रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण ने ऐसे मनाई शादी की पांचवी सलगिरा

Photo of author

By Swati




रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की पांचवी शादी की सलगिरा (Ranveer,Deepika fifth wedding ceremony)

Ranveer,Deepika fifth wedding ceremony

Ranveer,Deepika fifth wedding ceremony :हम सबके चहीते कलाकार दीपिका और रणवीर की शादी को 4  वर्ष होगये  है इनकी शादी १४ नवम्बर २०१८ में हुई थी शादी की पांचवी सालगिरा मनाते हुए दोनों कपल की कुछ फोटो निकल आ रही है। वो भी इण्डिया के बहार से। बताया जा रहा है रणवीर और दीपिका इस समय बेल्जियम में है यहाँ पर आपको बताते चले के बेल्जियम  उत्तर पश्चिमी योरोप का एक देश है। 

दीपिका और रणवीर को एक साथ बेल्जियम में देखा गया है इससे अनुमान लगाया जा रहा है के दोनों बेल्जियम अपनी शादी की पांचवी वर्ष गांठ मानाने पहुंचे है 
एक्स शोशल नेटवर्किंग साइट पर Guy in London नाम के एक पेज ने फोटो डालकर ये खुलासा किया के मैंने ब्रूसेलस  में दीपिका और रणवीर को एक साथ बैठे देखा। इससे लगता है के दोनों ने ब्रूसेलस  में अपनी पांचवी सालगिरा को मनाया है। 

 

दीपिका और रणवीर की शादी को हुए पांच साल 

Ranveer,Deepika fifth wedding ceremony
Ranveer,Deepika fifth wedding ceremony

___________Ranveer,Deepika fifth wedding ceremony

दीपिका और रणवीर की शादी को पांच साल हो गए है जब शादी हुई थी तब बहुत से लोगो का ये कहना था के ये शादी जयादा टाइम तक टिक नहीं पाएगी पर उन सब को गलत साबित कर दिया दीपिका और रणवीर ने। 

इन दोनों की शादी समारोह का आयोजन इटली में हुआ थी जिसमे कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल किये गए थे शादी के बाद रणवीर और दीपिका ने अपना रेसेप्सशन बंगलौर में रक्खा जहा पर बहुत से सेलिब्रटी इस रिसेप्शन में शामिल हुए थे और साथ ही शुभा मुग्दल (Shubha Mudgal) ने लाइव परफॉर्मेंस भी की थी। रणवीर की शादी में मज़ाक-मज़ाक में रणवीर के दोस्तों ने रणवीर के कपडे फाड़ दिए थे। इस शादी में सभी महमानो को केले के पत्तो में खाना परोसा गया था। एक दम साउथ इंडियन लुक में इतनी खूबसूरत  शादी को देख कर हम सब के दिल में एक बात तो जरूर आती है। आखिर इस शादी का बजट क्या रहा होगा। तो हम आपको बताने वाले है के इस शादी में लगभग  २५ करोड़ रूपये खर्च किये गए थे। 

दीपिका पादुकोण की आने वाली कुछ फिल्म 

दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात की थी ॐ शांति ॐ से जो की इनकी फ़स्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी थी ॐ शांति ॐ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इसका टोटल कलेक्शन हुआ था ₹794 million (US$19.2 million) अपनी पहली ही फिल्म  में ही दीपिका ने खुद को बुलंदिया पर कायम कर लिया था।  इसके बाद बैक तो बैक दीप की फिल्मे हिट होती रही। और सफलता उनके कदम चूमती रही।

लास्ट पठान में नज़र आयी थी दीपिका जिसका बिज़नस था ₹1,050.30 crore दीपिका की आने वाली फिल्मो में है प्रोजेक्ट k ,प्रोजेक्ट k में हमें अमिताब बच्चन , प्रभास,दुलकुर सलमान कमल हसन और दिशा पटानी भी नज़र आयगे इसका बजट लगभग 500 करोड़ का बताया जा रहा है।  इसके साथ ही २०२४ में दीपिका की फाइटर आने वाली है इस फिल्म में होंगे ऋतिक रोशन अनिल कपूर ये एक एक्शन फिल्म है। और इसके डायरेक्टर है सिद्धार्त आनंद जिन्होंने वार और पठान से बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था।  फाइटर मूवी का बजट है २५० करोड़ २५ जनवरी २०२४ को ये हमें सुनहरे परदे पर देखने को मिलेगी।  दीपिका के फैंस को इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा ।

अगली दीपिका की फिल्म है रोहित शेट्टी की  सिंघम ३ इस मूवी में हमें अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ ,टाइगर श्रॉफ, भी देखने को मिलेंगे इसके बाद आती है दीपिका की फिल्म हॉउस फुल 5 जिसको फरहाद शामजी डायरेक्ट कर रहे है ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है हम सभी को पता है के हाउस फुल के जितने भी पार्ट आये है वो सभी मज़ेदार रहे है। 

रणवीर सिंह की आने वाली कुछ फिल्म 

रणवीर सिंह अपने बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है इसमें कुछ मुख्य फिल्मे हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है तो सबसे पहले आती है रणवीर सिंह की डॉन 3 ये एक एक्शन मूवी होने वाली है साथ ही साथ इसमें आपको बहुत सारा थ्रिल भी देखने को मिलेगा इसको डायरेक्ट करेंगे फरहान अख्तर।  फरहान अख्तर ने ही डॉन १ और डॉन २ को बनाया था।  डॉन सीरीज़ में पहले हमने देखा था अमिताभ बच्चन को फिर बाद में शाहरुख़ खान नज़र आये अब डॉन के किरदार में नज़र आने वाले है रणवीर सिंह। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होने वाली है। और डॉन ३ हमें २०२४ में देखने को मिल जायेगी। 

अगली फिल्म है बैजू बावरा ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसको डायरेक्ट कर रहे है संजय लीला भंसाली। इस फिल्म में छोटा सा पार्ट शाहरुख खान को भी दिया जायगा कुछ मिनट का ही होगा पर होगा जरूर। बैजू बावरा में आलिया भट्ट भी नज़र आएगी ये फिल्म १९९२ में रिलीज होने वाली फिल्म बैजू बावरा का अपग्रेडेड वर्सन होने वाला है। इस फिल्म की शूटिंग  २०२४ मे स्टार्ट होगी और ये २०२५ तक रिलीज़ कर दी जायगी। अगली फिल्म है रोहित शेट्टी की सिंघम ३ 

इसके साथ ही अनकंफ़र्म फिल्म वेळ परी ,सिम्भा २ ,देव ,शक्तिमान भी है जिनके बारे में अभी ज्यादा जानकारी निकल कर नहीं आरही है । 

Swati
    Telegram channel     

Leave a Comment