shahrukh khan movie dunky
शाहरुख खान का बर्थडे होता है दो नवंबर को शाहरुख खान के फैंस जिन का बहुत बेसब्री से करते हैं इंतजार इस बार इंतजार कुछ ज्यादा ही किया जा रहा है क्योंकि शाहरुख खान के फैन्स को इस बार ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान उनके लिए एक सौगात लेकर आयगे सभी लोगों को ऐसा लग रहा है कि 2 नवंबर को शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म “डंकी ” का टिज़र हमें देखने को मिल सकता है इससे हमें डांकी की हईप बनती हुई नजर आ रही है शाहरुख खान की मूवी के टीजर का इतना क्रेज़ हो रहा है तो फिल्म का क्या हाल होने वाला है अभी डांकी को लेकर बहुत सारी अपडेट निकल कर आ रही है|
बॉमनईरानी की तरफ से एक अपडेट निकल के आई है उन्होंने डांकी को लेकर यह बताया है कि यह सब्जेक्ट बिल्कुल नया है और हट कर है और यह तो हम आपको अपने पहले आर्टिकल में बता चुके हैं कि डांकी में इंलीगल तरीके से विदेश जाने वाले और उनको विदेश भेजने वाले लोगों पर बनायीं गयी है|
बोमन आगे बताते है के के डंकी मूवी बहुत मज़ाकिया है और इंटरटेनिंग होने वाली है इसमें यूनिक कॉमेडी देखने को मिलेगी पहले भी हमने देखा है राजकुमार हिरानी की फिल्मो चाहे वो मुन्ना भाई हो या ३ इडियट या फिर pk में यूनिक कॉमेडी देखने को मिलती है बोमन ने बताया के इस मूवी के क्लीयिमेक्स के साथ आप जुड़ जायगे इस फिल्म से हमें ज़िंदगी से रिलेटेड हमें बहुत कुछ सिखने को मिलने वाला है तो डंकी में शाहरुख खान का और राजकुमार हिरानी का तड़का बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी |
shahrukh khan movie dunky
आइए जानते हैं डंकी वीज़ा होता क्या है
अभी शाहरुख खान की मूवी डांकी आने वाली है तो लोगों में एक उत्सुकता भरी हुई है डंकी मूवी को लेकर लोगों को यह भी जानना है कि आखिर डोंकी मूवी किस बेस पर बनाई गई है और डांकी का मतलब मूवी में क्या होने वाला है तो आइए हम बताते हैं आपको डांकी का मतलब क्या है सीधे-सीधे शब्दों में डोंकी का मतलब होता है इंडिया से US और कैनेडा जो लोग इल लीगल वे से जाते हैं उनको ही डंकी बोला जाता है|
एजेंट सबसे पहले दुबई भेजता है उसके बाद वह वेस्टर्न यूरोप, अलबिनिया, पोलैंड, रुमेनिया भेजता है वहां पर कुछ दिन रखकर कोलंबिया भेजा जाता है जोकि साउथ अमेरिका में पड़ता है कोलंबिया से पनामा के बॉर्डर पर आपको ले जाया जाता है यह बॉडर बहुत ही खतरनाक ड्रग्स माफिया के इलाके के नाम से जाना जाता है ड्रग माफिया और एजेंट में आपस में सेटिंग होती है जो कोलंबिया और पनामा बॉडर क्रॉस करने में उनकी मदद करते हैं इस बॉर्डर की लंबाई लगभग 30 किलोमीटर लंबी बताई जाती है और घने जंगल और खाई से भरी हुई है 30 किलोमीटर पैदल चलकर इस बॉर्डर को क्रॉस करना होता है |
उनको बहुत ही कम खाना और बहुत ही कम पानी पीने को दीया जाता है अधिकतर लोग तो अमेरिका पहुंचने से पहले ही अपनी जान गवा देते हैं उसके बाद आपको बॉडर पार करके पनामा पहुंचना होता है पनामा से एक ट्रक में बैठाकर मेक्सिको और US के बॉर्डर पर ले जाते है एक ट्रक मे 20 से 25 लोगों को बैठाते हैं जिसमें लोगों को खड़े-खड़े ही जाना होता है 24 घंटे तक आपको एक जगह पर ट्रक में खड़े ही रहना होता है और अगर रास्ते में आप बीमार हो जाते हैं तो यह लोग आपको ट्रक से फेंक देते हैं जैसे ही आप लोग मेक्सिको के बॉर्डर पर पहुंचते हैं तब आपसे आपका पासपोर्ट ले लिया जाता है क्योंकि अगर बॉडर क्रॉस करते समय आपके पास पासपोर्ट हुआ तो US की पुलिस आपको वापस इंडिया भेज देंगी अगर आपके पास से पासपोर्ट प्राप्त नहीं होता है|
shahrukh khan movie dunky
तो वह लोग आपको refugee सेंटर मे ले जाते हैं US और मेक्सिको बार्डर बहुत लंबा है यही कारण है कि पेट्रोलिंग सही से नहीं हो पाती है इसी का फायदा उठा के एजेंट आपको ऐसी जगह पर ले जाता है जहां पर पेट्रोलिंग ना के बराबर होती है यहां सारा का सारा रेगिस्तान जैसा एरिया है और जब बॉर्डर क्रॉस करना होता है बॉडर की तरफ US मे एजेंट का आदमी खड़ा होता है वो आपको आपकी डेस्टिनेशन तक पहुंचाता है जब आप लोग डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते हैं वहां पर जाकर आप अपने घरवालों को फोन करते हैं और एजेंट को पैसे देते हैं उससे पहले आप एजेंट को पैसे नहीं देते सिर्फ मिनिमम चार्ज ही देना होता है परजादा तर केसो मे ऐसा देखने को नहीं मिलता है क्यूं के बहुत सारे लोग बीच रास्ते में ही पकड़ लिए जाते हैं |
और आपको डीटेंशन सेंटर में पहुंचा दिया जाता है वहां पर आपको वे लोग कुछ दिन रखते हैं फिर उसके बाद जो आपका एजेंट होता है वह लॉयर भेजता है आपको छुड़वाने के लिए लायर आपका बांड भरवाता है और आपको छुड़वा कर ले जाता है फिरवो आपको असाइलेंम की एप्लीकेशन करता है अब यहां पर देखने वाली बात यह है कि आप इतनी सारी परेशानियां और मेहनत करने के बाद अमेरिका में पहुंचते हैं अमेरिका में पहुंचने के बाद आप इल लीगल होते हैं मतलब के आप कभी भी वापस इंडिया नहीं जा सकते अब आपके पास दो रास्ते होते हैं जीना भी अमेरिका में होता है और मरना भी अमेरिका में होता है|
- nina gupta:ने नारीवाद को क्यों बताया फालतू,जब पुरुष गर्भवती होने लगेंगे असली समानता तब कहलाएगी - November 26, 2023
- vicky kaushal sam bahadur :कौन थे सैम बहादुर जिन्होंने पाकिस्तान को नानी याद दिला दी थी - November 19, 2023
- 7 हॉरर मूवीज जिनको आप अकेले में ना देखे - November 18, 2023