आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन के साथ लीड एक्ट्रेस का रोल करेगी तारा सुतारिया।

Photo of author

By Anam Hashmi




Kartik Aryan for Aashiqui 3

Kartik Aryan for Aashiqui 3

_______Kartik Aryan for Aashiqui 3

बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म आशिकी 1990 में आई थी जिसके मेंन लीड एक्टर राहुल रॉय और एक्ट्रेस अनु अग्रवाल थी,ये फिल्म और इसके गाने आज भी लोगो के दिल में बसे है, उसके बाद साल 2013 मे आशिकी 2 आई थी जिसने दोबारा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, दर्शकों ने आशिकी 2 को बहुत पसंद किया आशिकी 2 में बतौर हीरो आदित्य रॉय कपूर ने किरदार निभाया और बतौर हीरोइन श्रद्धा कपूर ने भूमिका निभाई थी। अब काफी टाइम से आशिकी 3 आने की खबर आ रही थी।और अब ये कंफर्म हो गया है कि बहुत जल्दी बॉक्स ऑफिस पर आशिकी 3 देखने को मिलेगी।कुछ रिपोर्ट के अनुसार आशिकी 3 के लिए लीड रोल कार्तिक आर्यन को चुना है वही हेरोइन की बात करे तो तारा सुतारिया का  नाम चर्चा में है।

कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया देखेंगे आशिकी 3 में के साथ।

कार्तिक आर्यन ने अभी “सत्य प्रेम की कथा” फिल्म की थी जिसमें दरसको ने इन्हें खूब पसंद किया, बहुत कम समय में अपने अभिनय से लोगो के दिल में जगह बना चुके हैं,बात की जाए आशिकी 3 की तो आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन तो काफी टाइम पहले ही सेलेक्ट कर लिए गए थे पर आशिकी 3 की हीरोइन का कोई अता पता नहीं था, मीडिया में कभी दीपिका, कभी सारा तो कभी सना शेख का नाम आ रहा था पर कोई भी कन्फर्मेशन नहीं था,पर काफी सोचने के बाद मेकर्स ने बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया को आशिकी 3 के लिए फाइनल कर लिया है।तारा सुतारिया आशिकी 3 को लेकर काफी चर्चा में है अगर ऐसा होता तो ये जोड़ी पहली बार ऑन स्क्रीन दिखेगी पर मेकर्स की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है,पर सूत्रों के मुताबिक काफी हद तक ये खबर सही बताई जा रही है|

Kartik Aryan for Aashiqui 3

_______Kartik Aryan for Aashiqui 3

तारा सुतारिया के नाम से फैंस मे मिली खुशी की लहर।

 

मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है पर काफी हद तक ये खबर सच बतायी जा रही है।

पर जैसे ही तारा सुतारिया कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 के लिए चर्चा में आई है, जबसे फैंस को काफी खुशी मिली है क्योंकि अगर ये जोड़ी साथ में देखेगी तो जरूर कमाल ही करेगी।एक तरफ कार्तिक आर्यन हैं जो अपनी एक्टिंग से लोगो के दिल में जगह बना चुके हैं वहीं दूसरी तरफ तारा सुतारिया अपने हुस्न और हॉटनेस से अपने फैन्स को दीवाना बना चुकी हैं,ये दोनों पहली बार साथ में किसी फिल्म में होंगे,अब अगर ये दोनों एक साथ दिखते हैं तो दरशको के लिए ये काफी ख़ुशी की बात होगी।,तारा सुतारिया ने अपनी पहली फिल्म 2019 में “स्टूडेंट ऑफ द ईयर”की थी जिससे फैन्स के दिलो में इन्होनें अपनी छाप छोड़ दी उसके बाद तारा सुतारिया ने मरजावा, तड़प, हीरोपंती 2 के साथ और भी कई फिल्में की हैं।और अब हो सकता है दर्शक तारा सुतारिया को आशिकी 3 में देखें।

Anam Hashmi
Latest posts by Anam Hashmi (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment