कैथल – द कोर :मलयालम के दिग्गज अभिनेता ममूटी की नई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। हमारे हिंदी के दर्शक ममूटी के बारे में ज़ादा नहीं जानते है। तो आइये पहले जान लेते है कौन है ममूटी
Mammootty will play homosexual character:दोस्तों ममूटी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के टॉप के कलाकारों में आते है। इनकी फैन फॉलोविंग भारत के साथ-साथ सऊदी ,दुबई ,क़तर ,ओमान ,अमेरिका सिंगापूर ,मलेशियामें भी है। ममूटी ने चार सौ से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है। वैसे तो Mammootty ने मलयालम फिल्मो में ज्यादा काम किया है।
पर इसके साथ-साथ उन्होंने तेलगु तमिल कन्नड़ और हिंदी में भी फिल्मे की है।Mammootty की लास्ट फिल्म Kannur Squad भी काफी चर्चा में रही थी और इस फिल्म को दर्शको ने खूब पसंद किया था। Mammootty को मोहन लाल का कम्पटीटर भी माना जाता है। इनका पूरा नाम है Muhammad Kutty Ismail Paniparambil
ये एक मुस्लिम फॅमिल से आते है और इनके बेटे का नाम है Dulquer Salmaan जो की एक सुप्रसिद्ध अभिनेता है Dulquer Salmaan बॉलीवुड में भी काम कर रहे है। Muhammad Kutty Ismail Paniparambil ने llb की पढ़ाई की है।
बात करते है ममूटी की आने वाली फिल्म कैथल – द कोर के बारे में इस फिल्म में ममूटी एक समलैंगिग किरदार निभाने जा रहे है। कैथल – द कोर का निर्देशन जिओ बेबी द्वारा किया जा रहा है और आदर्श सुकुमारन पॉलसन स्केरिया द्वारा इसकी स्टोरी लिखी गयी है। यह एक मलयालम ड्रामा फिल्म होने वाली है।
अगर सूत्रों की माने तो इस फिल्म में Mammootty एक छिपे हुए समलैंगिग की भूमिका में होंगे उनके सम्बन्ध उनके ही एक दोस्त से दिखाए जायगे।
इस फिल्म में अभिनेत्री ज्योतिका भी काम कर रही है जो की ममूटी की बीवी का किरदार निभा रही है ये फिल्म भावात्मक ड्रामा होने वाली है।
Mammootty का किरदार किस तरह का होगा
ट्रेलर में दिखाया गया है के Mammootty शादी शुदा है। और वे एक बैंक में नौकरी भी करते है अभी वो गांव में इलेक्शन लड़ने की तैयारी कर रहे है।
उनकी बीवी को उनके समलैंगिक होने का पता लग जाता है। और वे उनसे तलाक़ लेना चाहती है। कहानी काफी उलझी सी दिखाई दे रही है। फिल्म के ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है के ये फिल्म में ममूटी का किरदार काफी चुनौती भरा होने वाला है। क्युके इस तरह के किरदार में वे पहली बार नज़र आयगे। फिल्म के ट्रेलर में ममूटी का एक बेटा भी नज़र आरहा है जो की काफी निराश और परेशांन है। ट्रेलर से अगर अंदाज़ा लगाया जाये तो इसमें हर एक इंसान उलझा हुआ और अकेला सा नज़र आ रहा है।
क्या मलयालम सिनेमा इस तरह के सिनेमा को स्वीकृति देता है
मलयालम सिनेमा में समलैंगिकता के विषय पर बहुत कम फिल्मे बनी है.२०१३ में एक फिल्म मलयालम सिनेमा में आयी थी जिसमे समलैंगिकता के विषय पर खुल कर बात हुई है और लोगो ने इसकी काफी प्रशंशा भी की थी। पर अब भी हमारे समाज में इस विषय पर कोई भी खुल कर बात नहीं करना चाहता है।
इस तरह की फिल्मो को लोग फॅमिली के साथ बैठ कर देखना पसंद नहीं करते है। लोग अभी भी पुरानी रूढ़वादी परपराओं से ग्रसित है। अब देखना ये है के कैथल – द कोर को दर्शक कितना पसंद करते है। जिसमे मलयालम इडस्ट्री के मझे हुए कलाकार Mammootty है।
REED MORE
इतनी कम उम्र में छोटे परदे की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली लड़की
- Hi Nanna review in Hindi:वो स्टोरी जो आपको प्यार करना सीखा देगी - November 29, 2023
- health condition report of vijayakanth :अभी अभी चेन्नई के अभिनेता और राजनेता विजयकांत के हॉस्पिटल से स्वास्थ को लेकर आयी बड़ी खबर - November 29, 2023
- ऋतिक रोशन की फाइटर का आ रहा है इस दिन पर ट्रेलर Hrithik Roshan’s fighter release date 2023 - November 27, 2023