shahrukh khan ki dar मूवी का आइडिया था रितिक रोशन और आदित्य चोपड़ा का
डर मूवी से जुड़े हुए कुछ अनसुने किस्से
shahrukh khan ki dar रितिक रोशन और आदित्य चोपड़ा बहुत अच्छे दोस्त थे और बचपन से ही फिल्मे देखने के शौक़ीन भी। इन दोनों को ही हॉलीवुड की मूवी देखना कुछ जयादा ही पसंद था ऐसे ही एक दिन दोनों एक ऑस्ट्रेलियन मूवी डेड कॉम (dead calm) देख रहे थे। ये दोनों इस मूवी से बहुत प्रभावित हुए लास्ट की मूवी चल रही थी इसी दौरान वहा यश चोपड़ा आगये तभी रितिक रोशन ने यश चोपड़ा से कहा के इस फिल्म की स्टोरी बहुत अच्छी है क्यों न आप इस पर एक बॉलीवुड मूवी बनाये यश चोपड़ा को भी उन दिनों एक अच्छी स्टोरी की तलाश थी
उन्होंने रितिक रोशन से बोला के चलो फिर से लगाओ फिल्म तीनो मिलकर देखते है और मूवी ख़त्म होते होते यश चोपड़ा के दिमाग में आयडिया आ चुका था के किस तरह से इस मूवी का निर्माण करना है और उन्होंने हां भर दी shahrukh khan ki dar का नाम भी रितिक रोशन ने ही रक्खा था।
shahrukh khan ki dar आज शाहरुख़ खान का जन्मदिन है शाहरुख़ खान बॉलीवुड के राजा कहलाते है पर क्या आप लोग जानते है के वो एक फिल्म जिसने शाहरुख खान को राजा बनाने में बहुत मदद की थी वो कौन सी थी हम यहाँ पर डर फिल्म की बात कर रहे है जो की 1993 में रिलीज की गयी थी। यश राज के द्वारा निर्देशित डर एक सायक्लोजिकल थ्रिलर थी जिसमे शाहरुख खान निगेटिव रोल में थे और उनका ये निगेटिव रोल लोगो को इतना पसंद आया था के वो रातो रात सुपर स्टार बन गए थे।
shahrukh khan ki dar की कुछ ऐसी बाते जिनसे लोग अनजान है।
shahrukh khan ki dar एक ऐसी मूवी थी जिसमे हीरो से ज्यादा विलेन के काम को सराहा गया था। शाहरुख़ के किरदार को इस फिल्म में लोगो की बहुत ज्यादा सहानभूति मिली और इस मूवी की सफलता के बाद शाहरुख खान ने यश चोपड़ा के साथ मिलकर और भी ,फिल्मे बनायीं जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायगे,दिल तो पागल है,वीर जारा ,मोहब्बते,रब ने बना दी जोड़ी,चक दे! इंडिया,जब तक है जान, और ये सभी की सभी फिल्मे सुपर हिट साबित हुई। और इन फिल्मो ने शाहरुख़ खान की सफलता सातवे आसमान पर पंहुचा दी।
shahrukh khan ki dar फिल्म का रीमेक भी बन चुका है जो की कन्नड़ भाषा में था जिसक नाम “प्रीत से” था और इसमें सोनाली बेंद्रे ने हीरोइन की भूमिका निभाई थी ये भी एक सफल मूवी साबित हुई थी इसके साथ ही एक अमेरिकन मूवी जो की आयी थी 1996 में “फियर’ नाम की वो भी shahrukh khan ki dar मूवी का ही रीमेक वर्सन था।
shahrukh khan ki dar मूवी का एक गाना तू मेरे सामने,जो की बहुत ही सुपर हिट गाना बना था इस गाने में शाहरुख खान ने एक शर्ट पहनी थी वही शर्ट को शाहरुख़ खान ने बाजीगर फिल्म के “बाजीगर ओ बाजीगर” गाने में पहनी थी.इस शर्ट को वो अपना लकी चार्म मानते थे।
shahrukh khan ki dar में शाहरुख़ खान को लगता था के ये फिल्म उन्होंने गलत चुन ली वो एक विलन का रोल कर रहे है और अब वो कभी हीरो नहीं बन पायगे क्युके वो एक और फिल्म अब्बास मस्तान की बाजीगर में भी विलेन बने हुए थे। पर शाहरुख खान को क्या पता था के ये फिल्म उनको सफलता की उचाई पर ले आएगी और स्टार बना देगी।
shahrukh khan ki dar मूवी में शाहरुख खान की जगह पर पहले संजय दत्त लिए जाने वाले थे पर संजय इससे पहले एक और मूवी खलनायक में भी इसी तरह का रोल कर चुके थे। इसलिए संजय ने यश चोपड़ा से कहा के मै इस फिल्म को नहीं कर सकता आप किसी और को ढूंढ लें संजय को हालांकि बाद में बहुत अफ़सोस हुआ के उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी थी।
डर मूवी में शाहरुख के किरदार के लिए आमिर खान से भी कहा गया था आमिर खान ने यश चोपड़ा के साथ हालही में परम्परा फिल्म में काम किया था और इस फिल्म में आमिर खान यश चोपड़ा द्वारा दिए गए अपने किरदार से ज्यादा खुश नहीं थे। पर इसके बाद भी उन्होंने कहा के मैं ये फिल्म करूंगा पर आखिर के कुछ सीन आमिर खान को पसंद नहीं आये और वो इनको बदलना चाहते थे उनको पसंद नहीं था के लास्ट में सन्नी देओल उनको मारे और वो किसी भी तरीके से सन्नी देओल से कमज़ोर नज़र आये। पर यश चोपड़ा ने इसमें बदलाव करने से मना कर दिया था और आमिर खान ने ये फिल्म छोड़ दी थी।
shahrukh khan ki dar फिल्म में ऋषि कपूर ने यश चोपड़ा से कहा था के वो शाहरुख खान को लें उनको भरोसा था के शाहरुख़ से बेहतर इस किरदार को कोई भी नहीं कर सकता कयके ऋषि कपूर ने शाहरुख़ खान के साथ दीवाना फिल्म में काम किया था। और वे उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित भी हो गए थे ऋषि कपूर की वजह से ही शाहरुख खान को इस मूवी में लिया गया पर इससे कुछ खासा खुश नहीं थे यश चोपड़ा,उनको कही न कही लगता था के हमने गलती कर दी शाहरुख खान को लेकर और बाद में ऋषि कपूर की बाद सच हुई शाहरुख़ खान ने ही इस फिल्म को हिट करवाया।
सन्नी देओल shahrukh khan ki dar मूवी में अपने करेक्टर को लेकर शूटिंग लोकेशन पर बहुत खुश नज़र नहीं आते थे सन्नी देओल को लगता था के उनके किरदार के साथ छेड़ छाड़ की गयी है जैसा पहले उनसे बोला गया था वैसा नहीं है। फिल्म के लगभग एक २५% हिस्से में सन्नी देओल ने अपने हाथो को अपनी पेंट की जेब में ही रक्खे रहते थे इससे लगता था।
क वो इस फिल्म को करने में ज़रा सा भी खुश नहीं है और बेदिली से इसकी शूटिंग कर रहे है। बताया जाता है के सन्नी देओल इस बारे में यश चोपड़ा से कभी भी बात नहीं कर पाए और एक बार गुस्से में आकर उन्होंने अपनी पेंट की दोनों जेबो को फाड़ दिया था सेट पर शाहरुख़ खान और सन्नी देओल के बीच बहुत बार तना तानी भी हुईं थी और इसके बाद सन्नी देओल ने कभी भी शाहरुख के साथ काम नहीं किया फिल्म में शाहरुख़ खान के द्वारा मार खाना सन्नी देओल को पसंद नहीं आया था।
shahrukh khan ki dar ने साल 1993 में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मो में अपना नाम स्थापित किया था इसका बजट तीन करोड़ पच्चीस लाख रूपये था और अगर इसकी कमाई की बात करे तो इसने १२ करोड़ रूपये कमाए थे इसी साल 1993 में आयी गोविंदा और चंकी पाण्ड्य की आँखे तथा संजय दत्त की खलनायक भी हिट रही थी।कमाई के मामले में पहले नंबर पर आंखे दूसरे पर खलनायक और तीसरे पर shahrukh khan ki dar मूवी थी।
- nina gupta:ने नारीवाद को क्यों बताया फालतू,जब पुरुष गर्भवती होने लगेंगे असली समानता तब कहलाएगी - November 26, 2023
- vicky kaushal sam bahadur :कौन थे सैम बहादुर जिन्होंने पाकिस्तान को नानी याद दिला दी थी - November 19, 2023
- 7 हॉरर मूवीज जिनको आप अकेले में ना देखे - November 18, 2023