आलू से दिल अच्छी तरह से धड़कता है

Photo of author

By Arshi Khan




Potato useful for heart health

Potato useful for heart health

______________________________Potato useful for heart health

हृदय के स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है आलू से दिल को अच्छी तरह से धड़कता है 

आलू जिसे सब्जियों का राजा भी कहा जाता है एक ऐसी सब्जी है जो छोटे से लेकर बड़े तक पसंद करते हैं और इन आलुओं को अनगिनत तरीकों से बना भी सकते हैं जिस कारण इसे बच्चों और बड़ों को खिलाने में भी आसानी रहती है पूरे विश्व में एकमात्र आलू ऐसी सब्जी है जिसे आप शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजनों में इस्तेमाल कर सकते हैं |

जिस कारण आलू एक आम सब्जी की श्रेणी में आते हैं और हम इसके स्वास्थ्य संबंधित फायदों को नजरअंदाज कर देते हैं हम आलू खाते तो रोज हैं लेकिन उनके फायदे से अनजान रहते हैं तो आज इस लेख में हम आपके लिए आलू से संबंधित पूरी जानकारी लेकर आए हैं कि आलू कितने प्रकार के होते हैं और आलुओं में स्वास्थ्य संबंधित कौन-कौन से गुण मौजूद होते हैं|

Potato useful for heart health

________________________________________Potato useful for heart health

आलू के प्रकार-

आलू के प्रकार की बात करें तो पूरे विश्व में रंगों के आधार पर आलू उगाये जाते हैं और अलग-अलग रंग के आलू का अलग-अलग उपयोग और विशेषता होती है जैसे –

Potato useful for heart health_दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है आलू

लाल आलू – यह आलू का एक अन्य प्रकार होता है जो लाल रंग में पाया जाता है और रंग की विभिन्नता के साथ-साथ स्वाद में भी भिन्न होता है यह खाने में अधिक स्वादिष्ट होता है इन लाल आलू का उपयोग सलाद और सूप में विशेष रूप से किया जाता है और इन्हें भून कर भी खाया जाता है|

सफेद आलू – सफेद आलू भी खाने में अपना एक अलग स्वाद रखते हैं जो देखने में भी बहुत अधिक खूबसूरत लगते हैं साथ ही आलू के चिप्स बनाने के लिए भी इन्हीं सफेद आलू का प्रयोग किया जाता है जिन्हें चिप सोना नाम से भी जाना जाता है|

पीले आलू – जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है पीले आलू इनका रंग दिखने में पीला होता है और उनकी विशेषता होती है कि यह बहुत जल्दी गल जाते हैं साथ ही खाने में इनका स्वाद भी ज्यादा होता है कुछ मांसाहारी व्यंजन जिनमे आलू का उपयोग होता है उन व्यंजनों के लिए यह पीले आलू उपयुक्त होते हैं इनका टेक्सचर भी काफी दरदरा होता है जो खाने का स्वाद बढ़ाता है|

बैंगनी आलू – यह आलू का एक विशेष प्रकार होता है जो बैंगनी रंग में पाया जाता है इनके स्वाद की भी अपनी एक विशेषता होती है और इन आलू का प्रयोग ज्यादातर ग्रिलिंग, बेकिंग और रोस्टिंग के लिए किया जाता है|

रसेट आलू – रसेट आलू आकार के आधार पर छोटे-बड़े और मध्यम सभी आकर के पाए जाते हैं और रंग की बात करें तो यह त्वचा के रंग के भूरे होते हैं और आमतौर पर प्रयोग किए  जाते हैं घरों में जो रोजाना के लिए आलू की जरूरत होती है उसकी पूर्ति के लिए इन्हीं रसेट आलू का उपयोग किया जाता है|

आलू के फायदे-

आलू की गिनती एक स्वादिष्ट और पौष्टिक खाद्य पदार्थ में की जाती है यह सब्जी न सिर्फ हमारा पेट भरने का काम करती है बल्कि हमें कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करती है आलू में मौजूद औषधीय गुण हमारी कई तरह की तकलीफों को दूर करने में मददगार साबित होते हैं एक शोध के अनुसार आलू में

ब्लड सरकुलेशन को सही प्रकार से बनाए रखने के गुण भी होते हैं साथ ही यह बॉडी में तरल पदार्थ को बनाए रखने में भी सहायक होते है आलू हमारे बाल त्वचा और आंखों के लिए भी कई तरह से लाभकारी होते हैं|

ब्लड प्रेशर में है फायदेमंद- आलू हमारे शरीर में ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने का गुण भी रखता है आलू में पाया जाने वाला प्रचुर मात्रा में पोटेशियम हमारे शरीर में ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है और एक शोध के मुताबिक यह स्पष्ट होता है कि आलू का सेवन करने से तनाव के कारण होने वाली हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है और क्योंकि आलू में फाइबर भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है तो यह बीपी के मरीजों में हाइपरटेंशन के प्रभाव को कम करने में भी मदद करता है|

हड्डियों के स्वास्थ्य में सहायक- हड्डियों के लिए जो पोषक तत्व सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है कैल्शियम, आलू में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है हड्डियों की मजबूती और विकास के लिए कैल्शियम बहुत अहम भूमिका निभाता है यदि शरीर में कैल्शियम की कमी होती है तो ऑस्टियोपोरोसिस नामक बीमारी जन्म लेती है जिसमें हड्डियां कैल्शियम की कमी के कारण बहुत अधिक कमजोर हो जाती हैं जिसकी वजह से इनका विकास भी रुक जाता है और जरा सी भी चोट लगने पर फैक्चर का खतरा भी बढ़ जाता है तो आलू के उपयोग से आप ऑस्टियोपोरोसिस नामक बीमारी जो की कैल्शियम की कमी से होती है इसका खतरा काफी हद तक खत्म कर सकते हैं|

हृदय स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी- आलू हृदय के स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक लाभकारी है दरअसल शरीर में बढ़ता हुआ कोलेस्ट्रॉल लेवल हृदय के स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करता है और आज के समय में लगभग प्रत्येक व्यक्ति कोलेस्ट्रॉल के बढ़ते लेवल की समस्या से जूझ रहा है ऐसे में आलू एक ऐसी सब्जी है जो कोलेस्ट्रोल फ्री होती है और आपके हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है इसके साथ ही आलू में विटामिन बी, सी, लूटीन व जैकसेंथिन जैसे केरेटिनॉयड्स भी होते हैं जो हृदय को  स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं|

____________________________Potato useful for heart health

Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment