दशहरा के शुभ अवसर पर बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया कुछ इस तरह से दशहरा।

Photo of author

By Anam Hashmi




कैसे मनाया बॉलीवुड ने दशहरा :How Bollywood celebrated Dussehra

देश भर में दशहरे का त्योहार बहुत उत्साह से मनाया जा रहा है,अमीर गरीब हर कोई अपने-अपने तरीके से दशहरा मना रहा है वहीं सेलेब्रिटी की बात है तो बॉलीवुड के सेलेब्रिटी भी दशहरा मना रहे हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को दशहरा की शुभकमनाएं देते नजर आ रहे हैं।

दशहरा इस साल भी बहुत सारी सुख समृद्धि लेकर आया है सभी घरों में रौनक है, काफ़ी समय से सब दशहरे की तैयारी में लगे थे आज  बुरायी पर सच्चाई की जीत हुई है दशहरे को भारत के हर कोने में बड़ी ही धूम से मनाया गया है।साथ ही हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी दशहरे की शुभकमनाएं देते दिखे और रावण दहन करते दिखे।

How Bollywood celebrated Dussehra

शिल्पा शेट्टी दिखीं राज कुंद्रा और बच्चों के साथ दशहरा मनाते हुए।

शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वे अपने परिवार के साथ रावण को जला रहे हैं, शिल्पा शेट्टी के साथ उनके पति राज कुंद्रा और उनके बच्चे हैं घर के गार्डन एरिया में छोटा सा रावण बना हुआ है  शिल्पा अपने परिवार के साथ रावण दहन कर रही हैं।शिल्पा ने सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा “नमस्कार जय माता दी मेरी तरफ से आप सभी को आपके पूरे परिवार को दशहरे की ढेर सारी शुभकामनाये मां दुर्गा आप सभी की मनोकामनाएं पूरी करें और आप पर अपनी कृपा बनाएं रखें बस मेरी यही दुआ है हैप्पी दशहरा”

कंगना ने दिल्ली में किया रावण दहन।

दिल्ली में आयोजित लव कुश राम लीला में कंगना राणावत को रावण का दहन करने के लिए न्योता भेजा गया था और एक वायरल वीडियो में कंगना राणावत तीर चलती नजर आ रही है हालंकी 3 बार तीर चलाने पर उनका तीर बार-बार गिर गया था जिसे वो ट्रोलर्स का निशाना भी बनी है, कंगना ने दिल्ली में रावण दहन कर के दशहरा मनाया।कंगना ने कहा “भारत के सबसे बड़े हीरो श्री राम चंद्र ही हैं श्री राम हैं तो हम हैं,उनसे पहले ना कोई था और ना उनके बाद कोई होगा जय श्री राम भारत माता की जय”।कंगना इस दौरन साड़ी में है उनके हेयरस्टाइल में बालो का जुड़ा बधा हुआ है और वे काफी सुंदर लग रही हैं।

सोहा अली खान और शमिता शेट्टी मना रही दशहरा।

एक वीडियो में सोहा अली खान अपनी बेटी के साथ रावण पर तीर चलती दिख रही है सोहा अली खान ने पिंक ड्रेस पहनी है और उनकी बेटी भी सोहा के साथ ट्यूनिंग करते हुए पिंक ड्रेस में है।,वहीं सहमिता शेट्टी की एक वीडियो आई है जिसमें वह पूजा कर रही है और आसमानी नीले रंग की साड़ी पहनी हुई है।

कैटरीना कैफ के साथ कई स्टार्स ने पोस्ट की है दशहरा की शुभकमनाएं।

कैटरीना कैफ ने भी इंस्टा पर लाल साड़ी में अपनी फोटो पोस्ट करते हुए दशहरा की शुभकमनाये दी है साथ ही आलिया भट ने भी इंस्टा पर पोस्ट किया है,आलिया भट्ट ने इंस्टा पर एक स्टोरी में भगवान राम की फोटो पोस्ट करते हुए सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।और अक्षय कुमार भी अपने फैन्स को दशहरे की बधाई दे रहे हैं,अक्षय कुमार ने लिखा है “आपको और आपके परिवार को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं ये त्यौहार सभी के लिए ख़ुशियाँ लाये हैप्पी दशहरा “।

 

दुर्गा पूजा में एक्ट्रेस साड़ी में लगी बेहद खूबसूरत।

अभी कुछ दिन पहले दुर्गा पूजा का एक बहुत बड़ा आयोजन हुआ था जिसमें बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस दिखीं जिसमें रानी मुखर्जी, काजोल, जया बच्चन, कियारा आडवाणी, मोनी रॉय, जैसी और भी एक्ट्रेस शामिल थीं।

अभिनेत्री ने दुर्गा पूजा की और उसके बाद रंग भी खेला एक वीडियो में कियारा और रानी मुखर्जी एक साथ भोग खाते हुए भी दिखी थी।

Anam Hashmi
Latest posts by Anam Hashmi (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment