IFFI 2023: Madhuri Dixit:आखिर क्यों इमोशंस को नहीं रोक पाई माधुरी दीक्षित और रोने लगी

Photo of author

By newsidia24.com




IFFI 2023 Madhuri Dixit

IFFI 2023 Madhuri Dixit

IFFI 2023 Madhuri Dixit –भारतीय सिनेमा को अमूल्य योगदान के लिए विशेष सम्मान मिलने पर अपने इमोशंस को नहीं रोक पाई माधुरी दीक्षित
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI 2023) कल 20 नवंबर 2023 से शुरू हो चुका है जिसमें पूरी दुनिया से लोग हिस्सा लेने के लिए आ चुके हैं।

इस बार किस हस्ती को कौन से अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है या जाने के लिए लोगों में एक तरह की उत्सुकता बनी हुई है। खैर ये सिलसिला तो बहुत लंबा चलने वाला है एक लंबी लिस्ट तैयार होगी सम्मानित लोगों की। इन तमाम हस्तियों में भारतीय सिनेमा जगत की एक खूबसूरत अदाकारा जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और अच्छे किरदारों से भारतीय सिनेमा को बहुत योगदान किया है ये खूबसूरत अदाकारा इस साल के IFFI अवार्ड समारोह का भी विशेष हिस्सा बनी हुई है या हम इस प्रकार भी कर सकते हैं कि IFFI अवार्ड मे अपनी परफॉर्मेंस देने के बाद इस समारोह को भी और ज्यादा दिलचस्प बनाया है।


फिल्म जगत में अपनी अदाओं और नृत्य कला के लिए जानी जाने वाली मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जिन्हें गोवा में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया समारोह में एक विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया इसके बाद माधुरी दीक्षित अपने इमोशंस को नहीं रोक पाई और काफी भावुक हो गई।इस तरह के अवार्ड्स को आगे और अच्छा काम करने के लिए प्रत्साहित करने वाला बताया और ये भी कहा की ज़ब तक ईश्वर इस लायक रखेगा सिनेमा जगत को अच्छे कामों से अपना योगदान देते रहेंगे।

इस फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने भारतीय फ़िल्म जगत में अपने 38 साल पूरे करने पर एक इमोशंस से भरा हुआ भाषण भी दिया। इस इमोशनल स्पीच में उन्होंने इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टरों के साथ अपने काम के एक्सपीरियंस को लोगों के साथ शेयर किया सिनेमा जगत में बड़ी कामयाबी के लिए अपनी एंट्री सही समय पर होने कों जिम्मेदार बताया और इसके लिए भगवान का धन्यवाद किया और यह पूरा भाषण उन्होंने कोंकणी भाषा में तैयार किया था।

54 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में माधुरी दीक्षित कों सिनेमा जगत के 40 साल का गोल्डन एरा देने के लिए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने खूब सराहा। इन 40 सालों में कभी निशा बनकर तो कभी चंद्रमुखी, कभी राजसी बेगम पारा तो कभी रज्जो बनकर उन्होंने अपनी प्रतिभा हम सबके सामने पेश की है।जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा माधुरी हम सबके बीच अपनी एक अमिट पहचान बना चुकी हैं या ये कहना गलत नहीं होगा की मधुरी फिल्म जगत में हमेशा के लिए अमर हों गई है।


इस फिल्म फेस्टिवल में शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित ने अपने हिट गानों पर सुपरहिट परफॉर्मेंस दिया और इन दोनों कलाकारों की परफॉर्मेंस ने इस समारोह में चार-चाँद लगा दिए। फिल्म फेस्टिवल मे सम्मानित होने के बाद माधुरी दीक्षित ने अपने एक्सपीरियंस को मीडिया के सामने शेयर किया और इस तरह के सम्मान को आगे और अच्छा काम करने के लिए प्रेरणादायक बताया और फिल्म जगत को इसी प्रकार के अच्छे काम से योगदान देते रहने की बात कही।

फिल्मी दुनिया में बड़ी सक्सेस के बाद माधुरी दीक्षित के लिए एक वह दौर भी आया था जब उन्हें ऐसे एक्टर्स के साथ काम करने के लिए कहा जाता था जो बॉलीवुड में काफी समय से थे लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहे थे यह जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नई-नई एंट्री ली थी और यही कारण था अनिल कपूर के भाई संजय कपूर के साथ राजा मूवी में माधुरी दीक्षित का काम करना। तो यह भी कहना गलत नहीं होगा कि माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में कई सितारों को कामयाबी दिलाने वाली एक्ट्रेस है।

REED MORE ARTICAL

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment