धूम 1 और धूम २ बनाने वाले निर्देशक Sanjay Gadhvi का मुंबई में आज अपने आवास पर निधन

Photo of author

By newsidia24.com




Sanjay Gadhvi

______Sanjay Gadhvi

धूम 1 और धूम २ बनाने वाले निर्देशक Sanjay Gadhvi का मुंबई में आज अपने आवास पर निधन हो गया है बताया जा रहा है के आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के वजह से अचानक Sanjay Gadhvi की मौत हो गयी उनका जन्म 22 November 1965 को महारष्ट्र मुंबई में हुआ था। Sanjay Gadhvi अभी 57 वर्ष के थे।
अचानक से इस तरह मौत से उनके घर वाले काफी सदमे है। Sanjay Gadhvi की वाइफ के साथ उनकी दो बेटिया भी है।
सूत्रों की माने तो वे संडे के दिन सुबह आठ बजे घर पर चाय पी रहे थे तभी अचानक से चाय पीते-पीते जमीन पर गिर गए और दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत होगयी।

Sanjay Gadhvi मुंबई के अँधेरी एरिया में रहते है। जहा पर अभिनेत्रीस श्री देवी भी रहा करती थी। Sanjay Gadhvi को कोकिला बेन धीरू भाई अम्बानी अस्पताल ले जाया गया पर उनकी मौत तब तक हो चुकी थी।
Sanjay Gadhvi ने साल २००० में अपनी पहली फिल्म तेरे लिए बनाई थी। ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी। Sanjay Gadhvi को पहचान मिली २००४ में आयी फिल्म धूम से इस फिल्म से Sanjay Gadhvi को अपनी अलग पहचान मिली और वो एक क़ाबिल डायरेक्टर की श्रणी में गिने जाने लगे। Sanjay Gadhvi ने धूम २ ,मेरे यार की शादी है ,और किडनैप को डॉयरेक्ट किया था।

अभिषेक बच्चन और दीपिका ने शेयर करा अपना दुःख

अभिषेक बच्चन ने अपने इस्टाग्राम पर एक पोस्ट में Sanjay Gadhvi की तस्वीर डालते हुए लिखा
मैंने ये Sanjay Gadhvi की तस्वीर तब ली जब हम अपनी फिल्म धूम की दक्षिण अफ्रीका में शूटिंग कर रहे थे मैंने और Sanjay Gadhvi ने एक सात दो फिल्मो में काम किया था DOOM 1 और धूम 2 दोनों ही फिल्मे सफल साबित हुई थी। मैंने पिहकले हफ्ते ही Sanjay Gadhvi से बात करि थी और पुरानी बातो को याद कर के बहुत एन्जॉय भी किया था। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था के मुझे इस तरह की पोस्ट साझा करनी पड़ेगी। Sanjay Gadhvi को मुझ पर तब विश्वास था जब मुझे खुद पर भरोसा नहीं था। आपकी वजह से ही मुझे अपने करियर की पहली हिट फिल्म मिली मै आपकी दोस्ती को कभी नहीं भुला सकूंगा हमेशा सजो के रक्खूँगा।

बिपासा बासु ने भी दुःख भरा पोस्ट लिखा

बिपाशा बासु ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर Sanjay Gadhvi की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा RIP Sanjay Gadhvi ॐ शांति ॐ
Sanjay Gadhvi एक अच्छे और सुलझे वयक्तित्व वाले इंसान थे वे बहुत समझदार माने जाने थे। उनके काम करने की क़ाबलियत से हर कोई वाकिफ था
Sanjay Gadhvi के अचानक निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में है।

REED MORE

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप देखने पहुंचे रणवीर और दीपिका

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment