इन 5 हाउसफुल मूवी को भी पीछे कर दिया टाइगर 3 ने

Photo of author

By Swati




salman khan tiger 3
salman khan tiger 3

 

salman khan tiger 3 ,5 हाउसफुल मूवी को पीछे कर दिया टाइगर ३ ने

salman khan tiger 3 :टाइगर ३ ने भारत और ओवरसीज़ से बहुत ही शानदार कमाई कर ली है वो भी दीपावली के दिन ये माना जाता है के कोई भी फिल्म दीपावली के दिन पर अच्छा कलक्शन नहीं कर पाती थी ऐसा इसलिए क्यूंकि पिछली कई फिल्मे जो की दीपावली पर रिलीज की गयी थी उन्होंने दीपावली वाले दिन पर कोई खासा कमाल नहीं दिखाया था पर टाइगर ३ ने लोगो का ये भी भ्र्म तोड़ दिया।
और बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ ने अपने पहले ही दिन में अच्छी कमाई कर डाली है।

भारत के साथ साथ यू के अमेरिका कनाडा और खाड़ी के देशो से भी अच्छा रेस्पोंस मिलता हुआ दिख रहा है।

वो कौन सी 5 हाउसफुल मूवी है जिनको भाईजान ने पीछे छोड़ दिया

१- पहले नंबर पर आती है बजरंगी भाईजान सलमान खान की बजरंगी भाई जान का पहले दिन का कारोबार रहा था 27 करोड़ 25 लाख रुपिज का और ये मूवी बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी बॉक्स ऑफिस पर टाइगर ३ ने बजरंगी भाई जान को अपने पहले दिन की कमाई के मामले में पछाड़ दिया है और आगे निकल गयी है।

२-हमारे दूसरे नंबर पर आती है सलमान खान की एक था टाइगर जिसके पहले दिन की कमाई की बात करे तो एक था टाइगर की पहले दिन की कमाई थी ३२ करोड़ ९३ लाख रूपये का एक था टाइगर से भी आगे निकल चुकी है सलमान खान की ही फिल्म टाइगर ३।

३-हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर जो फिल्म आती है वो फिल्म है सुलतान ,सलमान खान की अपनी ही सुलतान जिसने अपने पहले दिन में कमाई करि थी वो थी ३६ करोड़ ५४ लाख रूपये जिसको टाइगर ३ ने पीछे छोड़ दिया है और आगे निकल गयी है।

४- चउथे नंबर पर आती है प्रेम रतन धन पायो जिसने पहले दिन में ४० करोड ३५ लाख का आकड़ा पार कर लिया था प्रेम रतन धन पायो को भी सलमान खान ने पीछे कर दिया है

५- हमारी इस लिस्ट के आखिरी मूवी का नाम है भारत इस फिल्म ने अपने पहले दिन में ४२ करोड़ ३० लाख रूपये का आकड़ा पार कर लिया था इस मूवी को भी सलमान ने पीछे कर दिया अपनी टाइगर ३ मूवी से पहले दिन की कमाई के मामले में।

Swati
    Telegram channel     

Leave a Comment