अभिषेक पर होगा सलमान खान का सलमान वार,Salman Khan will attack Isha and Abhishek in Weekend Ka Vaar.
बिग बॉस 17 को आए हुए एक हफ्ता पूरा होने वाला। कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो बिगबॉस सीजन 17 रविवार रात 15 अक्टूबर से शुरू हुआ शो के पहले ही दिन कंटस्टेंट्स ने जनता को काफी एंटरटेन किया। और साथ ही खूब सारे झगड़े भी देखने को मिले कोई तो बिना बात के भड़क रहा था तो कोई वैध कारण पर तर्क करता दिखा।पर अब वीकेंड का वार दरशको को देखने को मिलेगा और दर्शक दिल थाम के बैठे हुए हैं क्योंकि बिगबॉस के पूरे हफ्ते में सबसे ज्यादा दर्शकों को वीकेंड का वार का इंतजार होता है।क्योंकि वीकेंड का वार में आते हैं सलमान खान और लेते हैं कंटस्टेंट की क्लास।
ईशा और अभिषेक पर भड़के सलमान।
जैसा हर वीकेंड का वार पर का दर्शको को इंतजार होता है क्योंकि वीकेंड का वार में आते हैं सलमान खान और फिर होता है धमाका, क्योंकि सलमान खान बताते हैं कि कॉन्स्टेंट सही जा रहा है और साथ ही जो लगातार गलत हो रहे हैं उनकी क्लास लगती है इसलिए वीकेंड का वार हमेशा स्पेशल होता है साथ ही कुछ स्टार भी देखने को मिलता है जो अपनी फिल्म, शो और एल्बम के परमोशन के लिए आते हैं।
शो के प्रीमियर पर ही ईशा मालवीय और अभिषेक एक दूसरे से उलझते नजर आए थे, ईशा अभिषेक की एक्स गर्लफ्रेंड है और अपने निजी मुद्दों पर दोनों प्रीमियर पर ही लड़ते नजर आए थे।
अभिषेक शुरू दिन से किसी न किसी से झगड़े करते दिख रहे हैं ज्यादातर वे बिना बात के मुद्दे ही बना रहे थे जिसपर सलमान खान ने वीकेंड का वार पर अभिषेक की सही से क्लास ली।दूसरी तरफ बिगबॉस के प्रीमियर पर ईशा ने दिल खोलकर अभिषेक पर इल्जाम लगाया था और ये भी कहा था कि वे अभिषेक से दूर रहना चाहती हैं।पर बिगबॉस के घर में एंट्री करने के बाद ईशा खुद चाहती थी कि अभिषेक ईशा के मकान यानि दिल वाले मकान में आ जाए ये चेंज देख कर ईशा ने सभी कन्टेस्टेंट को चौंका दिया। जिसपर सलमान खान ने ईशा को डबल स्टैंडर्ड बोला।और उनकी क्लास लगा दी।
वीकेंड का वार में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ के साथ देखने को मिलेंगे टीवी स्टार कनिका मान और विशाल आदित्य सिंह।
कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म “गणपत” का प्रमोशन करने आ रहे हैं, कृति सेनन ने ब्लैक और व्हाइट कपड़ों की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है वहीं टाइगर श्रॉफ भी कृति को ट्यूनिंग करते हुए ब्लैक ड्रेस में दिखे हैं।कृति और टाइगर बिगबॉस के घर में एक टास्क भी करवाने वाले हैं जो काफी दिलचस्प होने वाला है।जिस मे कन्टस्टेंट को ये बताना है कि दिल, दिमाग और दम के घर में से किसका ट्रेलर फ्लॉप था। जहां मुनव्वर और अभिषेक दोनों बता रहे ऐश्वर्या का ट्रेलर फ्लॉप रहा है और बाकी कंटेंट किसका नाम लेते हैं ये तो आपको शो देखने के बाद ही पता चलेगा
और वही दूसरी ओर कनिका मन और विशाल आदित्य सिंह अपने नए टीवी सीरियल “चांद जलने लगा” का प्रमोशन करने आ रहे हैं तो कनिका मन लाल साड़ी में और विशाल काली शर्ट और काली पैंट में दिखेंगे ये दोनों इस शो में लीड रोल प्ले कर रहे हैं।सीजन का पहला वीकेंड का वार काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है।
ये भी पढ़े विजय थलपति की फिल्म लियो का रिव्यू ,19 अक्टूबर को रिलीज हुई लियो फैंस ने दिया रिव्यू।