विजय थलपति की फिल्म लियो  का रिव्यू ,19 अक्टूबर को रिलीज हुई लियो फैंस ने दिया रिव्यू।

Photo of author

By Anam Hashmi




विजय थलपति की फिल्म लियो  का रिव्यू :Review of Vijay Thalapathy’s movie Leo

Review of Vijay Thalapathy's movie Leo

______________Review of Vijay Thalapathy’s movie Leo

Table of Contents

19 अक्टूबर को हुई रिलीज साउथ इंडियन लियो मूवी का फैन्स बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। कई दिन से लियो मूवी चर्चा में चल रही थी। बताया जा रहा था कि लियो मूवी एलसीयू से कनेक्ट है।इसीलिये फैन्स में लियो को देखने का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ रहा था।जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो दर्शकों को उसका इंतजार रहता है फिल्म के आते ही सिनेमाघरो में भीड़ उमड़ने लगती है, बुकिंग पहले से होने लगती है।और ऐसा ही कुछ साउथ इंडियन मूवी लियो के लिए हो रहा है फैन मूवी देखने के लिए बेकरार थे।और अब जा के प्रशंसकों का इंतजार खत्म हुआ है और बताया जा रहा है कि फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

लियो को मिले है पहले ही दिन शानदार रिव्यू।

विजय थलापति के प्रशंसक लियो का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे खासकर जिनको एक्शन फिल्में पसंद हैं उनका इंतजार खत्म नहीं हो रहा था।पर 19 अक्टूबर को विजय थलापति के प्रशंसकों का इंतजार खत्म हुआ,लियो मूवी थिएटर में आ चुकी है अब इसके रिव्यू की बात है तो थिएटर से निकलने वाले हर एक बंदे के चेहरे पर मुस्कान थी।रिपोर्टर्स के द्वारा लोगो से लियो फिल्म के रिव्यू के लिए गए और फिल्म को बहुत ही शानदार रिव्यू मिला है|

फैंस का कहना है कि फिल्म में फुल ऑन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिला है साथ ही डायलॉग सुपरहिट था और क्लाइमेक्स बहुत जबरदस्त था।दरशको का ये भी कहना है कि लियो मूवी पैसा वसूल मूवीज है।विजय थलापति के साथ संजय दत्त के प्रशंसक भी काफ़ी मात्रा में थिएटर में दिखे।विजय थलापति के साथ फिल्म में संजय दत्त भी हैं |

संजय दत्त ने एक विलेन(एंटोनी ) का जबरदस्त किरदार निभाया है।

लियो में  दिखेंगे विजय थलापति और संजय दत्त एक साथ।

फिल्म की शुरुआत एक परिवार से होती है जहां परथी नाम का व्यक्ति जिसका किरदार विजय थलापथी निभा रहे हैं वह अपनी पत्नी सत्या और दो बच्चों के साथ हिमाचल में रह रहे हैं।उनकी लाइफ बहुत अच्छी चल रही है सब कुछ शांति के साथ चल रहा था तभी पार्थी के साथ कुछ ऐसा होता है कि उनकी लाइफ बदल जाती है, बाद में विलेन के रूप में संजय दत्त की एंट्री होती है।बताया जा रहा है विजय पार्थी फिल्म में दो किरदार निभा रहे हैं अब ये दो किरदार आपको एक साथ देखने को मिलते हैं या अलग-अलग ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।और साथ ही संजय दत्त का विजय थलापथी से क्या कनेक्शन है ये सब आपको तभी पता चलेगा जब आप फिल्म देखेंगे तो ओवरऑल बताएँगे तो फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

Review of Vijay Thalapathy's movie Leo

__________Review of Vijay Thalapathy’s movie Leo

लियो मूवी है एलसीयू से कनेक्टेड।

लियो मूवी काफी टाइम से चर्चा में रह रही थी, कुछ लोग बोल रहे थे ये मूवी एलसीयू (लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स) से कनेक्टेड है।पर ये बात पूरी तरह से पुष्टि के साथ सामने नहीं आ रही थी पर अब कुछ रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि लियो मूवी एलसीयू से कनेक्ट है।

जैसे बॉलीवुड मे सिद्धार्थ आनंद, शाहरुख खान, सलमान खान और रितिक रोशन के साथ  स्पा यूनिवर्स बना रहा है,

उसी तरह साउथ इंडियन मूवी में केजीएफ के अलावा एक और सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाया जा रहा है।जिसे एलसीयू(लोकेश सिनेमेटिक यूनिवर्स) के नाम से जाना जाता है।जैसे बॉलीवुड के सिनेमैटिक यूनिवर्स में, पठान, टाइगर और वॉर जैसी फिल्में कनेक्टेड हैं वैसे ही लोकेश सिनेमेटिक यूनिवर्स मे कैथी, कमल हसन की विक्रम और विजय थलापथी की लियो ब्लडी sweet भी एक दूसरे से कनेक्ट करेंगी।ये भी एक कारण है जिसकी वजह से लोग leo bloddy sweet को देखने के लिए बेचैन थे।

लिओ मूवी रिव्यू यूट्यूब पर देखे 

Anam khan

Anam khan

अनम खान के लिए पत्रकारिता करना सिर्फ एक पेशा ही नहीं है , बल्कि पत्रकारिता करना एक जुनून जैसा है। पत्रकारिता में स्नातकोत्तर और चार साल से अधिक के अनुभव के साथ,ही अनम खान कई लेखों के साथ पंजाबी और बॉलीवुड उद्योग को कवर करती रही हैं और साथ ही वह कैमरे पर या कैमरे के बाहर लोगों से बातचीत करना बहुत पसंद करती है उन्हें फिल्मे देखने का जूनून बचपन से ही था

Anam Hashmi
Latest posts by Anam Hashmi (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment