Singham Again Ajay Devgn Poster ,आगया बाजीराव सिंघम अजय देवगन की पहली झलक

Photo of author

By newsidia24.com




Singham Again Ajay Devgn Poster

Singham Again Ajay Devgn Poster की पहली झलक दर्शको को देखने को मिली

Singham Again Ajay Devgn Poster: दोस्तों बाजिराओ सिंघम का पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है । इस फिल्म का दर्शको को बहुत बेसब्री से इंतज़ार है। इस पोस्टर को इस तरह से डिजाइन किया गया है के ऐसा लग रहा है के अजय देवगन एक जख्मी शेर है और उनकी दहाड़ से मानो पूरा सिनेमा हाल थर्राने वाला है।

Singham Again Ajay Devgn Poster काफी इम्प्रेसिव नज़र आ रहा है और लोगो की किरयोसिटी को बढ़ाने में भी कामयाब हो रहे है। इस पोस्टर को साझा करते हुए रोहित शेट्टी ने itsrohitshetty नाम के अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा के शेर तो सिर्फ आतंक ही मचाता है पर जख्भी शेर मचाता है तबाही सभी लोगो का फेवरेट कोप बाजिराओ सिंघम आरहा है वापस।

कैसा है बाजिराओ सिंघम का पहला लुक

पोस्टर में अजय देवगन शेर की तरह दहाड़ते नज़र आ रहे है और उनके चारो तरफ जवाला जलता हुआ दिख रहा है।पीछे की तरफ भगवान् राम को दर्शाया गया है। बहुत अच्छे से पोस्टर को डिजाइन किया गया है इससे पहले सिंघम का एक पोस्टर आया था जिसमे रणवीर सिंह थे और उस पोस्टर में भी चारो तरफ आग की लपटे निकल रही थी। और पीछे के दर्शय में हनुमान जी दिखाई दे रहे थे इससे ऐसा लगता है के इस बार के कॉन्सेप्ट में शायद रामायण के कुछ अंश डाले जाए अब ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता लगेगा पर अभी तक जितने भी पोस्टर आये है इस फिल्म के वे सभी आउटस्टैंडिंग साबित हुए है।

कौन कौन होने वाला है सिंघम का हिस्सा

मोस्ट अवेटड फिल्म सिंघम अगेन इस बार ज़रा हट कर होने वाली है रोहित शेट्टी ने एक इंटरविव में सिंघम के बारे में बात करते हुए बताया के हमारी फिल्म सिंघम अगेन इस बार कुछ अलग करने वाली है जो दर्शको को काफी पसंद आएगी। सिंघम अगेन में इस बार भी पहले की तरह अजय देवगन करीना कपूर रणवीर सिंह ,के इलावा अक्षय कुमार,दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी होने वाले है। इन सारे पोस्टर को देख कर ऐसा लग रहा है के ये इस बार कुछ अलग ही पका रहे है। जो तैयार होने के बाद बहुत लजीज होने वाला है बात करे विलेन की तो अर्जुन कपूर होने वाले है सिंघम अगेन के विलन।

अर्जुन कपूर की पिछली कई फिल्मे फ्लॉप रही है ऐसा माना जा रहा है के सिंघम अगेन अर्जुन कपूर के करियर की मील का पत्थर साबित हो सकती है और इस फिल्म से उनका करियर फिर से चमकने वाला है। अब देखना ये होगा के अर्जुन कपूर अपनी दमदार एक्टिंग से सबको प्रभावित करते है या नहीं अभी उनका पोस्टर आना बाक़ी है। सिंघम अगेन २०२४ में रिलीज कर दी जायगी।

ALSO REED THIS ARTICAL

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment