भारत के वो 10 मुस्लिम एक्टर जिनको आप हिन्दू समझते है

Photo of author

By newsidia24.com




10 muslim actors in bollywood

muslim actors in bollywood

10 muslim actors in bollywood:भारत में 10 साउथ मुस्लिम एक्टर जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते, उनके फैंस फॉलोइंग न सिर्फ भारत बल्कि चीन,अमेरिका, नेपाल और दुबई जैसे देशों में भी पाए जाते हैं।भारत में साउथ इंडियन एक्टर्स के फैन फॉलोअर्स उनकी कमाल की एक्टिंग की वजह से प्रतिदिन दूसरे देशों में भी बढ़ते जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में बहुत सारे ऐसे मुस्लिम एक्टर हैं जिन्हें लोग हिंदू समझते हैं और कुछ मुस्लिम एक्टर के तो नाम भी ऐसे हैं जिस कारण उन्हें हिन्दू ही समझा जाता है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे 10 ऐसे मुस्लिम एक्ट्रेस के बारे में जिन्हें लोग हिंदू समझते हैं।

10-ARYA

भारत के साउथ इंडियन एक्टर ARYA जो कि अपनी पर्सनैलिटी और स्मार्टनेस के लिये जाने जाते हैं और इनकी उम्दा एक्टिंग के कारण फैंस के दिल में काफी अच्छी जगह बना रखी है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ARYA को ज्यादातर लोग हिंदू समझते हैं जबकि असलियत में वे मुस्लिम कम्युनिटी से बिलॉन्ग करते हैं और उनका असली नाम Jamshad Cethirakath है। इन्होंने अपने करियर को अपनी अच्छी एक्टिंग की वजह से काफी ऊंचाई पर पहुंचाया है, और उनके फैंस उनकी एक्टिंग के इस कदर दीवाने हैं कि इनकी अगली फिल्म आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

9-MAMMOOTTY

भारतीय बॉलीवुड में MAMMOOTTY भी एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें लोग हिंदू समझते हैं लेकिन यह भी मुस्लिम एक्टर है जिनका नाम ” मोहम्मद कुट्टी मडी परमबिल इस्माइल “है। इन्होंने अपना एक्टिंग करियर 1979 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया था। और अब तक यह लगभग 380+ फिल्में बना चुके है। जिसमें अच्छे प्रदर्शन के के लिए कई सारे अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है जैसे- पद्मश्री, पद्म भूषण, नेशनल फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड और भी बहुत सारे। मम्मूटी की एक्टिंग के लोग फैन है MAMMOOTTY मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े सितारे हैं जिनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं।

8- SHAAM

SHAAM बॉलीवुड के एक अच्छे एक्टर है जिनका असली नाम ” शमसुद्दीन इब्राहिम ” है और इनकी गिनती भी उन एक्ट्रेस में होती है जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लोग हिंदू समझते हैं लेकिन असल जिंदगी में SHAAM मुस्लिम एक्टर है।यह लगभग 30 साल से एक्टिंग में अपना कैरियर बनाए हुए हैं। अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन के कारण इन्होंने अपने फैंस फॉलोइंग बहुत ज्यादा बढ़ा रक्खा हैं। उनके काम के पीछे की लगन को आप इससे समझ सकते हैं कि एक फिल्म में काम करते समय इन्होंने अपनी जान कि भी बाजी लगा दी थी असल मे इन्हे एक ऐसा किरदार निभाना था जिसके लिए इन्हें 12 दिन तक रात और दिन जागना पड़ा था अगर कोई और एक्टर होता तो ऐसा करने से पहले 100 बार सोचता लेकिन इनकी काम के प्रति लगन और अपने फ्रेंड्स को बेहतर देने की सोच ही है जो इन्हें एक कामयाब एक्टर बनाती है।

7- RIYAZ KHAN

रियाज खान बॉलीवुड के एक अच्छे एक्टर और बॉडीबिल्डर हैं जिन्होंने अपने करियर में कई सारी अच्छी फिल्में की। अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और आपने साउथ की कई सारी फिल्में देखी है तो आपको रियाज खान भी देखने को मिले होंगे क्योंकि इन्होंने बहुत सारी अच्छी फिल्में बनाई है और कुछ फिल्म का तो यह हाल है कि जिसे एक बार देखकर लोगों का दिल नहीं भरता और बार-बार देखना चाहते हैं।

6- RASHIN RAHMAN

राशिन रहमान तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में रहमान के नाम से जाने जाते हैं और अपने फैंस के दिलों में इनकी एक खास जगह है तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में इनकी गिनती वन ऑफ़ द बेस्ट एक्टर्स में की जाती है जिन्होंने अपने करियर में 200+ फिल्मी की है और यही वजह है कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में इनका नाम टॉप लिस्टेड नामों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें रघुमन और रघु नाम से भी जाना जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग इन्हें हिंदू समझते हैं लेकिन रियल में यह एक मुस्लिम एक्टर है।

5-MOHAMMAD ALI BASHA

फेमस कॉमेडियन और प्रेजेंटर MOHAMMAD ALI BASHA जिन्हे अक्सर आपने फिल्मो में कॉमेडी रोल मे देखा होगा लेकिन इनके बारे में आप इस बात से बिल्कुल अनजान होंगे कि इन्होंने अपने करियर में हजार से ज्यादा फिल्में की है। इनकी कॉमेडी एक अलग लेवल की होती है। जो इनके फैंस के द्वारा बहुत पसंद की जाती है। मोहम्मद अली की कॉमेडी इतनी लाजवाब होती है। कि दर्शकों के पेट में गुदगुदी होना शुरू हो जाती है। और कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता। मोहम्मद अली बाशा को कई सारे फिल्म अवार्ड से भी नवाजा गया है। जिसमें दो नंदी और दो फिल्मफेयर अवार्ड भी शामिल है। साउथ की एक के बाद एक हर चौथी पांचवी फिल्म में कॉमेडी के लिए मोहम्मद अली बाशा को ही हायर किया जाता है।

4-MOHAMMAD HANIF NASSAR

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में NASSAR जो की एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर,एक्टर,डबिंग आर्टिस्टऔर पॉलिटिशियन के रूप में जाने जाते हैं। मोहम्मद हनीफ नसार एक मुस्लिम एक्टर है जिन्हें आपने बाहुबली मैं बिचल देव के रूप में तो जरूर देखा होगा। नसार अपनी अच्छी एक्टिंग की वजह से काफी फेमस है, जिन्होंने हिंदी मलयालम तेलुगू में बहुत सारी फिल्में की है।और ज्यादातर सीरियस रोल करने के लिए ही जाने जाते हैं फिल्म इंडस्ट्री में एक इज्जतदार व्यक्ति के रूप में उनकी इमेज बनी हुई है। नज़र ने अपनी करियर में कई सारी बड़ी फिल्में की है लेकिन इसके बाद भी उनके अंदर जरा सा भी एटीट्यूड नहीं है।

3-AJMAL AMEER

एक फेमस मलयालम तमिल एक्टर हैं AJMAL AMEER जिन्हें उनकी एक्टिंग के कारण बहुत पसन्द किया जाता है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन 2007 में की थी उनकी पहली मूवी पर “प्रणायक कलम” थी। अजमल अमीर बॉलीवुड की दुनिया में अपनी नेचुरल और वर्सेटाइल एक्टिंग की वजह से काफी फेमस है, इसके साथ ही अजमल आमिर की गिनती उन बॉलीवुड एक्टर्स में होती है जो ज्यादा था सोशल मीडिया पर एक्टिव पाए जाते हैं।

2- FAHAD FASIL

फहद फाजिल एक ऐसे मुस्लिम एक्टर हैं जिनके फैन फॉलोइंग ना सिर्फ साउथ इंडिया बल्कि पूरी इंडिया में लोग इनकी एक्टिंग के दीवाने हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत कई बड़ी फिल्मों से की। पुष्पा और विक्रम जैसी फिल्मों में इन्होंने अपना सराहनीय योगदान दिया है इन दो फिल्मों से फहद फाजिल ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया। पुष्पा 1 में इनकी एक्टिंग को इतना पसंद किया गया कि आने वाली पुष्पा 2 में इनको मेन विलेन की तरह देखा जाएगा जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । जिसके कारण पुष्पा 2 की हाइप बहुत अधिक बनी हुई है। इसके अलावा भी कई बड़ी-बड़ी फिल्मों मेंफहद फाजिल ने अच्छा काम किया है और बहुत कम समय में काफी नाम कमा कर एक कामयाब सितारे की तरह फिल्मी दुनिया में चमक रहे हैं।

1-DULQUER SALMAN

Dulquer salman एक फेमस मलयालम और तमिल एक्टर है जिन्होंने कई सारी हिंदी तमिल मलयालम हर तरह की फिल्में की है लेकिन इनकी पापुलैरिटी मेनली मलयालम मूवी से हुई है जिसमें इन्होंने काफी नाम कमाया है। आपको बता दे की Dulquer salman एक फेमस अभिनेता Mammootty के बेटे हैं तो आप यह भी कह सकते हैं कि Dulquer salman में एक्टिंग के अच्छे गुण अपने पिता के कारण भी है।Dulquer ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2012 में की थी जिसके बाद एक के बाद एक बड़ी फिल्में इन्हे मिलती गई और देखते ही देखते यह फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे बन गए।

REED MORE

“SHRUTI HASSAN को शादी के नाम से आखिर क्यों लगता है डर “

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment