How to download Covid vaccination certificate from Aadhar card
____________How to download Covid vaccination certificate from Aadhar card
कोविड के दौर में लगभाग सभी ने टीकाकरण करा लिया था, इस बार सरकार द्वारा सभी को कोविड टीकाकरण कराया गया था। उसके बाद भी कोविड 19 की लहर आ चुकी है, इसलिए अब सरकार इस बात को लेकर बहुत सतर्क है, आज के समय में अपना कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र साथ ले जाना बहुत जरूरी है। आपको कहीं भी जाना होगा कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र माँगा जाता है उसके अलावा भी आधिकारिक तौर पर कामो में टीकाकरण प्रमाणपत्र माँगा जाता है ऐसे मे सभी को अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहिए।
आपके टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया आपके आधार कार्ड से जुड़ती है इसलिए आप आधार कार्ड की मदद से अपना कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र निकाल सकते हैं।आप आधार कार्ड की मदद से भी कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।इसके लिए आपका एक ऐप जरूरी होगा जिसका नाम डिजिलॉकर ऐप है जो आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा अब कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए आपको डिजिलॉकर ऐप का उपयोग करना होगा। पर इसके लिए सबसे पहले आपका डिजिलॉकर ऐप पर अकाउंट होना जरूरी है।
डिजिलॉकर ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं।
कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र के लिए अपने डिजिलॉकर ऐप में आपका अकाउंट होना जरूरी है अगर आपके डिजिलॉकर ऐप पर पहले से अकाउंट है तो आपको सिर्फ साइन इन करना होगा पर एजीआर आपका डिजिलॉकर ऐप पर अकाउंट नहीं है तो आपको पहला अकाउंट बनाना होगा जो कि बहुत आसान है।
डिजिलॉकर ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करें।
Step 1- सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें।
Step 2-डिजिलॉकर को ओपन करने के बाद आपको साइन इन करना होगा, या फिर नया अकाउंट भी बना सकते हैं।अगर डिजिलॉकर पर आपका अकाउंट नहीं है तो अकाउंट बनाने पर क्लिक करें।
Step 3-अब सबसे पहले अपना नाम भरें।जो भी आपके आधार कार्ड पर नाम है वही लिखना है
Step 4-अब उसके ठीक नीचे वाले कॉलम में एंटर करना है और जो जन्म तिथि आपके आधार कार्ड में है वह भरें
Step 5-अब अगले कॉलम में मेल ओर फीमेल भरें।
Step 6-अगले कॉलम में अपना वर्किंग फोन नंबर फिल करे।
Step 7-अब नेक्स्ट कॉलम में 6 डिजिट का सिक्योरिटी कोड भरें वो कोड आपको याद रखना है ताकि जब भी आप डिजिलॉकर साइन इन करें तो कोड डाल सकें |
____________How to download Covid vaccination certificate from Aadhar card
Step 8-अगले कॉलम में अपनी ईमेल आईडी भरें। step 9-और फिर अगले कॉलम में अपना आधार नंबर डाले
अब आगे की ओर सबमिट का विकल्प आ रहा होगा सबमिट कर दे जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको फिल करना होगा।अब आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
अब आप अगला कुछ कदम फॉलो करके अपना कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Step no 1- अब डिजीलॉकर को ओपन करें और उसमें एक सर्च का ऑप्शन दिख रहा होगा आप वहां पर जाएं।और सर्च करे ministry of health and family welfare.और सर्च करते ही एक एंटरफेस आएगा जिसके ऊपर लिखा होगा central government
और उसी में ministry of health and family welfare भी लिखा होगा
Step no 2- अब इस पर क्लिक करें और फिर एक और पेज ओपन होगा जहां आपको covid vaccination certificate का विकल्प मिलेगा।इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Step no 3- अब एक और पेज ओपन होगा जिस पर ऊपर लिखा होगा get covid vaccination certificate by providing following details
उसके ठीक नीचे स्वचालित आपका नाम, जन्मतिथि और लिंग भरा होगा जो भी आपके आधार कार्ड में होगा उसके नीचे आपको एक कॉलम मिलेगा जिस पर लिखा होगा beneficiary ID ये बहुत ज़रूरी है,
जब अपने टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाएंगे तो टीका केंद्र से आपको 1 प्रिंटिड प्रमाणपत्र मिला होगा, लाभार्थी आईडी आपको वहीं मिल जाएगी या फिर आपके फोन पर उस समय पर संदेश आएगा आप अपने इनबॉक्स में भी चेक कर सकते हैं।
Step 4 अब आप अपनी beneficiary ID भरें।और नीचे एक विकल्प होगा get document आपको उसपर क्लिक करना है।क्लिक करते ही आपका टीकाकरण प्रमाणपत्र सफलतापूर्वक आपके डिजिलॉकर ऐप में सेव हो जाएगा वहां से आप अपने प्रमाणपत्र को पीडीएफ फाइल के रूप में व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
इन स्टेप को फॉलो करके आप सिर्फ अपने आधार कार्ड से कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।