Rashmika Mandanna and Ranbir Kapoor’s “Hua Main”लेकिन क्या रहा रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट कपूर का रिएक्शन?
Rashmika Mandanna and Ranbir Kapoor’s “Hua Main”रश्मिका मंडाना और रणबीर कपूर का “हुआ मैं” सॉन्ग ले गया दोनों आर्टिस्ट को ट्रॉल की ओर ‘
लेकिन क्या रहा रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट कपूर का रिएक्शन?
रश्मिका मंडाना साउथ फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी गिनी चुनी फिल्मों से ही काफी ख्याति प्राप्त कर ली है अपनी एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं रश्मिका मंडाना
Rashmika Mandanna and Ranbir Kapoor’s “Hua Main”
आपको बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर और रश्मिका मंडाना की एनिमल मूवी का सॉन्ग “हुआ मैं” रिलीज हुआ है जिसमें दोनों की काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है अब क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी है तो कुछ मसालेदार बोल्ड सीन तो बनते ही है इस गाने में भी एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सारे किसिंग सीन भरे हुए हैं यही कारण है कि कुछ फैंस तो इसकी सराहना कर रहे हैं लेकिन कुछ इस सॉन्ग के आते ही दोनों एक्टर्स की ट्रोल में लगे हुए हैं खैर यह तो बात रही फैंस की लेकिन रणबीर की पत्नी आलिया भट्ट कपूर के बारे में जैसा कहा जाता है की दोनों का बहुत ही क्यूट और इमैच्योर रिश्ता है दोनों ज्यादा मैच्योरिटी वाली बातें नहीं करते हैं
Rashmika Mandanna and Ranbir Kapoor’s “Hua Main”
लेकिन आलिया ने अपनी मैच्योरिटी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर सॉन्ग का एक पिक्चर शेयर किया है और लिखा है प्लेयिंग ऑन लूप जिससे उनका रणबीर के लिए सपोर्टिव नजरिया देखने को मिलता है और यह पता चल रहा है कि दोनों हसबेंड वाइफ में एनिमल मूवी सॉन्ग में दिखने वाली रश्मिका मांडणा की केमिस्ट्री से ज्यादा अच्छी केमिस्ट्री चल रही है दोनों एक दूसरे के लिए सपोर्टिव है
अब जब आलिया अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणबीर और रश्मिका मंडाना का सॉन्ग लगाएंगी तो जाहिर सी बात है जिसने यह गाना नहीं भी सुना है वह भी सुनेगा तो इस प्रकार से आलिया अपने हस्बैंड (रणबीर ) को प्रोमोट भी कर रही हैं