“Shruti Hassan को शादी के नाम से आखिर क्यों लगता है डर “

Photo of author

By newsidia24.com




Shruti Hassan Shantanu Hazarika

_________Shruti Hassan Shantanu Hazarika

Shruti Hassan Shantanu Hazarika:“श्रुति हसन को शादी के नाम से आखिर क्यों लगता है डर “श्रुति हसन एक फेमस एक्ट्रेस जो कि अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस के लिए बॉलीवुड की दुनिया में जानी जाती हैं। 3 साल से लगातार श्रुति हसन और शांतनु हजारीका अपने रिश्ते को लेकर मीडिया में काफी फेमस हो चुके हैं। अक्सर दोनों साथ में स्पॉट किए जाते हैं, और दोनों के बीच एक अच्छी केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है। जिससे यह पता चलता है कि दोनों एक दूसरे से बहुत खुश हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड “शांतनु हजारीका “के साथ रिश्ते को मीडिया से साझा करते हुए कुछ बातो के बारे में बताया है।

Shruti Hassan Shantanu Hazarika

कि वे दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम बिता रहे हैं जो सामाजिक मापदंडों पर अपरंपरागत हो सकता है लेकिन Shruti Hassan और शांतनु हजारिका शादी के बंधन में बंधने के नाम पर कुछ इस प्रकार का जवाब देते हैं-
“Shruti Hassan ने एक इंटरविव में ये बताया के शादी का नाम सुनते ही मै डर जाती हूँ , शादी करने के बाद बहुत कुछ होता है निभाने के लिए हम एक दूसरे की जरूरत के वक्त एक दूसरे के साथ होते हैं हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमारी शादी न करने को मंजूरी देंगे या नहीं। हम एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और जब तक हम एक दूसरे के प्रति अच्छे हैं और एक दूसरे का सम्मान करते हैं, मुझे अपने रिश्ते में कोई समस्या नहीं दिखती जिसकी वजह से हमें शादी के बंधन में बंधना पड़े।”

Monster Machine के प्रोडक्शन में दोनों ने एक साथ किया काम-

आपको बता दें कि हाल ही में Shruti Hassan का मॉन्स्टर मशीन टाइटल एक गाना रिलीज हुआ है जिसके प्रोडक्शन में दोनों ने एक साथ काम किया है। और श्रुति का यह कहना है कि यह उनका एक साथ काम करने का एक बहुत अच्छा अनुभव है। Shruti Hassan का ऐसा मानना है कि साथ में काम करने के इस अनुभव से उन्हें एक और अनुभव हुआ है कि उन दोनों के व्यवहार में बहुत अंतर है दोनों एक दूसरे के पूरक हैं क्योंकि Shruti Hassan काम के प्रति चिंतित और घबराई हुई रहती हैं इसके विपरीत शांतनु हमेशा शांत और तनाव मुक्त रहते हैं इसलिए शांतनु हमेशा श्रुति को शांत करते हैं जिस प्रकार दोनों रिश्ते के संतुलन को बनाए रहते हैं।

Shruti Hassan और शांतनु हजारिका के रिश्ते पर दिल खोल कर बोली मां सारिका “
एक इंटरव्यू में श्रुति की मां सारिका ने दोनों के रिश्ते पर दिल खोल कर बात की, जिससे यह बात तो साफ जाहिर होती है कि Shruti Hassan की मां के बहुत अधिक चाहते हैं और हो भी क्यों ना बेटी को इतना टैलेंटेड बॉयफ्रेंड जो मिला है। Shruti Hassan की मां सारिका ने दोनों बच्चों की जमकर तारीफ की और शादी के नाम पर बात को यह कह कर टाल दिया कि दोनों बच्चों का मामला है जैसा उन्हें सही लगेगा वो करेंगे। आपको बता दें कि Shruti Hassan और शांतनु हजारिका के साथ अक्सर ही उनकी मां सारिका को भी स्पॉट किया जाता है, और मीडिया के सामने उन्होंने इस बात को खुलकर बोला भी के हाँ “हम अक्सर रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं जो मेरी एक दोस्त के बेटे का रेस्टोरेंट है और उस रेस्टोरेंट का खाना बहुत ही स्वादिष्ट है आपको भी जाकर जरूर ट्राई करना चाहिए “।

” कौन है श्रुति हसन का बॉयफ्रेंड शांतनु हजारीका “

Shantanu Hazarika गुवाहाटी(असम )के रहने वाले है शांतनु के पिता का नाम रामेन हजारीका और माता का नाम लिली हजारिका है। Shantanu Hazarika की आयु 37 वर्ष है जिनका प्रोफेशन इलस्ट्रेटर डूडल आर्टिस्ट है और इस क्षेत्र में उन्होंने काफी ख्याति प्राप्त की है। जिसके लिए उन्हें रेड बुल डूडल आर्ट कंपटीशन में बेस्ट डूडल आर्टिस्ट के खिताब से भी सम्मानित किया गया है शांतनु ने अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ दी थी लेकिन अपनी आर्ट से उन्होंने काफी नाम कमाया है। Shantanu Hazarika ने जितनी ख्याति अपनी आर्ट से प्राप्त की है उससे ज्यादा वर्तमान में Shantanu Hazarika श्रुति हसन के बॉयफ्रेंड के नाम से जाने जाते हैं। दोनों का रिश्ता एक अच्छी बॉन्डिंग के साथ चल रहा है बस उनके चाहने वालों को इंतजार है तो सिर्फ उनके इस रिश्ते को शादी के बंधन में बंधते हुए देखने का।

________Shruti Hassan Shantanu Hazarika

ये भी पढ़े TIGER 3 SUCCESS PARTY:सलमान खान ने कहा बहुत मरेगा विक्की कौशल

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment