______Kareena and Deepka’s cat war
Kareena and Deepka’s cat war:करीना कपूर और दीपिका पादुकोण दोनों ही एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपनी अदाकारी की वजह से जानी जाती है। लेकिन आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि इन दोनों ही एक्ट्रेस में सालों से एक कोल्ड वार चला आ रहा है। जिसका पता हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आई करीना कपूर का दीपिका पादुकोण को अपना कम्पटीटर मानने से मना करने पर चला। करीना कपूर ने आलिया भट्ट को इशारा करते हुए कहा कि दीपिका उनके लिए कंपटीशन है।दीपिका और करीना का यह कोल्ड वार सालों से चल रहा था जो अब इतना भड़क चुका है कि आग का रूप ले लिया है दोनों एक दूसरे की टांग खींचने का एक भी मौका नहीं छोड़ती।
______Kareena and Deepka’s cat war
आपको बता दें कि इस ताना कशी की शुरुआत कई सालों पहले हुई थी जिसमे करीना कपूर ने दीपिका की फिल्म, ” गोलियों की रासलीला राम-लीला ” को करने से इनकार कर दिया था। और इंकार की वजह इस फिल्म में कई सारे बोल्ड सीन थे। खैर यह बात तो वही खत्म हो गई थी। लेकिन दोबारा से इस बात ने तूल तब पकड़ा जब “कॉफी विद करण शो” के एक सीजन में करण जौहर के दीपिका से पूछने पर के – करीना अगर एक्टिंग नहीं करती तो क्या करती?
दीपिका पादुकोण ने करीना कपूर का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि “चैरिटी” जिस बात ने करीना कपूर के दिल पर काफी चोट दी थी। और दोनों के बीच का मतभेद इसी प्रकार बढ़ता चला गया।
करीना कपूर “जब वी मेट” की सक्सेज के बाद एक बार और इम्तियाज़ अली के साथ काम करना चाहती थी और जिस मूवी मे करीना कपूर काम करना चाहती थी उसका नाम था “लव आज कल ” जिसमें करीना की जगह दीपिका को कास्ट किया गया था। जिससे करीना काफी हताश हुई थी।
लेकिन दीपिका ने भी मौका नहीं छोड़ा अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने करीना की ओर इशारा करते हुए कहा कि ” जरूरी नहीं मैं हर उस फिल्म में काम करूं जिसमें मेरा बॉयफ्रेंड काम कर रहा हो मुझे यह बिल्कुल बेवकूफी लगती है “
Kareena and Deepka’s cat war
एक और दिलचस्प किस्सा इन दोनों के बीच कैट फाइट का –
करीना कपूर की प्रेगनेंसी के दौरान जब दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह की शादी को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी तब दीपिका ने एक इंटरव्यू में करीना कपूर की प्रेगनेंसी की रिपोर्ट का खंडन करते हुए इस प्रकार बयान दिया था कि –
मै गर्भवती नहीं हूँ और मै शादी भी करने वाली नहीं
दीपिका पादुकोण के इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी जिसके चलते करीना कपूर भी मीडिया पर भड़क गई। और उन्होंने कुछ एग्रेसिव अंदाज में इस तरह का बयान दिया-
” मैं सिर्फ गर्भवती हूं और ज़िंदा हूँ अभी मरी नहीं और गर्भवती होना एक कायिक परिक्रिया है। हम 21वीं शताब्दी में जी रहे हैं ना की 18 वीं शताब्दी में। “
कॉफी विद करण शो के एक एपिसोड में करण जौहर ने जब करीना से सवाल किया कि अगर वे किसी दिन दीपिका के रूप में उठे,मतलब दीपिका बन कर उठे तो क्या करेंगी?
जिस पर करीना ने दो टूक जवाब दिया के -” मुझे नहीं लगता कि मैं कभी दीपिका बन पाऊंगी या दीपिका के रूप में जाग पाऊंगी क्योंकि मैं कभी खुद को उसे जोड़ना नहीं चाहती। “
दोनों अभिनेत्री ने कभी भी सामने से कैट फाइट तो नहीं की लेकिन ऐसी कोई भी वजह नहीं है जिसके कारण दोनों के बीच का मन मुटाओ खत्म हो सके, दोनों अभिनेत्री एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती और कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ती जिसमें वह एक दूसरे की टांग खींच सके।
Reed more
कौन थे सैम बहादुर जिन्होंने पाकिस्तान को नानी याद दिला दी थी
- Hi Nanna review in Hindi:वो स्टोरी जो आपको प्यार करना सीखा देगी - November 29, 2023
- health condition report of vijayakanth :अभी अभी चेन्नई के अभिनेता और राजनेता विजयकांत के हॉस्पिटल से स्वास्थ को लेकर आयी बड़ी खबर - November 29, 2023
- ऋतिक रोशन की फाइटर का आ रहा है इस दिन पर ट्रेलर Hrithik Roshan’s fighter release date 2023 - November 27, 2023