KALAASTAR हिट होने के बाद भी देसी कलाकार से क्यों नहीं बन पाया अच्छा ?

Photo of author

By newsidia24.com




कालास्टार बनाम देसी कलाकार कौन सा अच्छा है,KALAASTAR vs desi Kalakaar which is better

हनी सिंह का KALAASTAR सांग रिलीज़ हो गया है अभी तक इस गाने की  बात करे तो यूट्यूब पर 43M views मिले है और इसके साथ ही 3.5 मिलियन लाइक भी मिल चुके है इससे पता लगता है के इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है हनी सिंह के चाहने वालो से यहाँ पर हम एक बात आप लोगो को बताना चाहेंगे के KALAASTAR सांग जो की है देसी कलाकार का पार्ट २ देसी कलाकार सांग आया था  नौ साल  पहले यानि की नौ साल के लम्बे अंतराल के बाद इस गाने  का पार्ट २ रिलीज़ किया गया है ये विडिओ देसी कलाकार के बाद वाली स्टोरी पर आधारित है मतलब नौ साल के बाद क्या होता है वो दर्शाया गया है |

देसी  कलाकार को यूट्यूब पर अब तक 184M views  नौ सालो में मिल चुके है और साथ ही बात करे लाइक की तो वो ३.5 मिलियन है | 

KALAASTAR vs desi Kalakaar which is better

________KALAASTAR vs desi Kalakaar which is better

देसी कलाकार का सीक्वेल है KALAASTAR 

KALAASTAR को देसी कलाकार का सीक्वेल के रूप में दिखाने से KALAASTAR  सांग को बहुत फायदा मिला है जब भी किसी पुरानी फिल्म हो या पुराना गाना हो उसका सीक्वेल बनाया जाता है तो सबसे पहले दो चीज़े आती है पहली होती है धमाकेदार ओपनिंग वो इसलिए के पहले पार्ट से लोग इमोशनली जुड़ चुके होते है जैसा की हमने अभी रिसेंटली ग़दर २ में देखा था ग़दर १ उस टाइम के हिसाब से बहुत अच्छी फिल्म बनी थी पर ग़दर २ इस समय के अनुसार नहीं थी फिर भी एक बहुत बड़ी बोलोकबस्टर सिद्ध हुई इससे समझ ये आता है के लोग फ़ास्ट पार्ट से प्रभावित होकर दूसरे पार्ट से जुड़ जाते है लोगो के दिलो में ये उत्सुकता होती है के क्या नया देखने को मिल सकता है | 

और जो दूसरी होती है वो होती है  तुलना करना लोग ये जानना चाहते है के पहली वाली से ये दूसरा पार्ट कितना ज़ादा अच्छा होने वाला है और जहा पर बात आती है कपेरिज़न की तो वह पर जीत इतनी आसानी से नहीं मिलती है कलाकार सांग इस साल का सबसे अच्छा गाना है हनी सिंह ने इस साल बहुत से गाने निकाले है अगर उन सब से तुलना की जाए तो ये गाना उनका बेस्ट है | 

कौन सा सांग बेस्ट है KALAASTAR या देसी कलाकार 

KALAASTAR vs desi Kalakaar which is better

________KALAASTAR vs desi Kalakaar which is better

सबसे पहले हम बात करते है लोकेशन की तो लोकेशन के मामले में KALAASTAR सांग थोड़ा पीछे है देसी कलाकार से क्युके देसी कलाकार में शुरू होते ही हमें समुंदर के किनारे का एक बहुत ही खूबसूरत ड्रोन शार्ट दिखाई देता है |

KALAASTAR vs desi Kalakaar which is better

और कलास्टर में जेल का सीन नज़र आता है जिसमे दिखाया जाता है जेल से हनि सिंह रिहा हो रहे है उसके बाद जेल के अंदर के सीन जेल के बाहर के सीन रेस्टोरेंट के सीन चलते रहते है अगर हम तुलना करे देसी कलाकार से इसकी तो देसी कलाकार में बहुत ही खूबसूरत शार्ट लिए  गए थे जो की KALAASTAR में मिस है देसी कलाकार गाने के एक्शन सीन लाइक हॉलीवुड मूवी और बात करे अगर KALAASTAR की तो ये एक डार्क थीम पेश कर रही है अँधेरे में गाड़ियों का चलना और उन गाड़ियों की स्पीड भी एडिटिंग से फ़ास्ट दिखाना थोड़ा हमें निराश करता है आप खुद देख सकते है दोनों गानों को और तुलना कर सकते है के कितना अलग है दोनों गाने की शूटिंग लोकेशन और थीम्स | 

देसी कलाकार और KALAASTAR की रिलिक्स तुलना 

KALAASTAR गाना आप कितनी बार भी सुने पर आप को सिर्फ और सिर्फ “लेजा मुझे सात समुद्रो पार”ही याद रहता है और वही पर देसी कलाकार के बहुत से पार्ट आप को अभी तक याद होंगे जैसे के “तू मेरी हीर मैंने दिल से माना तुझे हर बीरवार पीर बाबा से भी माँगा तुझे “देसी कलाकार का रॉक का जो हिस्सा लिखा गया था वो बहुत आसानी से हमें याद हो गया था | 

स्टोरी समीक्षा 

 

बात करते है अगर स्टोरी की तो देसी कलाकार में विलेन के रूप में हमें दिखाई दे रहे थे गुलशन ग्रोवर और शुरवात में ही हमें ये लग जाता है के ये विलेन बहुत 

खड़ूस होने वाला है हालांकि ज्यादा टाइम नहीं दिया गया था गुलशन ग्रोवर को गाने में पर फिर भी वो हमारे दिमाग में विलेन के रूप में बैठ गए थे और साथ साथ इस गाने में ये शुरू में ही दर्शा दिया गया था के गुलशन ग्रोवर बहुत पैसे वाले है और वो एक बहुत बड़े बिज़नस मैंन भी है और साथ साथ उनके कॉन्टेक्ट nypd न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट से भी है | इसकी लिए इतनी सारि पुलिस होनी सिंह को पकड़ने के लिए लगा दी जाती है | 

बात करे अगर KALAASTAR की तो इसमें सोनाक्षी सिंह का हस्बैंड को विलेन के रूप में सही से नहीं दिखाया गया जब हमें ये बताया ही नहीं गया के ये कितना बड़ा विलेन है तब हम खुद को किस तरह से कनेक्ट कर पायगे | 

हनी सिंह आते है और तुरंत सोनाक्षी उनके साथ भागने को तैयार हो जाती है| अगर वो हानि सिंह से इतना ही प्यार करती थी तो शादी क्यों करि थी इसका कुछ भी नहीं दिखाया के सोनाक्षी सिंह के पिता ने जबरदस्ती शादी करवा दी थी क्या आखिर वो क्यों खुश नहीं थी अपने पति से जो तुरंत भागने के लिए तैयार हो गयी हनी सिंह के साथ | 

सारांश 

 

तो दोनों गाने देखने के बाद सारांश यही निकलता है के 2023 का सबसे अच्छा गाना हानि सिंह का कलास्टर  ही है हानि सिंह कल भी एक स्टार थे और आज भी है उन्होंने अभी कुछ सालो पीछे बहुत मुसीबते झेली अपनी हेल्थ को लेकर  कई सालो के के बाद वो वापस आये म्यूज़िक इंडस्ट्री में हम आशा यही करते है के ऐसे ही अच्छे अच्छे गानो से हमारा मनोरजन करते रहे | 

newsidia24.com
    Telegram channel     

1 thought on “KALAASTAR हिट होने के बाद भी देसी कलाकार से क्यों नहीं बन पाया अच्छा ?”

Leave a Comment