rozaana crypto news :कैसे एक छोटे से गांव के लड़के ने क्रिप्टो से कमाए लाखो रूपये

Photo of author

By newsidia24.com




rozaana crypto news: की श्रखला में आज हम जानेगे के उत्तर प्रदेश के डिस्टिक सीतापुर के एक छोटे से गांव के लड़के ने कैसे कमाए बिटकॉइन माइनिंग करके लाखो रूपये |

rozaana crypto news
rozaana crypto news

मैंने कमाए  बिटकॉइन और एथीरियम माइनिंग से 5 साल में 3०००००० रूपये सिर्फ चार लाख इन्वेस्ट कर के इसकी शुरुवात हुई थी २०१६ में जब मेरी आयु थी सिर्फ २० साल की घर के हालात कुछ खास नहीं हुआ करते थे एक मधयम वर्गीय परिवार की तरह ही मेरे घर के हालात भी कुछ खास नहीं थे घर के हालातो को देख कर मैंने एक स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया था 

वहा मुझे हर महीने २५०० की पगार मिलने लग गयी जिसमे से मेरा  ५० रूपये आने जाने में बस के किराये में निकल जाता था और बचते थे मेरे पास सिर्फ १००० रूपये  स्कूल के सामने ही एक समोसे और चाय की दुकान हुआ करती थी उन समोसो की खुशबु मेरे स्कूल तक आया करती थी मै रोज़ कोशिश करता था के इंटरवल में समोसे खाऊंगा पर जब मै अपनी जेब की तरफ देखता था तो ठहर सा जाता था उन बचे हुए १००० रूपये में से मुझे घर पर भी कुछ पैसे  देना होते थे

rozaana crypto news के अपडेट के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से अभी फ्री है भविष्य में पेड कर दिया जायगा 

मेरे पास कुछ नहीं था पर मेरे मामा ने मुझे एक कंप्यूटर ज़रूर दिला दिया था उस कंप्यूटर ने मेरी ज़िंदगी बदल दी मै स्कूल से आकर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया करता था खाली समय में एक दिन मेरी नज़र यूट्यूब के एक विडिओ पर गयी वो विडिओ तो इंग्लिश में था और आप तो जानते ही होंगे के उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में रहने वाला लड़का कितना ही इंग्लिश जनता होगा पर फिर भी मेरी कुछ-कुछ समझ आने लगा के कुछ आगे फ्यूचर में बड़ा होने वाला है ये क्रिप्टो करेंसी में कुछ बात तो है |

rozaana crypto news
rozaana crypto news

फिर खैर टाइम निकलता चला गया और मै कुछ न कुछ सीखता गया यूट्यूब से ही इस बीच मैंने वेबसाइट बनायीं उस वक़्त वेबसाइट का सिर्फ डोमेन खरीदना होता था होस्टिंग जुगाड़ से मिल जाया करती थी मतलब के १०० रूपये में वेबसाइट तैयार हो जाती थी पर उसमे भी मुझे सफलता नहीं मिली तब तक मुझे हार का सामना करने की आदत सी हो गयी थी फिर २०१६ की शुरुवात में मैंने अपने कुछ दोस्तों से पैसा उधार लिया और एक माइनर  और एक रिग लगायी जिनको नहीं पता है उनको बताता चलूँ के माइनर से मै बिटकॉइन माईन करता था और रिग से एथीरियम की माइनिंग करने लगा मैंने अपने द्वारा की गयी माइनिंग रिवार्ड को सेल नहीं किया होल्ड ही करता रहा इसी बीच उत्तर प्रदेश में बैटरी वाले रिक्शो का जन्म  हुआ

और मैंने रात को ऑटो चलाना शुरू कर दिया जिससे मुझे रोज़ाना के २०० रूपये तक मिलने लग गए थे जिससे मै अपने परिवार को चलाने लगा  धीरे धीरे मैंने अपना माइनिंग सेटअप बढ़ाना शुरू कर दिया था उस  टाइम पर s9 सीरीज़ का माइनर आया करते थे धीरे-धीरे बिटकॉइन और एथीरियम का प्राइस बढ़ने लगा मैंने फिर भी सेल नहीं करा मै बस होल्ड करता ही जा रहा था फिर एक टाइम आया जब बिटकॉइन और एथीरियम अपने हाई लेवल पर चले गए वो साल था २०२१ का  वहा पर मैंने अपने सारे एथीरियम और बिटकॉइन को सेल कर दिया था |

तो दोस्तों अगर आपको अपने द्वारा किये गए कार्य पर पूरा भरोसा है और अगर आपने  दृढ़ निश्चय कर लिया है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता 

अगर आपकी भी ऐसी ही प्रेरणादायक स्टोरी है कोई तो आप भी हमें मेल कर सकते है [email protected] पर 

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment