सिंघम अगेन से लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़

Photo of author

By Arshi Khan




Lady Singham Deepika Padukone’s first look from Singham Again released

Lady Singham Deepika Padukone's first look from Singham Again released
Lady Singham Deepika Padukone's first look from Singham Again released

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की आने वाली फ़िल्म सिंघम अगेन से उनका फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है रोहित शेट्टी जल्द ही अपनी फेमस कॉप यूनिवर्स की फ़िल्म सिंघम फ्रेंचाईजी का तीसरा पार्ट सिंघम अगेन लेकर आने वाले है सिंघम अगेन में भी पहले की सिंघम की ही तरह अजय देवगन का मुख्य रोल रहने वाला है लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर आपको नज़र आएंगी दीपिका पादुकोण जो लेडी सिंघम का किरदार निभा रही है और उनका फर्स्ट लुक रिलीज़ होते ही फैंस के दिलों पर तहलका मचा रहा है|

रोहित शेट्टी और दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पिक्चर शेयर की है जिसमे दीपिका पुलिस की वर्दी में नजर आ रही है और इन फोटोस में देखा जा सकता है कि दीपिका खून में लथपथ हंसते हुए एक आदमी के मुंह में रिवाल्वर डाले हुए और दूसरे हाथ से उसके बाल पकड़े हुए लेडी सिंघम के रूप में नजर आ रही है|

Lady Singham Deepika Padukone's first look from Singham Again released
Lady Singham Deepika Padukone's first look from Singham Again released

इस फोटो को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा है कि नारी सीता का भी रूप होती है और दुर्गा का भी मिलिए हमारे पुलिस जगत की सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी शक्ति शेट्टी से मेरी लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण

 इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने अपने कुछ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा” पेश है “शक्ति शेट्टी “

Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment