“सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट थलाईवा मैन रजनीकांत के साथ शेयर की है “

Photo of author

By Swati




“The megastar of the century Amitabh Bachchan recently shared a post on Instagram with Thalaivaa man Rajinikanth “

"The megastar of the century Amitabh Bachchan recently shared a post on Instagram with Thalaivaa man Rajinikanth "

“सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट थलाईवा मैन रजनीकांत के साथ शेयर की है “

जिसमें शहंशाह और थलाइवा एक साथ नजर आ रहे हैं 32 साल बाद दोनों की यह जोड़ी एक साथ नजर आई है और इसके पीछे की वजह यह है कि दोनों सुपरस्टार 32 साल के बाद एक बार फिर एक ही पर्दे पर नजर आने वाले हैं और ” एक दूसरे से करते हैं प्यार हम ” एक बार फिर से परसोनिफाइड होने वाला है जिस प्रकार बिग बी और सुपरस्टार एक साथ नजर आए हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों सुपरस्टार की आने वाली फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है और उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि यह जोड़ी अपनी एक्टिंग डायलॉग और एक्शन के मामले में हमेशा सुपरहिट रही है ठीक उसी प्रकार 33 साल बाद एक बार फिर से यह जोड़ी अपने एक्शन और डायलॉग से सबको लुभाने वाली है|

 ” THALAIVAR 170 “

आपको बता दे की दोनों सुपरस्टार्स की आने वाली फिल्म “थलाइवा 170” का टाइटल रजनीकांत की 170 वीं फिल्म होने के कारण रखा गया है जय भीम वाले डायरेक्टर T. Se.Nanavel के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बिग बी कैमियो या किसी छोटे रोल में नहीं नजर आएंगे बल्कि एक अच्छा खासा रोल उनका देखने को मिलेगा T. Se. Nanavel की यह फिल्म असली घटनाओं पर आधारित होने वाली है जिसमें रजनीकांत एक मुस्लिम पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे|

आने वाली इस मूवी में दोनों सुपरस्टार्स के साथ-साथ फहद फाजिल जैसे बिग स्टार को स्टार कास्ट किया गया है इसके साथ ही राणा डग्गुबती और मंजू वॉरियर को इस फिल्म के अंदर लेकर इसके स्टार कास्ट को और भी हैवी कर दिया गया है|

बॉलीवुड के महानायक और साउथ के सुपरस्टार का एक साथ आना उनके फैंस के लिए किसी सौगात से कम नहीं है इस आर्टिकल में हम दोनों लीजेंड्स के जीवन पर कुछ प्रकाश डालते हैं|

"The megastar of the century Amitabh Bachchan recently shared a post on Instagram with Thalaivaa man Rajinikanth "

“The megastar of the century Amitabh Bachchan recently shared a post on Instagram with Thalaivaa man Rajinikanth “

दोनों की फिल्में-

अगर दोनों की फिल्मों की बात की जाए तो अभी तक अमिताभ बच्चन ने 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिनमें से उनकी 58 फिल्में फ्लॉप रही हैं और अगर बात की जाए रजनीकांत की तो 168 फिल्मों में अब तक काम कर चुके हैं जिनमें से उनकी 74 फिल्में फ्लॉप रही हैं|

दोनों को मिलने वाले अवार्डस –

 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अभी तक 240 अवार्ड से नवाजा गया है और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को अभी तक मिलने वाले अवार्ड की गिनती 42 है|

दोनों की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में-

 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन के करियर में वह फिल्म ब्रह्मास्त्र है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 402 करोड़ की टोटल कमाई की थी और साउथ के थलाइवा मैन की सबसे अधिक कमाई करने वाली 2.0 थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ का कलेक्शन किया था|

 दोनों अपनी मूवी के लिए कितना चार्ज लेते हैं-

आपको बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन अपनी एक मूवी के लिए 20 से 30 करोड रुपए लेते हैं वही थलाइवा रजनीकांत अपनी एक फिल्म के लिए 80 से 100 करोड रुपए चार्ज करते हैं|

आपको बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन की 7ऐसी फिल्में हैं जिनके रीमेक ने साउथ के नायक रजनीकांत को सुपरस्टार ( महानायक ) बनाया आइये जानते हैं किस प्रकार|

1- अमिताभ बच्चन और शशि कपूर द्वारा बनाई गई मूवी “दीवार” फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी इस फिल्म के ठीक 6 साल बाद रजनीकांत ने “Thee” में काम किया यह फिल्म बॉलीवुड की फिल्म दीवार की साउथ रीमेक थी जिसमें काम करके रजनीकांत ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई|

2- रजनीकांत की “बिल्ला” साल 1981 में आने वाली अमिताभ बच्चन की “डॉन” मूवी की तमिल रीमेक थी जिसकी रजनीकांत को सफलता दिलाने में अहम भूमिका रही|

3- इसके बाद सन 1985 में अमिताभ बच्चन की “खुद्दार” का रीमेक “वदीकथवन” आया जिसने दर्शकों के मन में रजनीकांत के लिए एक जगह बनाई और वह धीरे-धीरे स्टार से सुपरस्टार बन गए|

4- सन 1978 में अमिताभ बच्चन और राखी गुलजार की ” कसमे वादे” आई थी जिसने बॉलीवुड में काफी सफलता प्राप्त करी थी ठीक उसके 10 साल बाद रजनीकांत फिल्म”Dharmatthin Thalaivan” मैं नजर आए थे जो कसमे वादे की तमिल रीमेक थी|

5- अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म “नमक हलाल ” का तमिल रिमेक रजनीकांत ने 1987 में बनाया जिसका टाइटल” वेलयकरण “था जिसमें रजनीकांत ने एक लीड रोल निभाया था|

6- इसके बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म “लावारिस”का रीमेक “पंकरण ” Pankaran नाम से आया जिसमें रजनीकांत ने दमदार अदाकारी दिखाई और लावारिस की तरह यह भी खूब कामयाब हुई|

7- अमिताभ बच्चन,ऋषि कपूर औरविनोद खन्ना की” अमर अकबर एंथोनी” की रीमेक भी रजनीकांत लेकर आए जिसका नाम ” राम रोबोट रहीम ” रखा गया था और अमर अकबर एंथोनी की तरह या तमिल फिल्म भी काफी हिट हुई थी|

Swati
    Telegram channel     

Leave a Comment