india vs pakistan वो भारतीय फिल्म जिसको पाकिस्तानियो ने हिट करवा दी

Photo of author

By newsidia24.com




india vs pakistan that Indian film which was made a hit by Pakistanis

india vs pakistan that Indian film which was made a hit by Pakistanis

india vs pakistan that Indian film which was made a hit by Pakistanis

इंडियन बॉलीवुड की मूवी यूँ तो सारी दुनिया में देखि जाती है पर अगर हम गौर करे तो हमारे पडोसी मुल्क यानि की चीन बांग्लादेश और पाकिस्तान में बॉलीवुड की मूवी का क्रेज़ अलग ही देखने को मिलता है  और खासकर अगर हम पाकिस्तान पर नज़र डालते है तो वहा के लोग तो हिंदी मूवी को जीते है पाकिस्तानी शादी हो पार्टी हो या डांसिंग प्रोग्राम हो हर जगह आपको भारत के गीत बजते दिख जायगे और क्या बच्चे क्या बूढ़े सब इंडियन फिल्मो के फैन है पाकिस्तानी बहुत से कलाकारों ने बॉलीवुड में भी काम किया है और शोहरत भी हासिल की | 

भारत की फिल्मे पाकिस्तान में बहुत देखि जाती है पर आपको पता है के अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन सी होगी पाकिस्तान में, आपको शायद ऐसा लगता होगा के पाकिस्तान में खान की फिल्मे ही पसंद की जाती होगी पर यहाँ पर आप गलत है आमिर सलमान शाहरुख खान की फिल्मो से भी जायदा पाकिस्तान में संजू फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड बना दिए थे आपको बताते चले के उस फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर कर रहे थे  बहुत कम बजट मात्र १०० करोड़ रूपये में तैयार की गयी संजू फिल्म ने पाकिस्तान से ही ३८ करोड़ की कमाई कर ली थी|

india vs pakistan that Indian film which was made a hit by Pakistanis

india vs pakistan that Indian film which was made a hit by Pakistanis

क्या वजह थी की संजू पाकिस्तान में इतनी चली थी इसके पीछे की वजह हम आपको बताते है दरसल पाकिस्तान में संजय दड्ड के पिता सुनील दत्त और माता नरगिस को पाकिस्तान में बहुत फैन फ्लोइंग है इनकी फिल्मे देख  देख कर ही पाकस्तानी बड़े हुए है और इसके साथ ही संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का पुराना घर पाकिस्तान में ही है सुनील दत्त का जन्म ६ जून १९२९ में  नक्का खुर्द, झेलम जिला, पंजाब प्रांत में हुआ था इस गांव के लोग आज भी सुनील दत्त और संजय दत्त को याद करते है |

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा ज्यादा देखि जाने वाली भारतीय फिल्मे 

१०-थंगस ऑफ़ हिंदुस्तान २०१८ में आयी थी और इसके मुख्य कलाकार थे आमिर खान अमिताभ बच्चन कैटरिना कैफ और फातिमा सना शेख इस फिल्म ने पाकिस्तान में लगभग एक अनुमान के मुताबिक १६ करोड़ रुपये की कमाई करि थी | 

९- किक मूवी जो की २०१४ में रिलीज़ की गयी थी और इसमें सलमान खान जैकलीन रणदीप हुड्डा और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी थे जिसने पाकिस्तान में १७ करोड़ की कमाई करि थी | 

८- दिलवाले मूवी साल २०१५ में आयी थी जिसे रोहित शेट्टी ने बनाया था इसके कलाकार शाहरुख खान काजोल वरुण धवन कीर्ति सेनन थी इस मूवी ने पाकिस्तान में धमाल मचाया था इस फिल्म ने वह पर २० करोड़ तक की कमाई कर ली थी | 

७-पदमावत मूवी आयी थी साल २०१८ में इस फिल्म में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोड़ और शहीद कपूर लीड रोल में आये थे और इसको संजय लीला भंसाली जी ने बनाया था  इस फिल्म ने पाकिस्तान में २२ करोड़ ५० लाख की कमाई करि थी | 

६ – बजरंगी भाई जान साल २०१५ में आयी थी इस फिल्म में सलमान खान करीना कपूर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नज़र आये थे और इसको बनाने वाले कबीर खान थे और इसने पाकिस्तान में लगभग २३ करोड़ २० लाख रूपये कमाए थे | 

५- पी के  मूवी २०१४ में आयी थी और इसमें थे आमिर खान करीना कपूर और इस फिल्म ने पाकिस्तान में २४ करोड़ की कमाई करि थी | 

४ – धूम ३ मूवी साल २०१३ में आयी थी और इसमें आमिर खान कैटरिना कैफ अभिषेक बच्चन उदय चोपड़ा  ने काम किया था इस फिल्म ने पाकिस्तान में २५ करोड़ रूपये की कमाई करि थी | 

३ -सिम्भा ये फिल्म २०१८ में आयी थी इस फिल्म में रणवीर और सारा अली खान थे अक्षय कुमार और अजय देवगन ने भी छोटे से किरदार में नज़र आये थे फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने बनाया था इस फिल्म ने पाकिस्तान में २५ करोड़ की पारी की थी | 

२- सुल्तान मूवी २०१६ में आयी थी जिसमे सलमान खान और अनुष्का शर्मा मुख्य कलाकार में थे इस मूवी ने पाकिस्तान में ३३ करोड़ की कमाई की थी | 

१- नंबर एक  पर आने वाली फिल्म का नाम है संजू जो की २०१८ में संजय दत्त की बायो ग्राफ़ी पर बनायीं गयी थी इस फिल्म में रणबीर कपूर थे जिन्होंने संजय दत्त का रोल प्ले  किया था और इस फिल्म ने ३८ करोड़ की कमाई की थी |

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment