ROZANA crypto news hindi १६/१०/2023
ROZANA crypto news hindi १६/१०/2023:आज हम उस बात पर बात करने जा रहे है जिसके बारे में बहुत से लोग हमारे पास मेल कर के पूछ रहे है सबका एक ही सवाल होता है के हमारा अकाउंट फ्रीज़ हो गया है क्रिप्टो में P 2 P करने पर अब हम क्या करे ये जो फ्रॉड हुआ है क्या इस मामले में सायबर सेल हमारी गिरफ्तारी भी कर सकती है |
सबसे ज्यादा दोस्तों आज के टाइम लोगो को यही बात सताती है के कही हमें गिरफ्तार न कर लिया जाए |
और यही कारन रहता है के लोग गिरफ्तारी के डर से साइबर सेल को बताते ही नहीं है और चुप चाप स्कैम के शिकार बने रहते है |
क्या P 2 P स्कैम होने पर आपकी ही गिरफ्तारी हो सकती है
जब हम क्रिप्टो के बिज़नेस से जुड़े होते है और क्रिप्टो से अच्छा पैसा भी कमा रहे होते है मान लीजिये आप की एक दुकान है और कोई कसटमर आपके पास आता है सामान लेता है और UPI से पैसे सेंड करता है और इस प्रोसेस के बाद अचानक आपका अकॉउंट फ्रीज़ हो जाता है बाद में ये पता चलता है के आपके बैंक अकाउंट में कही से कोई फ्रॉड पैसा आजाने के कारण आपका बैंक अकाउंट फ्रीज़ कर दिया गया है अब आपको यहाँ पर लीगल पोज़िशन समझने की जरुरत होती है|
अगर आपके अकॉउंट में कोई फ्रॉड पैसा आजाता है तो इसका मतलब ये नहीं होता के आपने किसी भी तरह का कोई फ्रॉड किया है क्युके वो अकाउंट आप का है और आपके अकाउंट में पैसा आया है सिर्फ इसलिए आपसे इसके बारे में पूछताछ की जा सकती है अगर आपको उस अकॉउंट को एक्टिवेट करना है दोबारा से तो आपको इसके लिए लीगल एक्शन लेने की जरूरत पड़ती है |
ROZANA crypto news hindi १६/१०/2023
कैसे ऑपरेट होता है ये फ्रॉड का पूरा प्रोसेस
कही पर भी किसी भी प्रकार का कोई फ्रॉड करने वाला जब फ्रॉड करता है तो वो उन फ्रॉड के पैसे को सबसे ज्यादा क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर देते है |अब होता ये है के आप क्रिप्टो करेंसी का लेन देंन कर रहे हो बाय और सेल कर रहे हो वहा पर ये फ्रॉड का पैसा घूमता हुआ आपके अकॉउंट में आजाता है|
और जब उस फ्रॉड से सम्बंधित कोई सायबर कम्प्लेन किया जाता है तब साइबर ऑफिसर ऑनलाइन उसको ट्रेस करते हुए आपके बैंक के खाते तक पहुंच जाता है और वहा पर वो तुरंत आपके बैंक अकाउंट को फ्रिज कर देता है |
अब सायबर सेल अपनी इन्वेस्टीगेशन शुरू करते है जिस अकाउंट से पैसा आया होता है उसको एक्यूस और जिस अकाउंट में पैसा आया होता है उनको सस्पेक्ट के तौर पर देख्नते है एक बात हमेशा ध्यान रक्खे के सायबर सेल किसी भी तरह से आपकी गिरफ्तारी नहीं करेगा |
गिरफ्तारी उन लोगो की जाती है जो उस फ्रॉड में डयरेक्ल्टी इन्वॉल्व होते है |
साइबर सेल काम कैसे करता है
एक बात आप लोग अच्छी तरह से जान लें के सायबर सेल का ये मकसद तो बिलकुल नहीं होता है के वो आपकी गिरफ्तारी करके आपको परेशांन करें साइबर सेल का एक मात्र मकसद यही होता है के अगर किसी के साथ फ्रॉड हुआ है तो उन बैंक अकॉउंट को फ्रीज़ कर देना जहा पर पैसे गए है उसके बाद उन पैसे को रिकवर कर के कम्प्लेन कर्ता को देना साइबर सेल का पूरा फोकस फ्रॉड अमाउंट को रिकवर करने पर ही रहता है |
जब आपका अकाउंट फ्रीज़ हो तो क्या करें
जब भी आपका अकॉउंट फ्रीज़ हो तो आपको ज्यादा हड़बड़ी नहीं करनी है ठंडे दिमाग से सोचना है अपने आप को ये समझाना है के सब नार्मल है ठीक हो जायगा ये जो जितनी भी भ्र्मक बाते समाज में फैलाई गयी है के लोगो की गिरफ्तारी कर ली जाती है ये खबर कभी साइबर सेल ने नहीं फैलाया है |
अब बात आती है के फैलाया किसने है तो ये फैलाया है बैंक ,बैंक में काम करने वाले लोग, हमारी लोकल पुलिस ,लोकल की साइबर सेल ,आपके आस पास के रिश्तेदार दोस्त यार ,और ये उन लोगो ने फैलाया है जिनको इसके बारे में थोड़ी सी भी जानकारी नहीं होती है यहाँ तक बहुत बार ये भी बात सामने आयी है जब आप बैंक जाते है तो बैंक के अंदर के लोग ही आपसे बोलते है के आपने फ्रॉड किया है और अब जेल भी जायगे
सिर्फ फ्रॉड हुआ है और आप गिरफ्तार हो जायगे इस बात में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है अगर आपको साइबर सेल के पास जाने की जरूरत पड़ भी गयी तो कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप बेफिक्र होकर जाए और अपनी बात रक्खे ज्यादा से जायदा यही होता है के साइबर सेल आपसे बोलता है के आपको फ्रॉड के पैसे वापस करने होंगे अगर आप नहीं चाहते है वापस करना तब साइबर सेल इस मसले को कोर्ट में भेज देगा और आप कोर्ट से अपने बैंक अकॉउंट को रिलीज़ करवा लें |
ध्यान रखने योग्य बातें
अगर आपका बैंक अकाउंट जिस वजह से फ्रीज़ किया गया है अगर आप उस फ्रॉड में किसी न किसी तरह से इन्वोल है और साइबर सेल CRP सेक्शन ४१ A के अंतर्गत आपको नोटिस भेज रहा है पूछ ताछ के लिए वहा पर आपको सचेत होने की आवशयकता होती है ऐसी कंडीशन में अगर आप साइबर सेल के पास जाते है तो आपकी गिरफ्तारी की जा सकती है हमरी ये राय है के ऐसी कंडीशन में आप जब भी साइबर सेल के पास जाये तो अपने वकील के साथ जाएँ अकेले मत जाएँ इसके अलावा अगर अपने क्रिप्टो से पैसा कमाया है और कोई फ्रॉड पैसा आपके अकाउंट में आगया है और आपका बैंक अकाउंट फ्रीज़ होगया है तो आपको बिलकुल डरने की ज़रूरत नहीं है | साइबर सेल इन मामलो में गिरफ्तारी नहीं करता है ये बात अपने ज़हन में डाल लें आप |
rozaana crypto news के अपडेट के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से अभी फ्री है भविष्य में पेड कर दिया जायगा
- Hi Nanna review in Hindi:वो स्टोरी जो आपको प्यार करना सीखा देगी - November 29, 2023
- health condition report of vijayakanth :अभी अभी चेन्नई के अभिनेता और राजनेता विजयकांत के हॉस्पिटल से स्वास्थ को लेकर आयी बड़ी खबर - November 29, 2023
- ऋतिक रोशन की फाइटर का आ रहा है इस दिन पर ट्रेलर Hrithik Roshan’s fighter release date 2023 - November 27, 2023