सकता है । 

टाइगर 3 की अपने पहले दिन की और दूसरे दिन की कमाई को मिलाकर कर जब देखते है तब ये पता चलता है की टाइगर ३ की  100 करोड़ क्लब में एंट्री हो चुकी है। और यह सलमान खान की फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।  अगर डे टू टाइगर 3 का हिंदी बेल्ट से कलेक्शन 60 करोड रुपए हो जाता है तो यह सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाएगी क्योंकि इससे पहले सलमान खान की किसी फिल्म ने हिंदी बेल्ट से 60 करोड़ की अर्निंग नहीं करी है।

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment