ग़ज़ा में हजारों मरीज़ बूढ़े और बच्चों की जान की आफत बनी हुई है

Photo of author

By Arshi Khan




Thousands of patients, old people and children are in danger in Gaza.

Thousands of patients, old people and children are in danger in Gaza.
_____________________________________Thousands of patients, old people and children are in danger in Gaza.
  अस्पतालों ने यह बताया है कि बिजली की आपूर्ति अगर समाप्त हो गई तो मर सकते हैं सैकड़ो मरीज़ फिलिस्तीन के अल शिफा अस्पताल के मैदान में करीब 35000 लोग शरण के लिए रुके हुए हैं इजराइल को संभावित जमीनी कार्रवाई से पहले ग़ज़ा में चिकित्सकों ने रविवार को इस बात से आगाह किया कि अगर घायलों से भरे हुए अस्पतालों मे अनेक प्रकार के ईंधन और बुनियादी आपूर्ति खत्म हो गई तो हजारों लोगों की मौत भी हो सकती है इजराइल के हमले से पहले नागरिकों को खाना पानी और सुरक्षित स्थान की तलाश में बहुत ही संघर्ष करना पड़ रहा है| पिछले हफ्ते हमास के घातक हमले के बाद ही इजराइल ने पूरे गजा क्षेत्र की घेराबंदी करा दी है और उत्तरी इलाके को खाली कर फिलिस्तीनियों को दक्षिण की ओर जाने का आदेश दे दिया है संयुक्त राष्ट्र व सहायता समूह ने कहा है की इतनी तेजी से पलायन साथ ही 40 किलोमीटर तटीय क्षेत्र की इजरायल द्वारा पूरी घेराबंदी के कारण भीषण मानवीय संकट पैदा होने वाला है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है उत्तरी इलाकों के अस्पतालों में नवजात शिशु व आईसीयू में बूढ़े व गर्भवती महिलाओं समीत 2000 मरीज के लिए बाहर निकलना मौत की सजा के समान हो सकता है संयुक्त राष्ट्र के अनुसार गजा के अस्पतालों में 2 दिन के भीतर जनरेटर का ईंधन खत्म होने की आशंका है इसमें हजारों मरीजों का जीवन संकट में आने का खतरा भी है|
Thousands of patients, old people and children are in danger in Gaza.
_____________________________________Thousands of patients, old people and children are in danger in Gaza.
अलशिफा के बाद गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनुस मेनासिर अस्पताल में आईसीयू बहुत से घायल मरीजों से भरे हुए हैं जिनमे एक अनुमान के अनुसार ज्यादातर 3 साल से कम उम्र के बच्चे हैं क्रिटिकल केयर कोम्पलेक्स के सलाहकार डॉक्टर मोहम्मद कंदील ने कहा विस्फोट में गंभीर रूप से घायल सैकड़ो लोग अस्पताल आए हैं जहां सोमवार तक ईंधन खत्म होने की आशंका है| आईसीयू में 35 मरीज वेंटिलेटर पर है और 60मरीज़ डायलिसिस पर है अगर ईंधन खत्म हो जाता है तो इसका मतलब है की पूरी स्वास्थ्य प्रणाली ठप हो जाएगी सारी सेवाएं बंद हो जाएगी उन्होंने यह भी कहा है कि हम एक आपदा से एक और युद्ध अपराध एक ऐतिहासिक त्रासदी की तरफ बढ़े चले जा रहे हैं अगर बिजली के आपूर्ति ठप हो गई तो इन सभी मरीजों की मौत का खतरा बना हुआ है उत्तरी गाजा पट्टी के कमाल अलवान अस्पताल के बाल रोग प्रमुख डॉक्टर खुशाम ने कहा इजराइल के आदेश के बावजूद अस्पताल को खाली नहीं किया गया क्योंकि मरीज को कहीं और ले जाने का कोई और रास्ता नहीं है ये भी पढ़े बहुत आसानी से पाए काल सेंटर की जॉब इन की मदद से    
Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment