फ्यूचर से आये गणपत का मूवी रिव्यु

Photo of author

By Arslan Khan




खोदा पाहड निकला हीरो ,Movie review of Ganpat from the future

Movie review of Ganpat from the future
Movie review of Ganpat from the future

Movie review of Ganpat:दोस्तों मैं अभी-अभी मूवी गणपत देखकर आ रहा हूं जिसके मुख्य कलाकार टाइगर श्रॉफ कृति सनों और अमिताभ बच्चन है तो चलिए हम आपको बताते हैं गणपत मूवी मुझे कैसी लगी और दर्शकों को कैसी लग रही है अगर आप एक अच्छी एक्शन मूवी देखना चाहते हैं नए कांसेप्ट के साथ और साथ ही साथ एक अच्छी और फ्रेश स्टोरी तो यह मूवी आप लोगों को जरूर पसंद आने वाली है | 

इस फिल्म को देखते-देखते आपको हरमन बावेजा की फिल्म लव स्टोरी 2050  उसकी याद आ जाएगी वैसे ही गणपत मूवी की स्टोरी फ्यूचर में क्या होने वाला है इस पर बेस की गई है आपको याद होगा कि हरमन बावेजा की मूवी लव स्टोरी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई थी |

और यह मूवी एक फ्लॉप मूवी बनकर रह गई थी जैसे ही आज मैं सुबह-सुबह उठकर थिएटर में पहुंचा तो मुझे लग रहा था कि थिएटर खचाखच भरा हुआ होगा पर थिएटर में पहुंच कर मुझे यह महसूस हुआ  थिएटर 20% ऑडियंस से ही भरा हुआ था और 70% थिएटर खाली पड़ा हुआ था जिसमें एक भी कपल इस मूवी को देखने नहीं आया था अब क्या वजह हो गई है की मूवी देखने लोग नहीं आ पा रहे हैं इसका प्रमोशन ढंग से नहीं किया गया यह तो आने वाला टाइम में ही पता चलेगा इसके कलेक्शन को देखकर|

यह मूवी पूरी तरह से काल्पनिक है इस मूवी को देखकर आप यह मत सोचने के ऐसा हो सकता है यहां पर लेखक ने सिर्फ एक अंदाजे  को दर्शाया है कि फ्यूचर में शायद ऐसा हो जाए ए फ्यूचर का तो हम में से किसी को नहीं पता है कि आगे क्या होने वाला है हां बस फ्यूचर के बारे में सोच के और सोचने  से ज्यादा सामने देखकर मजा बहुत आता है| 

टाइगर का एक्शन और टाइगर का डांस बहुत ही अच्छा है टाइगर को स्क्रीन पर देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है साथ ही साथ वीएफएक्स की बात करें तो वह भी काफी अच्छे ढंग से दर्शाया गया है अमिताभ सर की तो बात क्या करें अमिताभ सर के बारे में तो आप लोग जानते ही हैं कि वह कितने अच्छे एक्टर है अमिताभ सर ने अपना रोल बखूबी निभाया है वह अपने कैरेक्टर में बहुत अच्छे नजर आए हैं दोस्तों मुझे मूवी तो यह पसंद आई है और मुझे लगता है कि एक एवरेज मूवी है जो सभी को पसंद आने वाली है मूवी में ऐसा कुछ नहीं है जो आपको पसंद ना आए| 

 

 गणपत की स्टोरी कैसी है?

स्टोरी की बात करें तो स्टोरी बिल्कुल नयी  है पर मुझे बस इस बात का बुरा लगा है की पूजा इंटरटेनमेंट में इसकी मार्केटिंग बहुत खराब तरीके से करी है मार्केटिंग में थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में इन्होंने इस फिल्म की हाइप[ क्रिएट नहीं कर पाई लोगों को तो पता ही नहीं है कि इतनी बड़े बजट की फिल्म आज रिलीज हो रही है जिसमें अमिताभ बच्चन भी हैं इसे कहीं ज्यादा भीड़ तो टाइगर श्रॉफ की बागी 3 में हुई थी |

हम आशा  यही करते हैं कि आने वाले टाइम में बड़े मियां छोटे मियां और बागी 4 में ज्यादा भीड़ आए फिल्म की कंडीशन देखते हुए मतलब कि जैसे कि लोगों को पता ही नहीं है की फिल्म आज रिलीज हुई है फिल्म अच्छी है पर लोगों को जब पता ही नहीं है कि आज के दिन फिल्म रिलीज हो रही है इतने बड़े-बड़े कलाकारों की तो भीड़ कैसे आएगी मुझे दिल से बुरा लगा कि लोग फिल्म देखने नहीं आए क्योंकि एक अच्छी फिल्म है एक अच्छा कांसेप्ट है एक अच्छे कलाकार हैं अमिताभ बच्चन टाइगर श्रॉफ कृति सोनन जैसे लोग ने कलाकारी दिखाई है म्यूजिक भी अच्छा है फिर भी लोग देखने नहीं आ रहे हैं तो कहीं ना कहीं इसके प्रमोशन में कमी आई है पर्सनली मैं अपनी बात करूं तो मुझे तो फिल्म पसंद आई है बहुत ज्यादा पसंद नहीं आई है पर एक एवरेज मूवी है एक टाइम आप इस मूवी को देख सकते हैं मैं इस मूवी को देना चाहूंगा 2.5 स्टार

Movie review of Ganpat from the future
image credits instagram.com

___________Movie review of Ganpat from the future

दोस्तो टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपथ काफी दिनों से चर्चा में थी ये फिल्म 2022 में रिलीज होने वाली थी पर कुछ कारण से फिल्म की रिलीजिंग डेट 20 अक्टूबर 2023 किया गया,फैंस के काफी इंतजार के बाद गणपत सिनेमा हॉल में पहुंच चुकी है।

गणपथ फिल्म विकास बहल द्वारा लिखित और निर्देशित है।विकास बहल ने बॉलीवुड को इसे पहले लूटेरा, क्वीन,

शानदार,एनएच10,हंसी तो फंसी आदि जैसी फिल्म दी है।और अब विकास बहल द्वारा गणपत बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगी।

 

गणपथ आ हीरो इज़ बॉर्न फिल्म में हैं टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन।

 

इस फिल्म मे आप टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को एक बार फिर से साथ में देखेंगे इसे पहले दोनों कलाकार 2014 मे फिल्म हीरोपंती में देखें थे और दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया।अब कई साल बाद एक बार फिर से ये जोड़ी सिनेमा हॉल में धूम मचाने आ गई है, साथ ही सबसे उत्साह की बात ये है कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी फिल्म है, जो अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों के लिए काफी खुशी की बात है।

इस फिल्म में टाइगर्स श्रॉफ ने दो किरदार निभाए हैं एक गुडडू का और दूसरा गणपत का।फिल्म में अपने खूब सारे एक्शन और डायलॉग देखने को मिलेंगे।फिल्हाल अभी ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ एक डायलॉग मरते दिख रहे हैं वो ये है की “हीरो वो होता है जो अपने लिए नहीं अपनों के लिए लड़ता है”।जबकि दूसरी कृति सेनन कहती दिख रही है “मैं आखिरी वार्निंग हूं जान दे भी सकती हूं ले भी सकती हूं”।फिल्म के ट्रेलर से ही लग रहा था कि ये फिल्म सिनेमा घरो में आग लगा देगी अब देखना ये है आज इसे जनता कितना पसंद करती है।वैसे आपको बता दें कि गणपथ फिल्म का बजट 200 करोड़ है अब ये फिल्म हिट होती है या फ्लॉप बहुत जल्दी पता चल जाएगा।

फिल्म गणपत के प्रमोशन के लिए टाइगर और कीर्ति पहुंचे बिगबॉस सीज़न 17 के सेट पर।

 

दोस्तो हाल फिल्हाल में बिगबॉस सीजन 17 की शुरुआत हो गई है, जैसा कि आप जानते ही होंगे बिगबॉस की फैन फॉलोइंग काफी मात्रा में है तो जब भी बिगबॉस आता है उस दौरान सेलिब्रिटी अपनी फिल्म,शो, एल्बम के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में नज़र आते है,कुछ रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन भी अपनी फिल्म के प्रदर्शन के लिए बिगबॉस के सेट पर पहुंचे।बता दें कि कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ दोनों ब्लैक ड्रेस में ट्यूनिंग करते बिगबॉस के सेट पर नजर आ रहे हैं।

बिगबॉस के दर्शकों के लिए वैसे भी वीकेंड का वॉर काफी एक्साइटमेंट से भरपूर होता है काफी सारे दर्शक तो सिर्फ वीकेंड का वार का इंतजार करते हैं और इस बार सलमान खान के साथ  टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन भी वीकेंड का वार में देखने को मिलेंगी।

Movie review of Ganpat यूट्यूब पर देखे 

Arslan Khan
Latest posts by Arslan Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment