सलमान खान का टूटा रिकॉर्ड दो दिन में पूरे किये १०० करोड़
दोस्तों आज का दिन सलमान खान के फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होने वाला है ये न्यूज़ ही कुछ ऐसी है जिसको सुनकर फैंस क्या कोई भी पागल हो जायगा जैसा की हमें पता है के सलमान खान की फिल्म इस दीपावली के दिन रिलीज़ हो गयी है और बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान उठा रक्खा है। चाहे बूढ़ा हो या जवान सभी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हाल तक खिचे चले आरहे है।
लोगो में इस फिल्म के प्रति बहुत उत्सुकता देखी जा रही है। और इसी उत्साह और फैन के प्यार की वजह से ही आज सलमान खान फिल्म टाइगर ३ ने मात्र दो दिन में १०० करोड़ क्लब में खुद को शामिल कर लिया। और इसी के साथ टाइगर ३ बन गयी सलमान खान की पहली २ दिन में १०० करोड़ का आकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म टाइगर ३ से सलमान खान ने अपना एक नया रिकॉर्ड बना लिया है वैसे तो सलमान खान की बहुत सी फिल्मो ने १०० करोड़ का आकड़ा पर किया है पर दो दिनों में १०० करोड़ टाइगर ३ ने ही बनाये है।
पिछले काफी टाइम से सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही थी अंतिम और किसी का भाई किसी की जान भी एवरेज ही रही थी।
सलमान खान के फैंस बहुत निराश हो गए थे पर टाइगर की सफलता के बाद फैन्स में एक नई ऊर्जा भर गयी है। फैंस को लगने लगा है के उनका हीरो लौट आया है। इससे पहले की बात करे तो KGF ने हिंदी बेल्ट में दो दिनों में १०० करोड़ पूरे करे थे। बाद में पठान और जवान की भी पहले और दूसरे दिन की कमाई मिला कर १०० करोड़ रूपये बनते है। अब इस लिस्ट में सलमान खान भी जुड़ गए है।
टाइगर ३ ने १०० करोड़ पुरे कर लिए है ये बात हम ट्रेड और प्रोडूसर के डाटा के हिसाब से ही बता रहे है पहली बार ऐसा हुआ है के ट्रेड और प्रोडूसर के नंबर एक जैसा ही है कलेक्शन बताने में कोई हेरा फेरी नहीं की गयी है।
पिछले कई वर्षों से मीडिया में हेल्थ इंटरनेशनल न्यूज़ ट्रेंडिंग न्यूज़ पर स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करती है । इसके साथ ही साथ उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं अगर आपके साथ , तो आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा अरशी का कहना है
Latest posts by Arshi Khan (see all)