New Bajaj Pulsar 125:दोस्तों आज हम बात करने वाले है New Bajaj Pulsar 125 के बारे में जिसमे बहुत से अपग्रेडेड फीचर को एड् करा गया है क्या हमें New Bajaj Pulsar 125 लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए क्युकी इसके कम्प्रेजन में हमारे पास Honda SP 125,super splendor,glamour ,TVS Raider ,बहुत अधिक ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध है।जहा पर इतनी गाड़िया मार्केट में है तो क्यों आपको New Bajaj Pulsar 125 को लेना चाहियें आइये आगे जानने की कोशिश करते है।
New Bajaj Pulsar 125 प्राइस डिटेल
अगर हम New Bajaj Pulsar 125 के प्राइस की बात करे तो बजाज पल्सर 125 नेयोन सिंगल सीट 124.4 cc का मार्केट प्राइस 84,000 का और
बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर सिंगल सीट 124.4 cc का ऑन रोड प्राइस Rs.89,984 है और बात करते है इसके बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट 124.4 cc की तो इस का ओन रोड प्राइस होता है 94,138 रूपये। इसमें बाइक इंश्योरेस का 6,252 रूपये का अलग से भुगतान करना होता है।
New Bajaj Pulsar 125 को किश्तों में लेने की प्रक्रिया
अगर आप New Bajaj Pulsar 125 लेना चाहते है और आप इसे किस्तों में लेने के इच्छुक है तब आप १०,००० का डाउन पेमेंट कर कर के ३६ महीने की 3,047 रूपये की आसान क़िस्त बंधवा सकते है यदि आप जल्दी ही भुगतान करना चाहते है तब आप 12 महीने की 8,325 रूपये प्रतिमाह की E,M,I करवा सकते है।आप अपनी सुविधा के अनुसार आसानी से E,M,I करवा सकते है ।
New Bajaj Pulsar 125 डिजाइन
बात करते है New Bajaj Pulsar 125 के डिजाइन की तो इसमें आप को हाईलोजन हेड लाइट मिलती है। नए-नए ग्रफिक डिजाइन को इसमें शामिल किया गया है P 1 -50 वाले यहाँ पर एलोइस देखने को मिलेंगे साथ ही टियूब लेस्स टायर है फ्रंट में डिस ब्रेक है साथ में आपको कॉम्बो ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा।
New Bajaj Pulsar 125 इंजन
New Bajaj Pulsar 125 के इंजन में बहुत से इम्प्रोवेर्मेंट देखने को मिले है क्या है ये इम्प्रोवेर्मेंट आइये जानते है पहले इसका इंजन इलेक्ट्रॉनिक कार्बोनेटर वाला इंजन हुआ करता था पर अब हमको यहाँ पर फ्यूल इंजेक्शन मिलता है फ्यूल इंजेक्शन की वजह से हमें यहाँ पर मिलता है ज्यादा रिफिनमेंट और भी ज्यादा कन्सिस्टेंस परफोर्मेंस देखने को मिलता है ये इंजन प्रोडूस करता है 11 .8 PS10. 8 NM का टॉप इसके बारे में और अधिक बात करेंगे आगे इसके साथ इसमें किक स्टार्ट भी दे रक्खा है जो की बहुत अच्छी बात है ये सब कुछ आपको ब्लैक में देखने को मिलेगा जिससे इसका लुक और भी सुन्दर दिखाई देता है |
New Bajaj Pulsar 125 अपसाइड
New Bajaj Pulsar 125 के अगर अपसाइड की बात करे तो इसकी टंकी में आप 11.5 लीटर तक तेल को भर सकते है जो सबसे लुभावना है वो है एनालॉग में टाइपोमीटर और डिजिटल पार्ट में अध्भुत फीचर्स जैसी की लौ बैटरी,इंस्टेंट फ्यूल इकोनॉमी,एवरेज फ्यूल इकोनॉमी,डिस्टेंस टू एम्प्टी ट्रेप A और ट्रेप B और साथ में मिलता है फ्यूल मीटर।
New Bajaj Pulsar 125 सीट
New Bajaj Pulsar 125 की सीट बड़ी और कम्फर्टेबल है इसपर बहुत आराम से दो लोग बैठ सकते है । सीट की चौड़ाई भी ठीक है इस पर मोटा इंसान भी सहजता से बैठ सकता है वो भी बिना किसी थकावट के साथ इसकी सीट को इस तरह से डिजाइनिंग करा गया है के उसपर ज्यादा वेट होने से भी गाड़ी संतुलन में बनी रहती है और डिस्बैलेंस नहीं होती | आमतौर पर इसकी सीट पर आप दो सौ से तीन सौ तक का वेट लाद सकते है।
New Bajaj Pulsar 125 बेस्ट पावर डिलीवरी
New Bajaj Pulsar 125 की बात करे डिलीवरी की तो टॉप एंड में भी बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलती है अगर आप स्पोर्टी राइडिंग करने के शौकीन है तब इसका इंजन आपके लिए बेस्ट होने वाला है New Bajaj Pulsar 125 आपको बहुत अच्छा पावर देता है पावर डिलीवरी में इसको कोई भी टक्कर नहीं दे सकता फ्यूल इंजेक्टेड होने की वजह से जब आप गाड़ी को भगाते है तब आपको बिना रुके कन्सिस्टेंस पावर डिलीवरी मिलती है ।
पहले के फीचर में हमें पावर अप डाउन होता हुआ दीखता था पर अब ऐसा नहीं है अब आपको एक लय में पावर मिलती है।जिससे आपको और मज़ा आता है गाड़ी चलाने में ।
New Bajaj Pulsar 125 इंजन रिफाइंडमेंट
New Bajaj Pulsar 125 के इंजन रिफाइंडमेंट की बात की जाए तो गाड़ी चलते समय कही पर भी किसी भी प्रकार का वायब्रेशन (कंपन)उत्पन्न नहीं होता है न इंजन से न हैंडल बार से न सीट पर न फुट पर कही पर भी किसी भी प्रकार का कम्पन उत्पन्न नहीं होता है इसका इंजन एक दम मक्खन की तरह है स्मूथ एंड रिफाइंड जिससे ये हमें बहुत अच्छी पावर डिलीवरी देता है ।
New Bajaj Pulsar 125 गियर बॉक्स
New Bajaj Pulsar 125 के क्लच थोड़ा हार्ड है ये दूसरी गाड़ियों की तुलना में सॉफ्ट नहीं है पर बहुत परेशानी वाली बात नहीं है इसे आप आसानी से इग्नोर कर सकते है इसके और बेस्ट फीचर को देख कर । आप इसमें आराम से गेयर बदल सकते है अप साइड और डाउन साइड की तरफ किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है गेयर में अटकने की दिक्कत नहीं आती है।इसका गेयर बॉक्स बहुत स्मूथ और सॉफ्ट है।
New Bajaj Pulsar 125 सिटिंग पोजीशन
बात करे अगर इसके सिटिंग पोजीशन की तो ये बहुत ही अच्छी है ये हमें बहुत ज्यादा कम्पफर्टेबल फील करवाती है सीट के कम्पफर्टेबल होने की वजह से गाड़ी चलाते समय आप को बिलकुल भी थकाई का अनुभव नहीं होता है जिन लोगो को पीठ के दर्द की प्रॉब्लम रहती है उनके लिए इस बाइक को बहुत ही स्मूथी और सॉफ्ट तरीके से डिजाइन किया गया है जिस कारण आपको कमर दर्द की दिक्कत नहीं आती ।
New Bajaj Pulsar 125 ब्रेक
इसमें रेयर ब्रेक सिस्टम और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टिम दिए है जब आप रियर ब्रेक मरते है तब रियर और फ्रंट कोम्बी ब्रेकिंग सिस्टम होने के कारण दोनों अप्लाई हो जाते है जिससे हमें बहुत ही संतुलित होकर स्टेबल ब्रेकिंग मिलती है ।ब्रेकिंग के मामले में देखा जाए तो ये बेस्ट है रिजल्ट देती है।
New Bajaj Pulsar 125 सस्पेंसन
बात करते ही इसके सस्पेंसन के बारे में तो हमें New Bajaj Pulsar 125 कम्पफर्ट ओरिन्टेड सस्पेंसन देखने को मिलता है तो अगर एक दम से स्पीड ब्रेकर आजाता है या कोई गड्ढा आजाता है तब आपको उतना ज़ोर का झटका नहीं लगता ये आपको रिलेक्स रखता है बहुत मामूली सा झटका आता है एक दम कम्फर्टेबल राइड बनाये रखता है चाहे मिटटी का रस्ता हो या ईट का रास्ता हो आप आसानी से गाड़ी को चला सकते है बिना हिले डुले कम्फर्टेबल होकर।
New Bajaj Pulsar 125 स्टेब्लिटी
स्टेब्लिटी के रूप में भी New Bajaj Pulsar 125 किसी से कम नहीं है जब आप इसको लम्बे रस्ते पर १०० की स्पीड में ले जायेगे तब गाड़ी की स्टेब्लिटी बनी रहती है साथ ही इसमें भार भोज होता है जिसको चलाने से हमें ऐसा फील नहीं होता के किसी हलकी फुलकी गाड़ी पर बैठे है वो छोटी गाड़ी वाली फील नहीं देती है और इसको स्पीड से चलाने पर लचक भी नहीं आती एक दम हैवी गाड़ियों की तरफ ही रफ्तार देती है।
New Bajaj Pulsar 125 माइलेज
New Bajaj Pulsar 125 की माइलेज की बात करे तो 50 से 55 प्रति लीटर का मिलता है मतलब के एक लीटर तेल में आप 50 से 55 किलोमीटर तक गाड़ी चला सकते है ।
निष्कर्ष
अब हम बात करते है के क्या हमें ये बाइक लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए अगर आपको एक स्पोर्ट्स क्लास की बाइक लेना है जिस पर बैठ कर आप एक वजनदार फीलिंग ले सके तब आपको New Bajaj Pulsar 125 लेना चाहियें क्यकिं इसमें आपको मिलता है बिग बाइक की फीलिंग और साथ में स्पोर्टी पॉवर की फीलिंग और अगर और गाड़ियों से कम्प्येर करा जाए तो इसके प्राइस भी काफी किफायती है अगर आपको कम पैसे खर्च कर के एक स्पोटी मोटर सायकल लेना है तो New Bajaj Pulsar 125 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन कर आता है ।
- Hi Nanna review in Hindi:वो स्टोरी जो आपको प्यार करना सीखा देगी - November 29, 2023
- health condition report of vijayakanth :अभी अभी चेन्नई के अभिनेता और राजनेता विजयकांत के हॉस्पिटल से स्वास्थ को लेकर आयी बड़ी खबर - November 29, 2023
- ऋतिक रोशन की फाइटर का आ रहा है इस दिन पर ट्रेलर Hrithik Roshan’s fighter release date 2023 - November 27, 2023