PARESH RAVAL HERA PHERI 3, आखिर 17 साल के बाद शुरू हुआ प्रोडक्शन

Photo of author

By Arshi Khan




PARESH RAWAL HERA PHERI 3

PARESH RAWAL HERA PHERI 3 परेश रावल हेरा फेरी 3

PARESH RAWAL HERA PHERI 3:हेरा फेरी 3 जोकि हेरा फेरी का थर्ड पार्ट है 17 साल बाद इस फिल्म का प्रोडक्शन आखिर शुरू हो चुका है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आपको बता दे की “हेरा फेरी 1999” में आई थी जिसके डायरेक्टर प्रियदर्शन जी थे और इस कॉमेडी मूवी ने एक बड़ी सफलता हासिल की थी, जिसमें हसी का एक बड़ा खज़ाना था हर एक सीन एक अलग ही लेवल के उत्साह से भरा हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। कुल मिलाकर मूवी कॉमेडी, सस्पेंस, इमोशन, लव स्टोरी का मिला जुला एक मास्टर पीस था।


इसके बाद 2006 में आई ” फिर हेरा फेरी ” जिसके डायरेक्टर नीरज वोरा थे और इस मूवी ने भी अच्छी कामयाबी हासिल की थी। जिसमें मेल एक्टर्स तो वही थे लेकिन फीमेल एक्टर्स में बिपासा बासु और रिमी सेन नज़र आई थी और इन सबके कॉमेडी अंदाज़ ने भी दर्शकों को खूब हंसाया था पार्ट वन के मुकाबले या फिल्म थोड़ी फीखी रही थी लेकिन उसके बाद भी इसने काफी कामयाबी हासिल की थी।

आपको बता दें कि फिर हेरा फेरी की पूरी कहानी एक सर्कस के चारों ओर घूमती हुई दिखाइ गयी है। हेरा फेरी 1 के बाद फिर हेरा फेरी आने में लगभग 6 साल लग गए थे लेकिन दर्शकों को हेरा फेरी के एक और मजेदार कॉमेडी के सुपर डोज के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा।


2006 के बाद अब 2023 में हेरा फेरी 3 का प्रोडक्शन शुरू हो पाया है जिसे लगभग 17 साल लग गए। अब देखना यह है कि फैंस को कितना खुश कर पाएगी फरहद सामजी की “हेरा फेरी 3।”


सूत्रों के मुताबिक ऐसा पता चला है कि हेरा फेरी 3 कि कहानी क्लिमैक्स में एक छलांग लगा कर अपने ट्रिओ अक्षय, सुनील और परेश को माफियाओं के साथ विदेश यात्रा पर दिखाया गया है। हेरा फेरी 3 में कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे जिनमे एक चेहरा जाने माने कलाकार संजय दत्त का होने वाला है। जो पिछली हेरा फेरी में इन ट्रिओ के द्वारा बेवकूफ बनाए गए बहुत से लोगों में से एक रवि किशन के दूर के भाई दिखाए गए हैं या आप इस प्रकार भी कह सकते हैं कि संजय दत्त हेरा फेरी 3 में एक विलन की तरह नजर आने वाले हैं जिन्हें मूवी में एक गैंगस्टर की तरह प्रस्तुत किया गया है।

PARESH RAWAL HERA PHERI 3
PARESH RAWAL HERA PHERI 3

नीरज वोरा की आखिरी विश थी हेरा फेरी 3 को बनाना –


2006 में फिर हेरा फेरी बनाने के बाद नीरज वोरा एक बार फिर हेरा फेरी 3 बनाने के लिए उत्सुक थे एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी और फिरोज नाडियाडवाल के साथ उन्होंने इस बात को शेयर भी करा था कि ” जहां से फिर हेरा फेरी की स्टोरी खत्म हुई है एक बंदूक पर वहीं से हेरा फेरी 3 की स्टोरी शुरू होगी। ” और उन्होंने इसके लिए स्क्रिप्ट लिखना भी शुरू कर दी थी।

‘ कुछ इस प्रकार अधूरा रह गया नीरज वोरा का आखिरी सपना ‘


नीरज वोरा को एक गुजराती लड़की से प्रेम हो गया था जिससे 1989 में शादी भी कर ली थी लेकिन भगवान ने उन्हें औलाद से वंचित रखा था नीरज वोरा के पास दौलत की कोई कमी नहीं थी अमेरिका में एक भिखारी को $100 की भीख दी थी लेकिन उनकी दौलत को संभालने के लिए कोई औलाद नहीं थी।

2004 में उनकी पत्नी का देहांत हो गया था उसके बाद नीरज वोरा अपनी मां के साथ रहा करते थे और पूरे 10 साल बाद 2014 में नीरज की मां का भी देहांत हो गया अब नीरज बिल्कुल अकेले हो गए थे और गहरे डिप्रेशन में चले गए थे और यही वो दौर था जब नीरज के पास हेरा फेरी 3 की कहानी लिखने का प्रपोजल आया था और नीरज ने इसे एक्सेप्ट भी कर लिया था और पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर दी थी।


अचानक 2016 में उन्हें एक हार्ट अटैक आया और उसके बाद ब्रेन स्ट्रोक भी अटैक कर गया और 10 महीने के लिए नीरज बीमार बेड पर पड़े रहे जिस समय उनका कोई सहारा नहीं था सिर्फ उनके करीबी दोस्त फिरोज नडियादवाल ने उनका साथ दिया और 2017 में नीरज वोरा की दुखद मौत हो गई।


यही वजह है कि पिछली हेरा फेरी देखे हुए लोगों के दिल में हेरा फेरी 3 को लेकर थोड़ा सा डर बना हुआ है क्योंकि इसके डायरेक्टर फरहाद सामजी ने लगातार ऐसी फिल्मों का संग्रह तैयार किया है जिसने बॉलीवुड पर कुछ अच्छा असर नहीं दिखाया। तो देखते हैं फरहद सामजी की हेरा फेरी 3 दर्शकों को कितना लुभा पाती है।

ALSO REED THIS ARTICAL

DANKY RUMOR,क्या डंकी पोस्टपोन हो रही है ?

Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment