रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड का वायरल वीडियो

Photo of author

By Anam Hashmi




hrithik roshan girlfriend VIRAL VEDIO:रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद हुए ट्रोल उनके अजीब ओ गरीब डांस से।

जहां सेलेब्रिटीज को तारीफ मिलती है और काफ़ी संख्या में इनके प्रशंसक होते हैं वहीं इन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है।सेलेब्रिटीज़ का ट्रोल होना अब आम बात हो गई है हर एक नए दिन पर कोई ना कोई सेलेब्रिटी किसी ना किसी वजह से ट्रोल होते रहते हैं कुछ इस ट्रोलिंग को गंभीर लेते हैं तो कुछ नज़रअंदाज़ कर देते हैं।इसी के चलते हाल ही में हुआ लैक्मे फैशन वीक के रैंप वॉक पर सबा आजाद के डांस को ट्रोल किया गया।

hrithik roshan girlfriend VIRAL VEDIO
hrithik roshan girlfriend VIRAL VEDIO

सबा आज़ाद हैं बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड।

सबा आज़ाद आज कल बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन के साथ चर्चा में हैं सबा आज़ाद रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड हैं आए दिन इन दोनों को साथ में देखा जा रहा है और मीडिया वाले वीडियो डालते रहते हैं।इसी के साथ अब सबा आजाद का नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ये रैंप वॉक करते हुए डांस करने लगी और वो डांस इतना अजीब था कि सभी ने उनको जमकर ट्रोल किया।सबा आज़ाद एक अभिनेत्री , थिएटर निर्देशक और संगीतकार हैं,जबसे ये रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड बनी है तब से ये काफी सुरखियों में है।

सबा को मिले उनके डांस पर मज़ाकिया कमेंट्स 

लैक्मे फैशन वीक से तो ये काफी चर्चा में है।सबा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें लोग अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं,जिसमें कुछ यूज़र बोल रहे है कि ‘लगता है इनको मिर्गी आई है’ और कुछ कह रहे हैं की ‘दारू पी के नाच रही हो क्या’,’यह अजीब लग रहा है ‘और भी कई लोग अलग अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं और इनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।पर इसी के साथ लोग इनका डांस देख के शॉक्ड है पर सबा डांस करते हुए काफी मगन है और अपने डांस को काफी एन्जॉय करती नजर आ रही है।

hrithik roshan girlfriend VIRAL VEDIO

आइये जानते है थोड़ा और सबा आज़ाद के बारे में 

सबा आज़ाद ने बहुत  कम उम्र में बहुत ज़ादा उपलब्धि प्राप्त कर ली है सबा आज़ाद एक्ट्रेस के साथ-साथ मियुज़ीशियन और थियेटर डायरेक्टर भी है उन्होंने बहुत से ड्रामा को डायरेक्ट किया और एक्ट भी किया है सबा बहुत अधिक प्रतिभाशाली औरत है सबा आज़ाद का नाम सबा सिंह गिरेवाल है सबा का जन्म १ दिस्मबर 1990 में दिल्ली में हुआ था अभी सबा की उम्र ३२ साल है |

hrithik roshan girlfriend VIRAL VEDIO
SAFDAR HASHMI

आपको पता है सबा आज़ाद सफ़दर हाशिमी की भतीजी है सफ़दर हाश्मी भी बहुत पॉपुलर हुआ करते थे थियेटर में वो थियेटर से दबे कुचले लोगो की आवाज़ बनते थे सफ़दर हाशिमी का दो जनवरी १९८९ में सिर्फ ३५ साल की उम्र में एक नाटक करते वक़्त कुछ लोगो के द्वारा मार दिया गया था सबा भी अपने चाचा की तरह ही प्रतिभा से भरी हुई है सबा को डांसिंग का बहुत ज़ादा शौक है सबा के फादर का नाम PM सिंह ग्रेवाल है सबा का एक भाई भी है सबा ने गुरुर जैसी शार्ट फिल्म में भी काम किया है दिल कबड्डी में सबा ने राहुल बोस के साथ में अभिनय किया था|

जिसके लिए उनको बहुत सराहना मिली थी सबा को लोगो ने जाना था मुझसे फ्रंडशिप करोगे मूवी से जो की २०११ में आयी थी इसमें साकिब सलीम ने हीरो की भूमिका निभाई थी सबा आज़ाद ने बहुत स्ट्रगल किया है इस मुकाम तक खुद को लाने के लिए सबा आज़ाद की खुद की एक थिएटर कंपनी भी है जिसका नाम द  स्किन्स है सबा आज़ाद ने नौटंकी साला और शानदार के लिए गाने भी गए  है सबा आज़ाद दिल्ही में ही अपने परिवार के साथ रहती है | 

सबा आज़ाद के पास एक मर्जडीज बेंज GLA है जिसकी कीमत होती है लगभग ४५ लाख

hrithik roshan girlfriend VIRAL VEDIO
hrithik roshan girlfriend VIRAL VEDIO

इसके साथ ही इनके पास टोयटा फार्चूनर भी है जिसकी कीमत ३१ लाख बताई जाती है

hrithik roshan girlfriend VIRAL VEDIO
hrithik roshan girlfriend VIRAL VEDIO

सबा आज़ाद एक से दो करोड़ रूपये लेती है एक फिल्म में काम करने के लिए इसके साथ ही वो म्यूज़िक विडिओ में भी काम करती है सबा आज़ाद की नेट वर्थ लगभग १२ करोड़ रूपये बताई जाती है | 

Anam Hashmi
Latest posts by Anam Hashmi (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment