kathputli remake of which south movie
kathputli remake of which south movie:बात करते है तमिल फिल्म Ratsasan की जो है Ratsasan का ही रीमेक है कठपुतली फिल्म। Ratsasan तमिल लैंग्वेज में बनायीं गयी थी जो की एक सस्पेंस थ्रलिर मूवी के रूप में थी। Ratsasan मूवी को तमिल सिनेमा में ५ अक्टूबर २०१८ में रिलीज किया गया था। इस फिल्म के स्टार कास्ट थे विष्णु विशाल Vishnu Vishal और अभिनेत्री अमला पॉल Amala Paul Ratsasan फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २० करोड़ का कलेक्शन किया था। Ratsasan फिल्म को तेलगु और हिंदी में भी बनाया गया है। हिंदी में बनी Ratsasan का रीमेक अक्षय कुमार की कठपुतली कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी कठपुतली फिल्म का बजट था ३० करोड़ रूपये ।
कैसे बनी भारत की बेहतरीन सस्पेंस थ्रलिर फिल्म Ratsasan
Ratsasan फिल्म ने हमें एक अद्भुत एक्सपिरन्स दिया था फिल्म में कुछ सीन ऐसे थे जो हमें चौकने के लिए मज़बूर कर देते है। पर आपलोग एक बात Ratsasan फिल्म के बारे में नहीं जानते है। के इस फिल्म को बनाने में चार वर्ष का समय लग गया था।
Ratsasan फिल्म बनाने का विचार कैसे बना
२014 में रामकुमार ने एक कॉमेडी फिल्म बनायीं थी। ये फिल्म बहुत अच्छी बनी थी और इस फिल्म को लोगो ने अपना भरपूर प्यार भी दिया था। इस कॉमेडी फिल्म की imdb रेटिंग 7.5 थी। जो की एक कॉमेडी फिल्म के लिए होना अपने में बहुत मायने रखता है। इस फिल्म को डायरेक्ट करने के बाद रामकुमार एक अलग तरह की फिल्म बनाने की सोच रहे थे।
वो एक ऐसी मूवी बनाना चाहते थे जो बिलकुल नए कॉन्सेप्ट पर आधारित हो। तभी रामकुमार ने एक सुबह के अखबार में न्यूज़ पढ़ी वो खबर थी एक सीरियल किलर के बारे में जो बच्चो और औरतो को पहले बहुत बेदर्दी से टॉर्चर करता था। और उसके बाद उनको मार दिया करता था। इसी आर्टिकल ने रामकुमार को एक आइडिया दिया जिस पर रामकुमार ने काम कर के Ratsasan जैसी मूवी का निर्माण किया।
Ratsasan मूवी का स्क्रीन प्ले लिखने में रामकुमार को २ साल का वक़्त लग गया था। Ratsasan फिल्म की स्टोरी में विलन को हीरो से अधिक ताक़तवर दिखाया गया था। Ratsasan में क्रिस्टोफर दिखने में बहुत कमज़ोर होता है पर वो हीरो पर भारी पड़ता है।
कौन था Ratsasan मूवी का प्रोडूसर
Ratsasan फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार थी पर इस फिल्म को प्रोडूस करने के लिए कोई प्रोडूसर राजी नहीं हो रहा था। तब रामकुमार को प्रोडूसर ढूंढ़ने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा पर कुछ समय के बाद श्री कुमार ने इस प्रोजेक्ट को प्रोडूस करने की हामी भर ली। अब बात आयी के इस फिल्म का हीरो कौन हो फिल्म Ratsasan की स्टोरी के हिसाब से इस फिल्म का हीरो एक ४० वर्ष के नौजवान का था। पर कोई भी हीरो ४० वर्ष आदमी का कैरेक्टर करने के लिए राजी नहीं था। काफी टाइम के बाद अप्रेल २०१७ में जय जो की एक अच्छे तमिल हीरो है उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भरी पर कुछ ही समय के बाद एक्टर जय ने इस फिल्म को छोड़ दिया।
काफी टाइम के बाद इस फिल्म को एक दूसरे प्रोडूसर Dilli Babu ने शुरू करा और एक्टर के रूप में Vishnu को ले लिया गया फिर उसके बाद डायरेक्टर ने इस फिल्म में दो बदलाव किये पहला बदलाव ये किया के फिल्म में हीरो के किरदार की उम्र को कम किया और दूसरा हीरो को कुंवारा दिखाया।
अब Ratsasan फिल्म का नाम सिंड्रेला कर दिया गया था क्यों के आपलोगो ने देखा होगा Ratsasan फिल्म में एक गुड़िया दिखाई जाती है। पर बाद में सिंड्रेला को हटाकर Ratsasan ही रख दिया।
Ratsasan फिल्म से जुड़े कुछ किस्से
Ratsasan फिल्म का जो विलेन है उसका नाम Saravanan है और Saravanan ने इस रोल को निभाने के लिए बहुत मेहनत भी किया था। क्रिस्टोफर का कैरेक्टर को प्ले करने के लिए Saravanan को काफी वजन लॉस करना पड़ा फिल्म में विलेन की माँ और विलेन दोनों का करेक्टर Saravanan ने ही किया था। और उन्होंने ज़बरदस्त एक्टिंग कर के सबको अपना फैन बना लिया। इस फिल्म का बैग्राउण्ड म्यूज़िक फिल्म की जान है। इस म्यूज़िक की वजह से ही हमें कई सीन में डर और घबराहट महसूस होती है। इस फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर घिबरन थे।
ये भी पढ़े TIGER 3 SUCCESS PARTY:सलमान खान ने कहा बहुत मरेगा विक्की कौशल
Ratsasan
- Hi Nanna review in Hindi:वो स्टोरी जो आपको प्यार करना सीखा देगी - November 29, 2023
- health condition report of vijayakanth :अभी अभी चेन्नई के अभिनेता और राजनेता विजयकांत के हॉस्पिटल से स्वास्थ को लेकर आयी बड़ी खबर - November 29, 2023
- ऋतिक रोशन की फाइटर का आ रहा है इस दिन पर ट्रेलर Hrithik Roshan’s fighter release date 2023 - November 27, 2023