Kubbra Sait shahid kapoor movie
Kubbra Sait shahid kapoor movie:बॉलीवुड के गलियारों से ये खबर निकल कर आ रही है के Kubbra Sait को शाहिद कपूर की फिल्म देवा में रोल मिल गया है देवा फिल्म में वे एक्शन करती हुए नज़र आएगी और इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी लेना शुरू कर दी है। हमारे सूत्र का कहना है के वो देवा फिल्म के एक्शन को शूट करने से पहले तीन महीने की कठिन ट्रेनिंग लेगी देवा फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है और Kubbra Sait फिल्म में शामिल हो चुकी है कुछ शॉट भी पुरे कर लिए है। सूत्रों के अनुसार Kubbra Sait इस फिल्म में रोल पाकर बहुत उत्साहित है और इस फिल्म से उनके करियर की एक नयी शुरवात हो सकती है।
बताया जा रहा है देवा फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार एक पुलिस ऑफिसर का है और वे एक हाई प्रोफाइल केस की चंच में लगे हुए है। फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर क्राइम बेस बताई जा रही है। कुछ समय पहले की बात है जब शाहिद कपूर का एक पोस्टर आया था देवा फिल्म का जिसमे वे हाथ में बन्दुक पकडे खड़े थे इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है साऊथ के मशहूर डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज इन्होने बहुत सी मलयालम और तमिल फिल्मे बनायीं है। इस फिल्म के राइटर है Bobby–Sanjay.
Kubbra Sait shahid kapoor movie
Kubbra Sait shahid kapoor movie :Kubbra Sait को हम सभी लोग जानते है ये वो ही है जिसने सीक्रेट गेम्स में किन्नर का रोल निभाकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया था। सीक्रेट गेम्स के टाइम पर एक्टर Kubbra Sait को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा था। Kubbra Sait एक मोडल है। जिन्होंने बहुत मेहनत करि एक्टर बनने के लिए सीक्रेट गेम्स में आने से पहले Kubbra Sait ने अमेज़न फैंशन बिगबाजार और एयरटेल के ad में काम किया था।
इसके कुछ टाइम के बाद सलमान खान की फिल्म रेडी में काम करने का मौका मिला। पर इसके बाद भी Kubbra Sait को ज्यादा काम नहीं मिले जब Kubbra Sait निराश हो गयी तो उन्होंने अपना रुख वेब सीरीज़ की तरफ करा और उन्हें अमेज़न प्राइम की एक वेब्सीरिज़ में काम मिला उसी दौरान Kubbra Sait की मुलाकात अनुराग कश्यप से हुई और अनुराग उनसे प्रभावित होकर अपनी एक वेब सीरीज़ सीक्रेट गेम्स में काम करने के लिए बोला । पर उनका कैरक्टर बहुत बोल्ड था
जिस कारण से पहले तो Kubbra Sait ने सोचने के लिए टाइम माँगा और कुछ टाइम के बाद हाँ कर दी पर सीक्रेट गेम्स में Kubbra Sait को बहुत बोल्ड सीन करने पड़े Kubbra Sait ने एक इंटरविव में बताया था के सीक्रेट गेम्स में उन्होंने अपने सारे सीन खुद ही किये थे। कोई बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया गया था। फिर सीक्रेट गेम्स के रिलीज़ के बाद ये बहुत बड़ी कामयाब वेबस्टोरी साबित हुई और इसी फिल्म के बाद से Kubbra Sait का भी करियर चमक गया।
ये भी पढ़े इन 5 हॉरर मूवी से बच्चो को रक्खे दूर
- Hi Nanna review in Hindi:वो स्टोरी जो आपको प्यार करना सीखा देगी - November 29, 2023
- health condition report of vijayakanth :अभी अभी चेन्नई के अभिनेता और राजनेता विजयकांत के हॉस्पिटल से स्वास्थ को लेकर आयी बड़ी खबर - November 29, 2023
- ऋतिक रोशन की फाइटर का आ रहा है इस दिन पर ट्रेलर Hrithik Roshan’s fighter release date 2023 - November 27, 2023