टाइगर ३ होगी OTT ऐमज़ॉन प्राइम पर रिलीज़

Photo of author

By newsidia24.com




OTT release November December

ott release this week
ott release this week:शरुवात करते है वैक्सीन वार से तो वैक्सीन वार रिलीज़ हो रही है २४ नवम्बर को  डिजनी प्लस हॉटस्टार पर। वही पर एक और फिल्म जिसका नाम है पुलि मादा ये एक मलयालम फिल्म है पर पुलि मादा आपको हिंदी ,तेलगु ,तमिल, मलयालम में देखने को मिलेगी ।  ये फिल्म को २३ नॉवमबर को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। 
आगे बात करते है जिगर ठंडा मूवी की तो जिगर ठंडा मूवी की रिलीज़  डेट आ चुकी है। जिगर ठंडा मूवी रिलीज़ होगी नेटफ्लिक्स पर  8 दिसंबर को। 
नेटफ्लिक्स पर अगली फिल्म होने वाली है ओपनहाइमर इस फिल्म का हम सभी को इंतज़ार था के कब तक OTT पर ये फिल्म देखने को मिलेगी तो अब इंतज़ार ख़त्म होता है और इस फिल्म की भी OTT डेट आ चुकी है। ओपनहाइमर  २२ नवम्बर को बुक मई शो पर हिंदी में आपको देखने को मिल जायगी जो भी लोग इंतज़ार कर रहे थे उनके लिए ये किसी खुश खबरी से कम नहीं है। 
ott release this week

ott release this week

अगली फिल्म एक पंजाबी मूवी है जिसका नाम है फुल मून इसको चौपाल पर २७ नवम्बर ये मूवी रिलीज़ किया जायगा । इसके के साथ ही चौपाल पर एक फिल्म और रिलीज़ होगी  जिसका नाम है बूहे बरिया इस फिल्म को 15  दिसम्बर को चौपाल पर ही रिलीज़ किया जायगा। 

अब बात करते है अक्षय कुमार की अभी जल्दी आयी एक फिल्म मिशन रानी गंज की। इस फिल्म के समीक्षा अच्छी होने के बाद भी फिल्म लोगो को ज़ादा पसंद नहीं आयी थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी । और फ्लॉप रही तो अब खबर निकल कर आरही है के मिशन रानी गंज OTT पर रिलीज़ होगी।  कहा रिलीज़ की जायगी मिशन रानी गंज आइये जानते है। मिशन रानी गंज आपको एक दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। 
ott release this week

ott release this week

अब बात करते है हमारी अगली फिल्म का अगली फिल्म एक मराठी मूवी है जिसका नाम है ऊर्जा इस फिल्म को २० नवम्बर को अल्ट्रा झक्कास पर रिलीज कर दिया जायगा। इसके साथ ही एक मलयालम फिल्म नाईट राइड को अल्ट्रा झक्कास पर २७ नवम्बर में रिलीज करा जायगा। 

एक और पंजाबी मूवी ओय मखना का प्रीमियर ज़ी पंजाबी पर होने वाला है जी हां इसे आप १९ नवम्बर को जी पंजाबी पर फ्री में देख सकेंगे। 
बात करते है लियो की तो लियो को  २१ नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जायगा। 
अगली फिल्म का नाम है गनपत, गनपत में टाइगर श्रॉफ कृति सेनन और अमिताब बच्चन है। जिसका बजट 150 से २०० करोड़ रूपये बताया जा रहा था और इस मूवी ने अभी तक 12.85 Crore रूपये ही कमाए है। मतलब की ये फिल्म पूरी तरह से Disaster हो चुकी है खबर ये निकल कर आरही है के गनपत फिल्म हमें 15 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है । 

हमारी लिस्ट में नेक्स्ट फिल्म है THE मार्वल ये फिल्म आपको २ जनवरी को डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर देखने को मिल जायगी। और इसके साथ ही एक दिसम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार इंडियाना जोहन्स ५ हिंदी में रिलीज़ होगी । 

टाइगर नागेशवर राय हिंदी में रिलीज़ होना बाक़ी है अभी ये फिल्म हिंदी में नहीं आयी है पर जल्द ही ये फिल्म ऐमज़ॉन पर जल्द ही हिंदी में रिलीज़ कर दी जायगी 
अगली फिल्म का नाम है  टाइगर ३ तो टाइगर ३ बॉक्स ऑफिस पर आग लगाए हुए है और बहुत जल्दी ही हमें टाइगर ३ OTT पर देखने को मिलेगी  अनुमान ये लगाया जा रहा है के टाइगर ३ सलमान खान के बर्थडे के दिन रिलीज़ कर दी जायगी यानि की 27 दिसम्बर को ये फिल्म OTT Platform Amazon Prime  पर रिलीज़ कर दी जायगी 
newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment