साउथ की टॉप 10 सस्पेंस थ्रिलर मूवीज
South’s top 10 suspense thriller movies
10- “Nizhal / Penguin”
टॉप 10 साउथ इंडियन सस्पेंस थ्रिलर मूवीज मे दसवीं नंबर पर Nizhal और Penguin दो थ्रिलर मूवीज है।
Nizhal मूवी की स्टोरी एक ऐसे छोटे बच्चे के चारों ओर घूमती है जो, जो भी सस्पेंस स्टोरी सुनाता है वह स्टोरी रियल होती चली जाती है। इस मूवी में जो भी मर्डर दिखाए गए हैं वे सारे मर्डर बच्चे की सुनाई गई कहानी के अनुसार ही होते हैं। और पूरी मूवी में इसी बात की जांच पड़ताल करते हुए दिखाया गया है। कि आखिर बच्चे का इन मर्डर से क्या लेना देना है। उसके द्वारा सुनाई गई कहानी कि तरह ही मर्डर कौन कर रहा है|
South’s top 10 suspense thriller movies
Penguin टॉप 10 साउथ इंडियन सस्पेंस थ्रिलर मूवी में दसवीं नंबर पर दूसरी मूवी पेंगुइन है जिसमें एक प्रेग्नेंट महिला की स्टोरी दिखाई गई है जिसका एक और बेटा अजय दिखाया गया है और एक दिन अचानक अजय गायब हो जाता है। पूरी मूवी की कहानी एक मिस्ट्री से भरी हुई है जिसमें प्रेग्नेंट महिला इस बात का पता लगाती है। कि आखिर किसने उसके बेटे को किडनैप किया, और क्या अभी भी उसका बेटा जिंदा है। इन दोनों ही थ्रिलर मूवी को आप प्राइम वीडियो पर इंजॉय कर सकते हैं।
South’s top 10 suspense thriller movies
9- ” शिवाजी सूरथकल 2 Shiva ji Surathkal 2″
शिवाजी सूरथकल 2 एक ऐसी मूवी है जिसमें एक साइको किलर दिखाया गया है जो एक के बाद एक मर्डर करने के साथ-साथ खुद को पकड़ने के लिए पुलिस को इस बात की चुनौती भी देता है शिवाजी सूरथकल 2 मूवी एक इंटरेस्ट से भरी हुई सस्पेंस थ्रिलर है। जिसमें शिवाजी के पास यह बड़ी चुनौती होती है। कि आखिर यह साइको किलर कौन है। और क्यों मर्डर कर रहा है और कितने मर्डर और करने वाला है। यह मूवी “शिवाजी डिटेक्टिव” का सेकंड पार्ट है। और इसके फर्स्ट पार्ट शिवाजी डिटेक्टिव को हिंदी में भी डब किया गया था। जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था।
8- “John Luther जॉन लूथर”
जॉन लूथर भी साउथ की टॉप 10 सस्पेंस थ्रिलर मूवी में से एक है जिसका स्थान आठवें नंबर पर है इस मूवी की स्टोरी दो आदमियों के एक्सीडेंट से शुरू होती है। जिसमें से एक की ऑन स्पॉट मौत हो जाती है और उसकी लाश भी मिल जाती है लेकिन दूसरा आदमी जिसका एक्सीडेंट हुआ है वह लापता दिखा दिया गया है। उसका कहीं भी पता नहीं चल रहा है लेकिन यह लापता होने का सिलसिला सिर्फ एक आदमी पर ही नहीं रुकता है। बल्कि एक के बाद एक लापता होने के केस बढ़ते जाते हैं। और पूरी मूवी की स्टोरी इसी प्रकार आगे बढ़ती है कि आखिर इन लोगों के लापता होने के पीछे किसका हाथ है। क्या रहस्य है और इस बात का सस्पेंस आपके इंटरेस्ट को बनाए रखता है।
South’s top 10 suspense thriller movies
7- ” Grandmaster ” ग्रैंडमास्टर
टॉप 10 में से सातवें नंबर पर ग्रैंडमास्टर मूवी है जिसकी स्टोरी एक साइको किलर से शुरू होती है जो लगातार मूवी में एक के बाद एक मर्डर कर रहा होता है। और साथी इस बात का चैलेंज भी पुलिस ऑफिसर से करता है कि उसके अगले टारगेट को पकड़ कर दिखाएं। जिसे वह मारने वाला है। इस फिल्म की स्टोरी इसी प्रकार आगे बढ़ती है कि साइको किलर कौन है, इसका अगला टारगेट क्या है, यह क्यों बेकसूर लोगों की जान ले रहा है और क्या पुलिस ऑफिसर इसके चैलेंज का मुंह तोड़ जवाब दे पाएगा। इस प्रकार यह एक इंटरेस्टिंग मूवी रहेगी लेकिन क्योंकि यह 2012 की मूवी है तो विसुअल्स इतने क्लियर नहीं है लेकिन एक इंटरेस्टिंग स्टोरी होने के कारण आपको बिल्कुल भी बोरियत नहीं होने वाली है।
South’s top 10 suspense thriller movies
6- “Kooman कूमन”
टॉप 10 मूवी मे कूमन छठे स्थान पर है और यह एक थ्रिलर स्टोरी है जिसका सेकंड हाफ क्लाइमैक्स वाला भाग आपके लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है। इस मूवी में एक पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई है। जो एक कांड हो जाने के बाद पुलिस ऑफिसर के ही चारों ओर घूमती रहती है। एक बहुत ही अच्छी कहानी के साथ यह मूवी आगे बढ़ती है मूवी की शुरुआत आपको कुछ फीकी लग सकती है। लेकिन जैसे ही सेकंड हाफ पार्ट शुरू होता है। और एक-एक करके सारे सूत्र एक दूसरे से मिलने लगते हैं। आप खुद को इसमें पूरी तरह से इंगेजड देखेंगे।
South’s top 10 suspense thriller movies
5- ” Thittam Irandu थित्तम ईरानडू “
टॉप 10 में से पांचवी नंबर पर Thittam Irandu मूवी है जिसकी शुरुआत एक लड़की के गायब होने से होती है। और जब पुलिस इसकी जांच पड़ताल शुरू करती है तो उस लड़की की लाश एक कार में जली हुई मिलती है। और इसी इन्वेस्टिगेशन पर कहानी आगे बढ़ती है। कि आखिर किसने इस लड़की को मार कर जलाया है और क्यों? आप इस मूवी को सोनी लिव पर इंजॉय कर सकते हैं जिसकी शुरुआत और एन्ड तो काफी इंटरेस्टिंग है लेकिन क्लाइमेक्स में आपको थोड़ी सी कमी लग सकती है लेकिन इसके बावजूद एक अच्छी थ्रिलर मूवी है।
4- “Andhaghaaram अंधाघरम “
टॉप 10 थ्रिलर मूवी में अर्जुन दास की “अंधाघरम” चौथे स्थान पर है। यह एक सस्पेंस से भरी हुई स्टोरी है जो आपका इंटरेस्ट शुरू से आखिर तक बनाए रखती है। इसके साथ ही मूवी की स्टोरी कई तरह के थ्रिलर से भरी हुई है। जो आपके रोंगटे खड़े कर देने वाली है।
मूवी तीन लड़कों की पर्सनल कहानी के साथ आगे बढ़ती है। तीनों ही लड़के अंदर से पूरी तरह से टूटे हुए दिखाएं गए है उन्हें अपनी लाइफ में कई तरह की ट्रेजेडी का सामना करना पड़ा है मूवी शुरुआती हाफ पार्ट में तीनों की लाइफ स्टोरी अलग-अलग दिखाई गई है और फिर इस मूवी में एक ऐसी घटना घटती है जिसमें इन तीनों के ही तार जुड़े हुए दिखाए गए हैं। और इस प्रकार आपका दिमाग इस थ्रिलर स्टोरी से एकदम से घूम जाएगा यह एक ऐसी मूवी है जिसे आपको थोड़ा दिमाग लगा कर देखने की जरूरत है।
South’s top 10 suspense thriller movies
3- ” Pizza पिज़्ज़ा “
टॉप 10 साउथ थ्रिलर मूवीज में तीसरे स्थान पर है पिज़्ज़ा मूवी इस मूवी की कहानी की शुरुआत एक पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय से होती है। जो एक पिज़्ज़ा की डिलीवरी के लिए एक बंगला में जाता है। लेकिन इस बात से बिल्कुल अनजान होता है कि उस बंगले में जाने के बाद उसके साथ क्या होने वाला है। पूरी स्टोरी थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है। अगर आप एक अच्छी थ्रिलर मूवी देखना चाहते हैं तो पिज़्ज़ा तमिल मूवी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। जिसे आप डिजनी हॉटस्टार पर इंजॉय कर सकते हैं।
South’s top 10 suspense thriller movies
2- ” Thegidi थेगिड़ी “
टॉप 10 थ्रिलर मूवीज में दूसरे नंबर पर आने वाली Thegidi मूवी है। जो 2014 में आई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसमें एक युवा लड़के की कहानी दिखाई गई है। जो डिटेक्टिव बनना चाहता है और इसके लिए उसने एक डिटेक्टिव एजेंसी भी ज्वाइन कर रखी होती है। और उसे डिटेक्टिव एजेंसी में उसे कुछ लोगों पर नजर रखने को कहा जाता है लेकिन जिन लोगों पर उसे नजर रखने को कहा जाता है उनकी एक-एक करके मौत होने लगती है और जिसके इलजाम में यह लड़का फस जाता है पूरी कहानी इसी तरह से आगे बढ़ती है अब यह युवा लड़का इस बात की पड़ताल में लग जाता है कि आखिर कौन है जिसने इन लोगों का खून किया है और क्यों? पूरी मूवी कई तरह के थ्रिलर सीन से भरी हुई है जो आपको शुरू से आखिर तक इंगेज करके रखेगी
1- ” Porthozil पोर्थोज़िल “
टॉप 10 साउथ इंडियन थ्रिलर मूवी में नंबर वन पर porthozil मूवी है जो थ्रिलर और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है पूरी मूवी कई तरह के थ्रिलर सीन्स और सस्पेंस से भरी हुई है कहानी की शुरुआत एक साइको किलर से होती है जो एक के बाद एक लड़कियों का बहुत ही बेदर्दी से मर्डर करता है इस मूवी का साइको तो थ्रिलर से भरा है ही लेकिन उसके साथ इन्वेस्टिगेशन का जो तरीका है और जो रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन दिखाए गए हैं वह थ्रीलर पसंद करने वालों का इंटरेस्ट शुरू से आखिर तक बनाए रखेगा मूवी के क्लाइमेक्स में ऐसे ट्विस्ट और हमें दिखाए गए हैं जो हम सोच भी नहीं सकते और इस कारण यह हमारे इंटरेस्ट को और भी ज्यादा इंगेज कर देता है
पिछले कई वर्षों से मीडिया में हेल्थ इंटरनेशनल न्यूज़ ट्रेंडिंग न्यूज़ पर स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करती है । इसके साथ ही साथ उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं अगर आपके साथ , तो आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा अरशी का कहना है
Latest posts by Arshi Khan (see all)