” कुछ कुछ होता है “के 25 साल हुए पूरे

Photo of author

By Arshi Khan




shahrukh khan  Kuch Kuch Hota Hai completes 25 years

shahrukh khan Kuch Kuch Hota Hai completes 25 years

___________shahrukh khan Kuch Kuch Hota Hai completes 25 years

SRK: I am a star today because of karan johar  shahrukh khan  Kuch Kuch Hota Hai completes 25 years

Rani mukherjee: Srk taught me how to romance, and no one can romance like srk.

” कुछ कुछ होता है “के 25 साल हुए पूरे- करण जौहर की फिल्म जिसने तीन स्टार बनाएं कुछ कुछ होता है ने 16 अक्टूबर 2023 को 25 साल पूरे करें मुंबई के सबअर्बन थिएटर में 15 अक्टूबर को फैंस के द्वारा एक स्क्रीनिंग होस्ट की गई जिसमें करण जौहर शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने शिरकत की लेकिन काजोल की अनुपस्थिति फैंस के लिए उदासी का सबब बनी Srk रानी मुखर्जी  और करण जोहार ने एक दूसरे का आभार जताते हुए कुछ कुछ होता है से अपने-अपने करियर बनने की बात कही|

रानी मुखर्जी ने अपने शब्दों में बयां किया के काजोल और शाहरुख तो पहले DDLJ जैसी फिल्में कर चुके थे लेकिन मेरे लिए यह एक चुनौती थी की काफी पसंद करी जाने वाली जोड़ी के बीच मेरा आना दर्शकों के मन में अपनी जगह बना पाएगा या नहीं लेकिन हां मुझे कामयाबी मिली जिसका श्रेय भी मैं शाहरुख को ही देना चाहूंगी क्योंकि उनके जैसा रोमांस कोई नहीं कर सकता and he also taught me how to romance और उन्होंने यह भी कहा कि शाहरुख के जैसा रोमांस कोई नहीं कर सकता|

करण जौहर ने भी शाहरुख खान की रोमांस करने की विशेषता को बयां करते हुए यह भी कह डाला की Srk is the real Jawan और शाहरुख एक ऐसी पर्सनालिटी है जो आज भी लव स्टोरी कर सकते हैं|

shahrukh khan Kuch Kuch Hota Hai completes 25 years

__________shahrukh khan Kuch Kuch Hota Hai completes 25 years

करण जौहर के निर्देशन में बनी कुछ-कुछ होता है 16 अक्टूबर 1998 में प्रदर्शित की गई थी जिसने हाल ही में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं जिसमें शाहरुख काजोल रानी मुखर्जी और सलमान खान सहित कई जाने-माने कलाकार नजर आए थे|

 शाहरुख करण और रानी मुखर्जी कुछ कुछ होता है के 25 साल के जश्न मैं शामिल हुए और रानी मुखर्जी ने शेयर किया कि जब वह 17 साल की थी तब से फिल्मों में काम कर रही हैं और यह हैरानी की बात है कि दिसंबर में उनकी बेटी 8 साल की होने वाली है तो यह बिल्कुल वैसे ही है जैसे मेरी बेटी इस फिल्म में थी उन्होंने फैंस का बहुत-बहुत धन्यवाद किया के उन्हें टीना के रूप में दर्शकों ने पसंद किया क्योंकि शाहरुख और काजोल की जोड़ी तो पहले से ही फ्रेंड्स के दिल में जगह बनाए हुए थे लेकिन यह एक बड़ी बात थी के अंजलि के रहते हुए राहुल को टीना से प्यार हो गया|

 लेकिन यह सब करण जौहर की राइटिंग का जादू था जो दर्शकों पर खूब चला जैसा उन्होंने लिखा उसको साकार रूप दिया|

Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment