International Emmy Awards 2023:International Emmy Awards 2023 को प्राप्त कर के वीर दास ने रचा इतिहास
वीर दास ने बेस्ट यूंनिक कॉमेडी की ट्रॉफी पर जीत हासिल कर ली है ये अवार्ड नेटफलिक्स पर प्रसारित होने वाले एक प्रोग्राम VIRDAS LANDING के लिए दिया गया है। इसी के साथ-साथ डेरी गर्ल्स सीज़न 3 को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया । दोनों ही प्रोग्राम एक दूसरे को टक्कर दे रहे थे मुक़ाबला बराबरी का होने के कारण दोनों ने ही इस अवार्ड पर जीत दर्ज कर ली।
एक टाइम था जब VIRDAS पर उनकी कॉमेडी की वजह से टेरिरिस्ट का धब्बा लगा दिया गया था आज वो दिन है के VIRDAS ने अपनी उसी कॉमेडी की बदौलत International Emmy Awards 2023 को जीत कर अपना नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज करा लिया है।
International Emmy Awards 2023 जीतने के बाद VIRDAS ने एक एक विडिओ साझा करते हुए कहा के मुझे यकींन नहीं हो रहा है के मैंने ये International Emmy Awards 2023 में जीत हासिल कर ली ये मेरे लिए एक सपने की तरह ही है। ये अवार्ड सिर्फ मैंने नहीं जीता है बल्कि पुरे भारत के कॉमेडियन इस अवार्ड के हक़दार है। VIRDAS ने आगे कहा के जिस रात मुझे आतंकवादी कहा गया उसी रात को मै International Emmy Awards 2023 में नॉमिनेट होगया।
International Emmy Awards 2023 पाने वाला वीरदास का शो नेटफॉलिक्स पर
वीरदास ने अपना nternational Emmy Awards 2023 भारत को समर्पित किया
VIRDAS ने अपना अवार्ड भारत को समर्पित कर दिया और उन्होंने इसके बारे में एक पोस्ट में लिखा है के ये अवार्ड भारत का है भारत में रहने वाले सभी कॉमेडियन का है। VIRDAS को सलेब्रिटीओ के द्वारा मुबारक बाद भी दी जा रही है और उनके इस अवार्ड से पूरा बॉलीवुड खुश है। खास कर के कॉमेडियन जो बहुत मेहनत करते है दूसरे के चेहरे पर ख़ुशी लाने के लिए।
कौन कौन से एक्टर ने दी VIRDAS को बधाई
ऋचा चड्ढा आयुष्मान खुर्राना मलायका अरोड़ा ज़ोया अख्तर आदि बॉलीवुड के सेलब्स ने ने वीरदास को बहुत बहुत बधाई दी और कहा आप इस के हक़दार थे आपकी कॉमेडी हम सब के चहरे पर ख़ुशी लाती है। हम ऐसी आशा करते है के ऐसे ही आप काम करते रहे है और हम सब को खूब हसाते रहे।
REED MORE ARTICAL